Sanjana Kirodiwal

Story with Sanjana Kirodiwal

Telegram Group Join Now

मेरी आख़री मोहब्बत

Meri Aakhari Mohabbat – 1

Meri Aakhari Mohabbat
Meri Aakhari Mohabbat by Sanjana Kirodiwal

heart a brokenbroken heart a

Meri Aakhari Mohabbat – 1

पाखी ने लड़के की फोटो पूजा को व्हाट्सअप पर भेज कर पूछा – कैसा है लड़का , घरवाले मेरी शादी के लिए देख रहे है !!

पर दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं आया , कुछ देर इन्तजार कर पाखी अपने काम में लग गयी , पूजा रिश्ते में पाखी की चाची लगती थी पर उस से ज्यादा दोनों में दोस्ती का रिश्ता था , दोनों एक दूसरे से हर छोटी छोटी बाते शेयर करती थी , आज भी पाखी ने सबसे पहले फोटो पूजा को भेजी पर पूजा का फोन उस वक्त पूजा के भाई मानव के पास था !

जैसे ही उसने मेसेज खोल कर देखा एक खूबसूरत लड़के की तस्वीर थी .. उसे पता नहीं क्या सुझा उसने लिख के भेज दिया

– अच्छा नहीं है !!

और उसके बाद पाखी की प्रोफाइल खोल कर देखी , और एक पल के लिए उसी में खो गया

जींस शर्ट और उसपे काले रंग का जैकेट पहने दिवार पर पीठ टिकाये वो दूसरी तरफ देख रही थी , खूबसूरत तो वो थी ही साथ ही स्टाइलिश भी , मानव बस अपलक उसे देखे गया …

मानव उसे जानता था लेकिन कभी बात नहीं की उस से न ही कभी आमना सामना हुआ कभी दोनों का ,, मानव ने पाखी का नंबर लेकर अपने फोन में सेव किया और पाखी को मेसेज कर दिया !!

पर अनजान नंबर देख कर पाखी ने जवाब न देकर नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया .. अगले दिन पाखी पूजा के घर गयी और लड़के के लिए पूछा तो पूजा ने कहा – लड़का अच्छा है , और मानव के किये मेसेज की माफ़ी भी मांगी !

पाखी खुश हो गयी क्युकी लड़का उसकी पसंद का था , और वो घंटो पूजा से बात करती रही फिर घर चली गयी ,,

पाखी शहर के सबसे बड़े हॉस्पिटल में काम करती थी , एक शाम पूजा का फोन आया उसने पाखी से पूछा – पाखी मुझे किसी अच्छे हॉस्पिटल का नाम बताओ ,

पूजा काफी घबराई हुए थी .. पाखी ने उस शांत करते हुए पूछा – क्या हुआ आप बताओ तो सही मैं कुछ करती हु // पूजा ने पाखी को बताया की उसकी छोटी बहन की तबियत बहुत ख़राब है , और वो प्रेग्नेंट भी है , पिछले 5-7 दिनों से एडमिट है , लेकिन ने डॉक्टर ने उसे जयपुर ले जाने के लिए कह दिया है !! मुझे तो कुछ समझ नहीं आ रहा मैं क्या करू ?

पाखी ने कहा आप टेंसन मत लो सब ठीक हो जाएगा , कब जाना है जयपुर

पूजा ने अपने आंसू पोछते हुए कहा कल जाना होगा … पाखी ने कहा – ठीक है मैं बात करके बताती हु आपको !!

कहकर फोन रख दिया और अपने जान पहचान के डॉक्टर से बात की , पूजा की बहन को स्वाइन फ्लू था और उसका बचना भी मुश्किल था फिर भी सब उसे बचाने की आखिरी कोशिश कर रहे थे !!

शाम को जैसे ही पाखी ने पूजा को फोन किया वो जोर जोर से रो पड़ी और रोते हुए कहने लगी – पाखी मेरी बहन हम सबको छोड़कर जा चुकी है , वो अब इस दुनिया में नहीं रही ..

पाखी ने जैसे ही सुना अवाक् रह गयी उसने पूजा को चुप कराते हुए पूछा – और उनका बच्चा ?

बच्चा ठीक है उसे हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया है , हमे उस से मिलने नहीं दे रहे तुम हॉस्पिटल में काम करती हो क्या तुम जाकर बच्चे से मिल लोगी !!!

पाखी ने हां कहा और फोन काट दिया .. शाम को पाखी बच्चो के हॉस्पिटल पहुंची और वहा के डॉक्टर और स्टाफ से बात करके उसने बच्चे से मिलने की परमिशन भी ले ली , साथ ही वहा के स्टाफ को भी बच्चे का खास ख्याल रखने को कह दिया !!

जैसे ही पाखी बाहर आयी मानव और उसके मम्मी पापा बाहर ही खड़े थे , सब के चेहरे पर उदासी छायी हुयी थी , पाखी ने पूजा के पापा से कहा – अंकल चिंता मत कीजिये , बच्चा एकदम ठीक है और मैंने यहाँ के डॉक्टर को बोल दिया है वो बच्चे का पूरा ख्याल रखेंगे !!

पूजा की मम्मी की आँखो से आँसू बहे जा रहे थे .. वो कुछ नहीं बोली ..

पाखी ने उनका हाथ अपने हाथ में पकड़ कर कहा – सब ठीक हो जायेगा आंटी .. और अंकल की तरफ मुड़कर कहा – आप सब लोग घर चलिए !!

अंकल ने अपनी आँखे पोछते हुए कहा – तुम भी हमारे साथ चलो बेटा ..

पाखी ने अपनी स्कूटी की तरफ इशारा करते हुए कहा – अंकल मेरे पास गाड़ी है आप चलिए मैं आ जाउंगी .. अंकल ने मानव से कहा तुम अपनी बाइक लेकर इनके साथ ही आ जाना कहकर गाड़ी से लेकर निकल गये

मानव ने एक नजर पाखी को देखा वो फोन पर किसी से बात कर रही थी शायद बच्चे के बारे में और फिर बाइक लेने चला गया बाइक पाखी के सामने रोककर कहा – चले !!

पाखी ने मुस्कुरा कर स्कूटी की चाबी दिखाकर कहा – आप चलो मैं आती हु .. कहकर अपनी स्कूटी लेने चली गयी !! मानव अपनी किस्मत को कोसने लगा और फिर पाखी की स्कूटी के पीछे अपनी बाइक लेकर चलने लगा ,, पाखी अपने घर चली गयी तभी पाखी के फोन पर विनीत का फोन आया , विनीत वही था जिससे पाखी की सगाई हुयी थी ,,,

विनीत ने पाखी से गुस्सा होते हुए कहा – कहा हो तुम ? , ना फोन का जवाब दे रही हो न मेसेज का ! कहा बिजी हो ?

पाखी ने सारी बात विनीत को बताई तो उसने नार्मल होते हुए कहा – अच्छा ठीक है , अपना ख्याल रखना बाद में बाद करता हु कहकर फोन काट दिया …

दिनभर की भागादौड़ी में पाखी थक गयी खाना खाकर लेटते ही उसे नींद आ गयी ..पूजा के मम्मी पापा और मानव भी घर चले गए .. पाखी रोज सुबह शाम बच्चे से मिलने जाती थी ,, उसकी हालत में धीरे धीरे सुधार होने लगा !! पूजा के मम्मी पापा ने मानव को वापस पूजा के पास भेज दिया ताकि बच्चे के लिए किसी चीज की जरुरत हो तो वो देख सके

एक शाम पाखी पूजा के घर गयी तो वहा मानव , उनका बड़ा भाई दीपक और बहन का पति मोहित पहले से मौजूद थे ,, पाखी को देखकर मोहित कमरे में चला गया उनकी आँखे रोने के वजह से लाल हो चुकी थी , दीपक पाखी को बचपन से जानता था इसलिए आते ही उस से बातें करने लगा ,, भाई के इस तरह बात करने पर मानव अंदर ही अंदर जल भून रहा था और चुपचाप उन दोनों को देखता रहा !!

मोहित भी आकर उनमे शामिल हो गया , और जल्दी ही पाखी से घुल मिल गया ,,, न जाने ऐसा क्या था उस लड़की में एक बार जो उस बात करता उसका दीवाना बन जाता .. पाखी की बाते सुनकर मोहित के चेहरे पर हसी आ गयी ,, मोहित को मुस्कुराता देख पूजा ने पाखी को अपने पास बुलाया और कहा – पाखी तुम रोज कुछ देर के लिए यहाँ आ जाया करो आज कितने दिनों बाद मोहित जी के चेहरे पर मुस्कान देखि है , मेरी बहन के जाने के बाद तो जैसे ये मुस्कुराना ही भूल चुके थे

कहकर पूजा ने आँखे नम कर ली ,, पाखी ने उसका हाथ अपने हाथो में लेकर कहा – जो हो गया सो हो गया , आप अगर ऐसे दुखी रहोगी तो बाकि सबको कौन सम्हालेगा , और आप बिलकुल उदास मत हो मैं भी तो आपकी बहन जैसी ही हु ..

कहकर पाखी वापस उन लोगो में शामिल हो गयी !! काफी देर तक सब हसी मजाक करते रहे , दीपक को वापस जाना था इसलिए वो चला गया और मानव और मोहित वही रुक गयी .. पाखी भी अपने घर आ गयी

अगले दिन पाखी बच्चे से मिलने गयी तो वो पूरी तरह ठीक हो चूका था , और डॉक्टर ने उसे 2 दिन बाद घर ले जाने की परमिशन दे दी .. पाखी को ख़ुशी हुयी उसने पूजा को फोन करके बता दिया और खुद अपने हॉस्पिटल चली गयी !!

2 दिन बाद पूजा के मम्मी पापा घर आये और बच्चे को घर ले आये , उन्होंने पूजा से पाखी को घर बुलाने को कहा

पूजा ने पाखी को फोन किया तो वो सो रही थी उसने नींद में ही कहा – हां , क्या हुआ

पूजा ने डाट लगाते हुए कहा – महारानी जी दोपहर के 12 बज रहे है और तुम अभ तक सो रही हो , मम्मी पापा आये हुए है तुम्हे बुला रहे है जल्दी आजा !!

आज पाखी की शाम की ड्यूटी थी इसलिए पाखी देर तक सो रही थी वो जल्दी से उठी और बाथरूम की तरफ गयी नहाकर तैयार होकर पूजा के घर पहुंची ,, .

अंकल आंटी के पैर छूकर वही उनके पास बैठ गयी ,, पाखी के आते ही मोहित और मानव भी वही आकर बैठ गए , मानव की नजर बस बार बार पाखी पर चली जाती ,, वो उसे इतने प्यार से देख रहा था की उसे ये भी पता नहीं चला की अंकल उसे देख रहे है , और पाखी उन दोनों से बेखबर आंटी से बातें करने में लगी थी ,, पूजा किचन में सबके लिए खाना बनाने में बिजी थी ,, कुछ देर बाद वो भी रूम में आ गयी ,, तभी अंकल ने कहा – पूजा बेटा चाय पिने का मन कर रहा है !!

पूजा उठने लगी तो पाखी ने उसका हाथ पकड़ कर उसे वापस बैठा लिया और कहा – आप बैठो मैं बनाकर लाती हु , और खुद चाय बनाने किचन में चली गयी ,, उसके जाते ही अंकल ने मानव को अपने पास बुलाया और मानव और मोहित दोनों से कहा – क्यों बेटा घर कब चलोगे ?

मोहित ने कहा आपके साथ ही चलेंगे पर मानव ने कुछ दिन और रुकने का कहा तो अंकल मान गए , कुछ ही देर में पाखी सबके लिए चाय बनाकर ले आयी और एक कप अंकल की तरफ बढ़ाते हुए कहा – ये लीजिये आपकी फीकी चाय ,, अंकल ने उसे हैरानी से देखा और कहा – तुम्हे कैसे पता मुझे फीकी चाय पीनी है

पाखी ने मुस्कुराते हुए कहा – पूजा चाची ने हमे बताया था की आपको डायबिटीज है तो आपको मीठी चाय कैसे देते ..

अंकल ने प्यार से अपना हाथ पाखी के सर पर रख दिया l मानव अंदर ही अंदर सोचने लगा – कितना ख्याल रखती है ये सबका ,भला इस से अच्छा कोई और हो सकता है .. और मुस्कुराने लगा !! पाखी और पूजा किचन में चली गयी

चाय पीकर अंकल ने आंटी से कहा – ये लड़की इतनी अच्छी है , मैं सोच रहा हु अपने मनु (मानव) की शादी हम इस से कर दे .. सबका कितना ख्याल रखती है और है भी बिलकुल सीधी साधी ,, तुम्हारा क्या ख्याल है

लड़की तो अच्छी है , और मुझे तो बहुत पसंद है और मनु के लिए मुझे ऐसी ही लड़की चाहिए थी जो इसे सम्हाल सके ..

अपने पापा की बात सुनकर मानव का मन किया अपने पापा का मुँह चुम ले , पर खुद पर काबू पा लिया उसने और चुपचाप उनकी बातें सुनने लगा ,, मानव पाखी को पसन्द करने लगा था

तभी पाखी कमरे आयी तो अंकल ने उसे बैठने को कहा पाखी उनके पास बैठ गयी तो वो कहने लगे – बेटा मैं सोच रहा हु आपको हमेशा हमेशा के लिए अपने घर ले जाऊ ,,

पाखी को कुछ समझ नहीं आया तो वो मासूमियत से सबका मुँह देखने लगी ..

तब आंटी ने कहा – तुम हमे बहुत अच्छी लगी , हमारे मनु की शादी हम तुमसे करने की सोच रहे है !!

पाखी ने सबको घूरकर देखा और फिर जोर जोर से हसने लगी l सब उसे देखने लगे उसने अपनी हंसी रोकते हुए कहा – अंकल इनकी और मेरी शादी इस जन्म में तो पॉसिबल नहीं है , क्युकी मेरी सगाई हो चुकी है !! और वैसे भी ये तो मुझसे 3 साल छोटे है

मनु मन ही मन कहने लगा तो क्या हुआ मैं तो फिर भी तैयार हु .. और कमरे से बाहर निकल गया .. पाखी ने घडी देखते हुए कहा – अच्छा अंकल अब मैं चलती हु , मुझे हॉस्पिटल जाना पाखी जाने लगी पूजा ने रोकते हुए कहा कहा जा रही है , खाना बनाया है खाकर चली जाना , मम्मी ने तेरी पसंद की सांगरी की कढ़ी बनाई है चुपचाप जाकर बैठ मैं लेकर आती हु

यार मेरा पेट भरा हुआ है , मैं घर से खाना खाकर आयी हु – पाखी ने अपनी मज़बूरी जताते हुए कहा !! पूजा जब नहीं मानी तो पाखी ने पलेट में रखा पोहा उठाते हुए कहा अच्छा ठीक है मैं ये खा लेती हु l पूजा ने प्लेट छीन ली और किचन से बाहर निकालते हुए कहा ये सब नहीं खाना खाकर जाना है ..

Iइतने में मोहित भी बाहर आ गया और पाखी से कहा आज आज तो हमारे साथ भी खा लो !!

इस बार पाखी मना नहीं कर पायी .. और चुपचाप जाकर खाने के लिए बैठ गयी खाना कहते वक्त उसने मनु से कहा – अरे तुम वहा क्यों खड़े हो , आओ खाना खा लो पर मनु ने कुछ नहीं कहा बस उसे देखता रहा !!

मोहित ने एक टुकड़ा तोड़कर पाखी को खिलाया , और पाखी ने मुस्कुरा कर खा लिया मनु को बिलकुल अच्छा नहीं लगा .. वो मोहित को जानता था की वो कितना फ्लर्टी है लेकिन अभी हालात ऐसे थे की वो चुप रहा और चुपचाप किचन में आ गया ,,

मनु ने किचन से एक बॉक्स उठाया और उसमे पोहा डालने लग तो पूजा ने पूछा – ये क्या कर रहा है

पाखी के लिए रख रहा हु वो ले जाएगी हॉस्पिटल – उसने नजरे बचाते हुए कहा …

जब पाखी आयी तो उसने बॉक्स पाखी को पकड़ा दिया ,, पाखी ने भी मुस्कुराते हुए बॉक्स लिया और चली गयी l

मनु उसे जाते हुए देखता रहा !

अगले दिन मोहित ने फ़ोन करके पाखी को बताया की वो आज वापस जा रहे है पाखी ने 10 मिनिट में आने का कहकर फोन रख दिया ..

10 मिनिट बाद पाखी पूजा के घर थी , मनु खुश था मोहित के जान के बाद उसे पाखी से बात करने का मौका मिल जाएगा वरना मोहित के सामने तो वो पाखी से कुछ बोल ही नहीं पाता था

मोहित ने पाखी से कहा – आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा , सच में आप बहुत अच्छी है जिस से आपकी शादी हो रही है वो बहुत लकी इंसान होगा

पाखी मुस्कुरा दी और मनु अंदर ही अंदर फिर जल उठा और कहने लगा – मेरे जले पे नमक छिड़कने का एक मौका भी मत छोड़ना जीजा !! पर बेचारा कुछ बोल नहीं पाया चुपचाप दोनों को देखता रहा !!

तभी पाखी ने आगे बढ़कर मोहित के हाथो को अपने हाथो में लिया और कहा – मोहित जी , अच्छा बुरा वक्त सबकी जिंदगी में आता है और देखना अब सब अच्छा ही होगा आपके साथ और इतना कहकर अपने साथ लायी गणेश जी की छोटी सी मूर्ति उनके हाथो पर रख दी और कहा – मुझे जब भी कोई परेशानी होती है मैं इनसे कहती हु और ये सब सही कर देते है , आज से ये आपकी भी सारी परेशानिया दूर कर देंगे ….

मोहित पाखी की बातो पर मुस्कुराने लगा ,, और फिर सबको अलविदा कहकर चला गया .. मनु की जान में जान आयी !! उसने पूजा की तरफ कुछ इशारा किया तो पूजा ने कहा

पाखी तेरे लिए फ्रीज़ में कुछ रखा है जाकर ले ले कहकर पूजा अपने काम में लग गयी

पाखी ने जाकर फ्रीज़ खोला तो उसमे एक बड़ी डेरी मिल्क चॉकलेट रखी हुई थी ,, पाखी ने उसे लिया और धीरे धीरे कदमो से चलती मनु की तरफ बढ़ी

जैसे जैसे पाखी के कदम बढ़ रहे थे मनु की धड़कने भी बढ़ती जा रही थी , पाखी ने पास आकर धीरे से थैंक्यू कहा और अपने घर चली गयी … मनु बस उसे जाते हुए देखता रहा

Meri Aakhari Mohabbat – 1Meri Aakhari Mohabbat – 1Meri Aakhari Mohabbat – 1Meri Aakhari Mohabbat – 1Meri Aakhari Mohabbat – 1Meri Aakhari Mohabbat – 1Meri Aakhari Mohabbat – 1Meri Aakhari Mohabbat – 1Meri Aakhari Mohabbat – 1Meri Aakhari Mohabbat – 1Meri Aakhari Mohabbat – 1Meri Aakhari Mohabbat – 1Meri Aakhari Mohabbat – 1Meri Aakhari Mohabbat – 1Meri Aakhari Mohabbat – 1Meri Aakhari Mohabbat – 1Meri Aakhari Mohabbat – 1Meri Aakhari Mohabbat – 1Meri Aakhari Mohabbat – 1

Meri Aakhari Mohabbat – 1Meri Aakhari Mohabbat – 1Meri Aakhari Mohabbat – 1Meri Aakhari Mohabbat – 1Meri Aakhari Mohabbat – 1Meri Aakhari Mohabbat – 1Meri Aakhari Mohabbat – 1Meri Aakhari Mohabbat – 1Meri Aakhari Mohabbat – 1Meri Aakhari Mohabbat – 1Meri Aakhari Mohabbat – 1Meri Aakhari Mohabbat – 1Meri Aakhari Mohabbat – 1Meri Aakhari Mohabbat – 1Meri Aakhari Mohabbat – 1Meri Aakhari Mohabbat – 1Meri Aakhari Mohabbat – 1

Continue with – Meri Aakhari Mohabbat – 2

Read More – हाँ ये मोहब्बत है – 51

Follow Me On – instagram

Sanjana Kirodiwal

Meri Aakhari Mohabbat
Meri Aakhari Mohabbat by Sanjana Kirodiwal

sanjana kirodiwal bookssanjana kirodiwal ranjhana season 2sanjana kirodiwal kitni mohabbat haisanjana kirodiwal manmarjiyan season 3sanjana kirodiwal manmarjiyan season 1

2 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!