Haan Ye Mohabbat Hai – 104 काफी वक्त बीत गया लेकिन घरवाले अक्षत के कमरे से जाने का नाम नहीं ले रहे थे। अक्षत ने इशारो इशारो में मीरा से कमरे से बाहर आने को कहा तो मीरा ने मना कर...
Haan Ye Mohabbat Hai – 103 सचिन और चित्रा अक्षत के घर पहुंचे। सचिन अक्षत से मिला तो अक्षत ने उसे सब सच बता दिया।“आपने मेरी भावनाये कैसे जान ली सर ? मैंने तो कभी आपसे इसका जिक्र भी नहीं किया...
Haan Ye Mohabbat Hai – 102 खत पढ़ने के बाद अक्षत की आँख में भरे आँसुओ की बुँदे खत पर आ गिरी और स्याही फैलने लगी। अक्षत ने खत और लिफाफे को बिस्तर पर रख दिया और बिस्तर से उठ खड़ा...
Haan Ye Mohabbat Hai – 101 छवि से मिलने के बाद विक्की घर पहुंचा सिंघानिया जी इस वक्त अपने कमरे में थे। विक्की उनके पास आया और कहा,”डेड ! मुझे आपसे कुछ बात करनी है,,,,,!!”“हम्म्म कहो !”,सिंघानिया जी ने कहा“मैं छवि...
Haan Ye Mohabbat Hai – 100 विजय ने वहा रुकना जरुरी ना समझते हुए अर्जुन से कहा,”अर्जुन गाड़ी निकालो मैं बाहर इंतजार कर रहा हूँ।”विजय जी वहा से चले गए अर्जुन भी उनके पीछे चला गया। सोमित जीजू ने खाँसने का...