“हाँ ये मोहब्बत है” – 1
Haan Ye Mohabbat Hai – 1
इंदौर , व्यास हॉउस
सुबह के 6 बज रहे है। दादू बगीचे में बैठकर अपना अख़बार पढ़ रहे है। दादी माँ अपने कमरे में है सुबह से आज तबियत जरा नरम है उनकी। विजय जी उठ चुके है और अपने कमरे में बैठे जरुरी मेल्स चेक कर रहे है। राधा उनके लिए सुबह की चाय बनाने किचन में है। अर्जुन , नीता , निधि और चीकू अपने कमरों में है शायद उठे नहीं अभी तक। रघु बाहर सफाई में लगा हुआ है। गहरे हरे रंग का सूट पहने , सर पर लाल रंग का दुपट्टा ओढ़े , हाथो की मेहँदी से पता चल रहा था की शादी को अभी ज्यादा दिन नहीं हुए है , सीधी मांग में भरा सिंदूर , ललाट पर लगी छोटी लाल बिंदी , हाथो में लाल चूड़ा और गले में मंगलसूत्र इन सब ने मिलकर मीरा को और खूबसूरत बना दिया था। हाथ जोड़े आँखे मूंदे वह सुबह की पूजा कर रही थी , हल्की लाल रंग से पुते उसके होंठो ने किसी मंत्र का जाप करना शुरू किया –
“या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता । नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।”
मीरा ने धीरे से अपनी आँखे खोली सामने पड़ी पूजा की थाली उठायी , सुबह की आरती के बाद वह सीधा रसोईघर की और चली आयी राधा को किचन में काम करते देखकर मीरा ने उन्हें रोकते हुए कहा,”माँ ये आप क्या कर रही है ? हमे कहा होता ना हम बना देते पापा के लिए चाय”
“कोई बात नहीं मीरा तुम पूजा कर रही थी , इसलिए मैने सोचा मैं ही बना लेती हूँ। और तुम यहाँ किचन में क्या कर रही हो ? अभी एक महीना ही तो हुआ है तुम्हारी शादी को अभी से घर के काम सम्हालने शुरू कर दिए”,राधा ने कप में चाय छानते हुए कहा
“क्या माँ ये घर हमारे लिए अनजान थोड़ी है ? और वैसे भी हमे आप सबके लिए काम करना अच्छा लगता है। आप हटिये हम करते है”,मीरा ने कहा और चाय के लिए पतीला गैस पर चढ़ा दिया। राधा विजय जी की चाय लेकर वहा से चली गयी मीरा ने चाय बनाई दो कप लेकर वह बगीचे में आयी साथ में दादू की सुबह की दवा भी उसके पास थी , उसने दादू के सामने चाय का कप रखा और उनके पैर छूकर कहा,”गुड़ मॉर्निंग दादू”
“अरे गुड़ मॉर्निंग बेटा”,दादू ने अख़बार साइड में रखकर कहा
“ये लीजिये आपकी खाली पेट की दवा और साथ में ये फीकी चाय”,मीरा ने दादू के हाथ में दवा रखते हुए कहा
“क्या मीरा आज फिर फीकी चाय ?”,दादू ने थोड़ा नाराज होकर कहा तो मीरा ने उन्हें प्यार भरी डांट लगाते हुए कहा,”दादू भूल गए आप अभी पिछले टेस्ट में ही आपको शुगर कितना ज्यादा आया था , डॉक्टर ने साफ मना किया है आपको मीठा देने से और आज से आपको ये फीकी चाय ही मिलेगी”
“ह्म्म्मम शादी होते ही बदल गयी हो मीरा”,दादू ने चाय का कप उठाते हुए कहा तो मीरा उनको घुटनो के पास आकर बैठी और प्यार से कहा,”दादू आप इस परिवार की नींव है , आपका स्वस्थ रहना जरुरी है ना”
“हम्म्म , बात मनवाना तो कोई तुमसे सीखे”,दादू ने चाय पीते हुए कहा तो मीरा उठी और ट्रे लेकर रघु की और आकर कहा,”रघु भैया काम छोड़िये और पहले चाय पी लीजिये”
रघु ने हाथ पोछे और चाय का कप लेकर कहा,”राधे राधे दीदी , आपका ये अपनापन देखकर तो लगता है जैसे हम भी इसी घर के सदस्य है”
“अरे ! बिल्कुल आप इस घर के सदस्य है और हां भाभी कहने की आदत डाल लीजिये हमेशा क्या दीदी ही कहेंगे हमे ?”,मीरा ने मुस्कुराते हुए कहा
“भाभी तो आप बाद में बने हो मैं तो आपको हमेशा दीदी ही कहूंगा !”,रघु ने कहा तो मीरा मुस्कुरा कर वहा से चली गयी।
अंदर आकर उसने दादी माँ के लिए चाय का कप लिया और उनके कमरे की और चली आयी। अंदर आकर मीरा ने देखा सुरेखा जी अपने बिस्तर पर दिवार से पीठ लगाए बैठी थी और आँखे मूँद रखी थी। मीरा ने बेड की साइड टेबल पर चाय का कप रखा और धीरे से कहा,”दादी माँ !”
“अरे मीरा तुम कब आयी ?”,सुरेखा जी ने कहा
मीरा वही पड़ी कुर्सी पर बैठी और दादी माँ को चाय देकर कहा,”आपके लिए चाय लेकर आयी हूँ , क्या हुआ आज आप थोड़ा उदास है तबियत तो ठीक है ना आपकी ?’
“हां बस थोड़ा सा पैरो में दर्द है उसी वजह से”,सुरेखा जी ने कहा तो मीरा उठी और ड्रेसिंग से तेल लेकर उनके पैरो के पास बैठते हुए कहा,”अभी मसाज कर देंगे ना पल में दर्द दूर हो जाएगा !”
मीरा ने दादी के पैरो की मसाज कर दी उन्हें पहले से ज्यादा आराम था उन्होंने चाय पीते हुए कहा,”मीरा सच में तुम्हारे हाथो में जादू है”
मीरा मुस्कुरा दी और उठते हुए कहा,”ठीक है दादी माँ आपको कुछ चाहिए हो तो हमे आवाज लगा दीजियेगा”
“ठीक है बेटा तुम जाओ”,दादी माँ ने कहा। मीरा निकलकर किचन में आयी उसने अर्जुन और नीता के लिए चाय बनाई , चीकू और निधि के लिए दूध के ग्लास रखे और सीढ़ियों की और बढ़ गयी , सबसे पहले वह निधि के कमरे में आयी तो देखा निधि सो रही थी मीरा ने दूध का ग्लास टेबल पर रखा और खिड़की के परदे हटाते हुए कहा,”उठ जाईये महारानी जी सुबह के 7 बज चुके है , कैसी दोस्त मिली है ना हमे आलसी ?’
कहते हुए मीरा निधि के पास आयी देखा उसका फोन चालू था , मीरा ने फोन लेकर देखा हनी (निधि का होने वाला पति) का था , मीरा ने फोन कान से लगाया तो हनी के खर्राटों की आवाजे आ रही थी। मीरा ने फोन काटकर साइड में रखा और कहा,”रात रात भर बाते चलेगी तो ऐसा ही होगा,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,निधि मैडम अब उठ भी जाओ”
“सोने दो ना मीरा”,कहकर निधि ने करवट बदल ली
मीरा ने उसे अपनी और किया और कहा,”दूध रखा है तुम्हारे लिए पीकर खत्म करो और है ये मीरा मीरा क्या लगा रखा है ? भाभी है हम तुम्हारे”
निधि एकदम से उठी और मीरा की और पलटकर कहा,”उस से पहले तुम मेरी दोस्त हो , और मैं नहीं कहने वाली तुम्हे कोई भाभी वाभी”
“हम्म्म दोस्त के भाई से शादी जो की है ये सजा तो मिलनी ही थी , अच्छा नौटंकी बंद करो और दूध पी लेना”,मीरा ने ट्रे लेकर जाते हुए कहा। अर्जुन के कमरे के सामने आकर मीरा ने दरवाजा खटखटाया , दरवाजा नीता ने खोला।
नीता के गीले बालो से पता चल रहा था की वह अभी अभी नहाकर आयी थी। मीरा को सामने देखते ही नीता ने कहा,”सॉरी मीरा वो मैं नीचे आने ही वाली थी , चीकू भी उठ गया तो उसे देखने में लेट हो गया।”
“कोई बात नहीं भाभी ये लीजिये आपकी और भैया की चाय और चीकू के लिए दूध ,, आराम से नीचे आ जाईयेगा !”,मीरा ने ट्रे नीता को देकर कहा
“मैं थोड़ी देर में आती हूँ”,नीता ने कहा तो मीरा वहा से चली गयी और नीचे चली आयी। राधा रघु को कुछ बताने में बिजी थी मीरा नाश्ते की तैयारी में लग गयी उसने आलू उबलने को रखे और आता गूंथने लगी। कुछ देर बाद नीता भी चली आयी और कहा,”मीरा लाओ मैं पुरिया बना देती हूँ”
“ठीक है भाभी , आप आलू का भरता भी बना देगी ,, हमे कुछ कपडे प्रेस करने है”,मीरा ने हाथ धोते हुए कहा
“हां हां मैं बना लुंगी , तुम जाओ”,नीता ने गैस की और बढ़ते हुए कहा
मीरा बाहर आयी और विजय जी के कपड़ो को प्रेस करने लगी उनके कपडे प्रेस करके उन्हें कमरे में रखकर आयी ये करते करते सुबह के 8.30 बज चुके थे। चीकू भी आकर हॉल में दादू के साथ बैठा अपने खिलोने से खेल रहा था। निधि के बाद घर में सबसे छोटा चीकू ही था और सबका लाडला भी , विजय जी की तो वह जान था। मीरा वापस किचन में आयी और गैस पर पतीला चढ़ाने लगी तो नीता ने कहा,”देवर जी के उठने का टाइम हो गया ?”
“हम्म !”,मीरा ने कहा
“मीरा एक बात बताओ”,नीता ने कहा
“जी पूछिए”,मीरा ने पतीले में पानी डालते हुए कहा
“अक्षत का नाम लेते ही तुम इतना चुप क्यों हो जाती हो ?”,नीता ने छेड़ते हुए कहा
“ऐसा कुछ नहीं है भाभी”,मीरा ने धीरे से कहा
“अरे मजाक कर रही हूँ , तुम चाय बनाओ मैं चीकू को देखकर आती हूँ”,कहकर नीता चली गयी। मीरा अक्षत के लिए चाय बनाने लगी और सोचने लगी,”ये खामोशियाँ ही तो हमारे रिश्ते को जोड़े हुए है भाभी , अक्षत जी के कहे बिना ही हम कई बार उनके दिल की बात जान लिया करते है , अपनी भावनाओ को जाहिर करने की लिए हम दोनों को कभी शब्दों की जरूरत पड़ी ही नहीं। शायद इसलिए हम उनके नाम से चुप हो जाते है , क्योकि उनके लिए कुछ कहने से ज्यादा हमे उन्हें महसूस करना पसंद है”
मीरा सोच में डूबी थी जब चाय उफनने लगी तो वह अपने ख्यालो से बाहर आयी। उसने रेंक में रखा अक्षत का पसंदीदा कप उठाया जिस पर अक्षत की आँखों की तस्वीर थी और निचे लिखा था “My eyes are enough for you to fall in love with me” मीरा उसे पढ़कर मुस्कुरा दी , उसे वो पल याद आ गया जब पहली बार उसने इस कप को देखा था और देखकर चिढ़ी थी। कप में चाय छानकर मीरा उसे लेकर ऊपर चली आयी। धीरे से कमरे का दरवाजा खोला और अंदर आयी। अक्षत सो रहा था , उसके बाल उसके माथे पर बिखरे हुए थे और कुछ आँखों तक आ रहे थे। सोते हुए वह किसी मासूम बच्चे सा लग रहा था। मीरा ने कप रखा और खिड़की के पास आकर परदे हटा दिए , जैसे ही खिड़की खोली उस में से आती धुप अक्षत पर पड़ी ,, उसका चेहरा चमक रहा था मीरा प्यार से उसे निहारने लगी धुप की वजह से अक्षत ने तकिया उठाया और दूसरी और मुंह करके सो गया। मीरा उसके पास आयी और बैठकर प्यार से उसके बिखरे बालो से साइड किया। मीरा की छुअन को अक्षत पहचानता था उसने मीरा का हाथ पकड़ा और गाल के नीचे लगाते हुए नींद में कहा,”गुड़ मॉर्निंग मीरा !”
मीरा अक्षत के थोड़ा पास आयी और धीरे से उसके कान के पास आकर कहा,”गुड़ मॉर्निंग उठ जाईये सुबह हो चुकी है”
अक्षत उठकर बैठ गया और अपने बालो में हाथ घुमाते हुए कहा,”पता है सुबह सुबह इतनी अच्छी नींद आती है और तुम आकर मुझे उठा देती हो”
“आप कहे तो कल से ना उठाये”,मीरा ने चाय का कप अक्षत को थमाते हुए कहा
“मैं तो चाहता हूँ मेरी हर सुबह तुम्हारी आवाज सुनकर हो”,अक्षत ने मीरा की आँखों में देखते हुए कहा तो मीरा शरमा कर जाने लगी अक्षत ने उसका हाथ पकड़कर उसे रोक लिया और कहा,”मीरा बैठो ना थोड़ी देर”
मीरा वापस आकर बैठ गयी और कहा,”ये रोज रोज देर से उठना हेल्थ के लिए अच्छा नहीं होता है , आपको जल्दी उठना चाहिए”
“हम्म्म्म !”,अक्षत ने कहा
“उठकर पूजा करनी चाहिए”,मीरा ने कहा
“हम्म्म”,अक्षत ने कहा
“रोज सुबह वाक पर जाना चाहिए”,मीरा ने कहा
“हम्म्म्म”,इस बार भी अक्षत ने हम्म कहा तो मीरा ने कहा,”आप हमारी नक़ल उतार रहे है”
“हम्म्म”,अक्षत ने एक बार फिर हम्म्म कहकर जता दिया की वो मीरा की नकल कर रहा था मीरा उठी और कहा,”हमे आपसे बात नहीं करनी , सडु कही के”
कहकर मीरा चली गयी और अक्षत मुस्कुराते हुए चाय पीने लगा।
Haan Ye Mohabbat Hai – 1 Haan Ye Mohabbat Hai – 1 Haan Ye Mohabbat Hai – 1 Haan Ye Mohabbat Hai – 1 Haan Ye Mohabbat Hai – 1 Haan Ye Mohabbat Hai – 1 Haan Ye Mohabbat Hai – 1 Haan Ye Mohabbat Hai – 1 Haan Ye Mohabbat Hai – 1 Haan Ye Mohabbat Hai – 1 Haan Ye Mohabbat Hai – 1 Haan Ye Mohabbat Hai – 1 Haan Ye Mohabbat Hai – 1 Haan Ye Mohabbat Hai – 1 Haan Ye Mohabbat Hai – 1 Haan Ye Mohabbat Hai – 1 Haan Ye Mohabbat Hai – 1 Haan Ye Mohabbat Hai – 1 Haan Ye Mohabbat Hai – 1 Haan Ye Mohabbat Hai – 1 Haan Ye Mohabbat Hai – 1 Haan Ye Mohabbat Hai – 1 Haan Ye Mohabbat Hai – 1 Haan Ye Mohabbat Hai – 1 Haan Ye Mohabbat Hai – 1 Haan Ye Mohabbat Hai – 1 Haan Ye Mohabbat Hai – 1 Haan Ye Mohabbat Hai – 1 Haan Ye Mohabbat Hai – 1
क्रमश – “हाँ ये मोहब्बत है” – 2
Read More – Stop Ruin Writers
Follow Me On – facebook | instagram | youtube
संजना किरोड़ीवाल
Bhot intezaar kiya h iss novel ke next season ka. Finally intezaar over. My favorite novel. Thankyou Sanjana Kirodiwal mam for giving such a wonderful and fantastic story. I just loved this novel. Thankyou, thankyou so much❤️❤️❤️❤️…. Hope season 2 bhi season 1 ki trh sbhi k dilo pr raaj kre. All the best❤️❤️❤️
Bhot intezaar kiya h iss novel ke next season ka. Finally intezaar over. My favorite novel. Thankyou Sanjana Kirodiwal mam for giving such a wonderful and fantastic story. I just loved this novel. Thankyou, thankyou so much❤️❤️❤️❤️…. Hope season 2 bhi season 1 ki trh sbhi k dilo pr raaj kre. All the best❤️❤️❤️
Awesome story hai mam……
Session 1 mujhe itna pasand aya tha ki dusre ka intezar nhi ho rha tha ab 2 season aya hai to part 2 ka wait nhi hoga mujhe bhot pasand hai apki stories ap bhot acha likhte ho bhot jada……God bless you mam…..
Big wala thankyou. 🙏 sanjana ji 7 January ka wait tha ki kab ayegi aur maine toh morning mey 6 baje website pr bhi check Kiya YouTube pr bhi fir laga abhi nahi sham tk wait karti hu aur finally jese notification Mila jhat se pada aur ek pyar bhara sukoon mila akshat aur Meera se milke thankyou ek baar au ki apne website pr bhi upload Kiya 🙏☺️ nice part 👍
Thank you mam
Aji maine kuch zyada nhi bas 28th December me shuru kiya tha aur 1st january ko hi khatam kiya tha . Par mujhe tab kya pta tha iska 2nd season 7 January ko hi aa rha hai . Thnks ma’am ki aapne fhir se ye story continue ki . And again thnks for this season .
Ek choti se line kitni mohabbat hai ke liye –
ये तुमने ना जाना , ये हमने ना जाना ,
क्या होता है इश्क ये तुमसे पहचाना ,
पास आते हो तो लगता है मुझे ,
सदियों का इंतजार हुआ है खतम
फिर हमसे पूछते हो की
कितनी मोहब्बत है , कितनी मोहब्बत है ,
गिन लो तारें आसमां के
हमको उतनी मोहब्बत है , हमको उतनी मोहब्बत है ।
हमको उतनी मोहब्बत है, हमको उतनी मोहब्बत है ।
Thankyou so……..,much sanjana di 😊😊 kab se intzaar kar rahe the hum ki kab season 2aye ga and now I am so Happy.This is really an amazing story forever.thankyou so much
❤❤
Finally dil ko sukoon mila💜 I hope is season ke parts first season se jyda ho….
Hayeee…❤️
वाह….लाजवाब… मीरा अक्षत व्यास तो जान बन गई है व्यास मेनशन की…सुबह 6 बजे से दिन की शुरुआत…सबको सुबह का सामान उनके कमरे में देना और फिर अक्षत…वाओ…मजा आ गया फ्सर्ट पार्ट पढ़ने में…
Thank you so much mam finally utbe wait ke baad ye story aa gai. I loved it soo much ❣️❣️
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
Wow I am so happy today. I couldn’t wait anymore to read whole story ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
Ha ye wahi purani mohabbat hai…
Behtrarin part…meri to pehli story hi yahi thi jiske karan m pratilipi se judi…meera or Akshat ko Bahut miss kiya… finally hamara intzar khatam hua… … meera ka pyar or samarpan apne pariwar k liye or Akshat k liye beintaha mohabbat… Ha ye mohabbat hai…
Beheterin… Love this couple and inki story… Wait is over
Hayye ♥️♥️♥️ finally… Lost of love #Meeshat 😍😍 welcome back and big thank you sanjana di 🤗🤗
All the very best 💝 sanjana di 👍😊@sanjanakirodiwal😊
Lovely start sanjana ji… Pyaar ki ek aur nayi paribhasha ke liye taiyaar hai hm
Finally aa gaya kitni mohabbat hai 2 yaar jitna bahubali 2 ka wait nahi kiye the utna to kmh2 ka kiye hai finally aa hi gaya hayee fir se Meera aur akshat ki story padhne milegi my fev kitni mohabbat hai
Lovely start sanjana ji… Phirse taiyyar hai hm pyar ki ek aur nayi paribhasha k liye❤️❣️❣️
👌👌
Thankuuuuu…for Start this story again
बहुत इंतजार करवाया दोनो ने पर आखिर आ ही गए हमसे मिलने बहुत ही अच्छा लगा पढ़कर मेरी ये पहली कहानी थी जिसे पढ़कर हम आपसे जुड़े थे ❤❤❤❤❤
Thanks mam, finally story aa hi gai 💕💕
One of fev🖤🖤🖤🖤
♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️Itna saara love for you…kitni mohabbat hai …ka second season post karne ke liye …bahut intzaar kiya…thankyou so much…aaj ka part bahut mazedar tha..par bahut chota tha…♥️♥️
Thanks mam is season ka bahut hi intezar tha … bahut acha part tha mam or wo line
“My eyes are enough for you to fall in love with me.” Waiting the next part.
It’s so lovely and beautiful 😍 💕 💖 ❤ 💗 ♥ session 1st ke bad me kabse iske aage ki story ka intzar Kar rhi thi finally ye aa hi gya aur isko padhte Padhte dil ko bhut sukoon mila thank you mam 💖 🥰🥰🥰 for this lovely story
Kitni mohbbat h such a unit and lovely and romantic story aaj bhi me use padhti hu to bhut accha lgta h ,Akshat meera ki kahani dil me sukoon phuchati h
Superb part
Fainlly Storty 2 start
Soooooooooooooooo HAPPPPPPPYYYYYYYYYYYY 💓💓💕💞💞💓💕💞💞💕💕♥️♥️♥️💓💓💞💕👌♥️👌💓💓💞💕👌♥️♥️♥️👌👌💓💕💓👌👌👌💓💞💕💓👌👌💓💕👌♥️👌💓💕💓👌♥️💓💓💕💓♥️💕💓👌👌♥️👌💓💓💕💞💓👌♥️♥️👌👌💓💓💕💕💓♥️♥️💓💓💕💕👌♥️♥️♥️👌♥️♥️👌💓💕💞 💕👌♥️♥️👌👌👌💓
आखिर इंतजार खत्म हुआ 🙏😘
क्या कहूँ संजना, कितनी मुहब्बत है 💕💕😚
Bahut hi acha likha hai apne hamesha ki taraha… Next part ka intezar rahega besabri se…
Favorite novel❤️
प्रेम की अनुपस्थिति में अधिक प्रेम रहता है!
kuch Isha pyar humne kitni mohabbat hai k second part k wait m kia h akshat or Meera se!
Thanku so much for this story…….bahut wait kiya hai is story ka…. finally aaj part aaya to laga mann ko sukoon mila……love you Mira ♥️ Akshat
Finally humara intazar khtm hua meera or aksht se milne k bhut hi khubsurat shuruat hui wait rhega is aage k star ka💖🥰😊😊☺️😘😍♥️♥️💖☺️💞♥️💖♥️🧡💜💝💘🤎🤩
Dil ki dhadkane tej chal rhi hai ….. Hoto se muskan nhi ja rhi … Thankyou 🙏🙏🙏
Very nice
Thank you so much for second part ..,. I was eagerly waiting for this part ..in love with ur story really …plzzz make third part of this story i dont it too get end…..i must really appreciate your writing ….❤️❤️
Itni khushi ho rhi h dear kya bolu smjh nhi aa rha I am fall in love in this story thanks dear
Most awaited story😊😊
Outstanding part….💜Thanks man…
Maam aapki yh novel kiyni baar pad chuke h phir bhi aj padkr asa lg rha h jse pehli baar pad rhe h mazaa aa gya
Supr di aapne vapas Meera akshat dilva di bahut sunder .
My fav characters…. Kash esa real life mai v hota ki koi Pyar ko pure rkhta.. I really love this story n dis novel…. Thanku ma’am♥
Superb starting bhut acha laga Meera akshat se mil kar
Superbbbbbbb 👌👌👌👌👌bhut intejaar kiya iss story ka.. finally intejaar poora hua💓💓💓
Bhut intejaar kiya story ka finally poora hua… Bhut acha lga Akshat aur Meera se milkar 💓💓💓💓
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓💓😍😍😍😍😍😍😍
Wow wow 🤩🤩… Akhir hmara intzaar khatm ho hi gya…. Such a beautiful story…… I really love this beautiful novel… 🥰🥰😘😘
Finally intzaar khtm hua,thx a lot mam
Superb story,I m big fan of yours,main kb se is story ka wait kr rhi thi,thx a lot
Wow amazing finally akshat or meera ki agey ki life ke bare me janne ko milega, bhut acha laga first part padhke koi dikhava nahi ekdum simple sa cute sa part tha bilkul meera ki tarah, bhut achi shuruat thi
Finally..
I can’t believe I’m really reading this…. thankuu mam
❤ Akshatji aa gaye.. Sath me Meera bhi
Kabse wait kar rahe the….
Superb part
Wow akhir Akshat our Mira aa hi Gaye , bahot injar Kiya hai in donoka , akshat ka use chidhana Mira ka khamosh Ho Jana , use sadu kahakar bulana .☺️☺️
Kb se intjaar kr rhe the
Pura 2 saal intjaar kiya hai
Such me 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
Thanku so much 😘😘😘😘😘😞
फाइनली इंतजार खत्म हुआ और इंतजार का फल खट्टा मीठा…मतलब मीरा और अक्षत की नोक झोंक शादी के बाद वाली🤩… ज्यादा गैप नहीं किया आपने शुक्र है हमें तो लगा था कही बच्चे के बाद की स्टोरी न आ जाए😁
अक्षत का ऐसे तंग करना नही गया और हमारी शांत सौम्य शर्मीली स्वभाव की मीरा सिर्फ नजरें झुका देती है और अक्षत को उसका जवाब मिल जाता है… beginning 👌
फाइनली इंतजार खत्म हुआ और इंतजार का फल खट्टा मीठा…मतलब मीरा और अक्षत की नोक झोंक शादी के बाद वाली🤩… ज्यादा गैप नहीं किया आपने शुक्र है हमें तो लगा था कही बच्चे के बाद की स्टोरी न आ जाए😁
अक्षत का ऐसे तंग करना नही गया और हमारी शांत सौम्य शर्मीली स्वभाव की मीरा सिर्फ नजरें झुका देती है और अक्षत को उसका जवाब मिल जाता है… beginning 👌
Wow, superbbb starting..😍😍😍😍😍😍😍
bohot time se wait tha season 2 ka..
thank you mam…
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
Sach me intzar khatam hua finally aa gya me bhut khush hu thank you so much sanjana ji
Haye dil khush ho gya aj to mam such me mtlb itne dino bd dono ko dekha lekin ek pal ke liye v ni lga ki kafi time ho gya h aisa lga jaise kal ki hi to bt h such me bht bhta acha part lga mam thank u so much
इतने सालो बाद मुझे पता चला कि season 2 bhi he