Sanjana Kirodiwal

Story with Sanjana Kirodiwal

Telegram Group Join Now

मेरी आख़री मोहब्बत – 18

Meri Aakhari Mohabbat – 18

Meri Aakhari Mohabbat
Meri Aakhari Mohabbat by Sanjana Kirodiwal

heart a brokenbroken heart a

Meri Aakhari Mohabbat – 18

शिव कुछ देर वही बैठकर पाखी से बाते करता रहा और फिर सब अंदर आ गए l

शादी की सभी रस्मो के बाद सपना की विदाई हुयी सबसे ज्यादा वह पाखी के गले लगकर रोई पाखी की आँखे भी नम हो गयी l शिव ने पाखी से कहा,”आप भी चलिए हमारे साथ !

पाखी – हम फिर कभी आएंगे l

आकाश और सपना की गाड़ी वहा से जा चुकी थी l

ससुराल पहुंचते ही बड़ी धूमधाम से सपना का स्वागत हुआ l सभी बहुत खुश थे l अगले दिन सुबह सुबह शिव वापस जाने की तैयारी कर रहा था उसे देख आकाश ने कहा – कहा जा रहा है आज तो रिसेप्शन है ?

“बहुत जरुरी मीटिंग है यार ! जाना पड़ेगा “,शिव ने बैग उठाते हुए कहा

“ठीक है जा पर शाम तक लौट आएगा”,आकाश ने कहा

“नहीं यार काम इतना ज्यादा है की आना नहीं हो पायेगा”,शिव ने अपनी परेशानी बताई

“आना तो पड़ेगा क्योकि मैंने और तेरी भाभी ने आज रात तेरे लिए एक सरप्राइज रखा है जो शाम को आने पर ही मिलेगा वरना नहीं.”आकाश ने कहा

“फिर तो आना ही पडेगा”,शिव ने मुस्कुराते हुए कहा और वहा से निकल गया l

उसने बस में खिड़की वाली सीट पकड़ी और कानो में ईयर फोन लगाकर गाने सुनने लगा ,, सारे रस्ते वो बस पाखी के बारे में सोचा जा रहा था रास्तेभर में वो अपने फ़ोन के सारे रोमांटिक गाने सुन चूका था , जो शिव फिल्मो से दूर रहता था जिसके पास वक्त ही नहीं होता था आज उसे ये तीन घंटे का सफर भी बड़ा लग रहा था ,,,

घर पहुंचकर उसने माँ से नाश्ता बनाने को कहा और खुद नहाने चला गया बाथरूम में नहाते नहाते अचनाक शिव गाने लगा – बांहो के दरमियान दो प्यार मिल रहे है …

और फिर जोर जोर से गाने लगा

बाहर डायनिंग टेबल पर बैठे शिव के पापा ने इशारे से शिव की मम्मी से पूछा तो उन्होंने अपने कंधे उचका दिए आज पुरे 4 साल बाद शिव पहले वाला शिव दिखाई दे रहा था , तैयार होकर वो सीधा हॉल में ही आ गया उसने नाश्ता भी आज सबके साथ बैठकर किया था , माँ के आश्चर्य की कोई सीमा नहीं थी पर वो आज बहुत खुश थी ,

, शिव नाश्ता कर अपने कमरे में चला गया और लैपटॉप पर मेल्स चैक करने लगा ,, अपना काम करके उसने कुछ फाइल्स क्लियर की और फिर लेट गया थकान की वजह से उसे नींद आ गयी .. माँ उसके कमरे में आयी उन्होंने देखा शिव सो रहा है उन्होंने लैपटॉप और पेपर्स उठाकर टेबल पर रख दिए ,,

कुछ देर शिव को सोते हुए देखती रही फिर कमरे की लाइट बंद कर बाहर चली गयी

शाम को शिव उठा और मीटिंग में चला गया वहा से आते आते उसे 6 बज गए वो जल्दी से तैयार हुआ और अपनी गाड़ी निकाली , शिव को गाड़ी निकालते देख माँ ने कहा – शिव बेटा कही जा रहे हो

– हां माँ वो आकाश की शादी का रिसेप्शन है वही जाना है कल सुबह तक आ जाऊंगा

माँ – आकाश को मेरी तरफ से मुबारकबाद दे देना और कहना बहु को लेकर घर आये

– हां माँ बोल दूंगा , अभी मैं चलता हु माँ

कहकर शिव गाड़ी में बैठ गया और तेजी से वहा से निकल गया .. उसे देखना था की आखिर ऐसा क्या सरप्राइज था जो सपना और आकाश मिलकर उसे देने वाले है .. वो जल्दी से जल्दी आकाश के घर पहुंचना चाहता था उसने गाड़ी का म्यूजिक सिस्टम ऑन किया गाना बजने लगा – दीवाना मैं चला उसे ढूंढ़ने बड़े प्यार से ……….

शिव को हंसी आ गयी ,, थोड़ी देर बाद वो आकाश के घर पहुंच गया गाड़ी साइड में लगाकर अंदर गया सारा घर रौशनी से जगमगा रहा था ,,,

घर के सब मेहमान वह इक्कठा थे शिव आकाश के पास गया आकाश अपने भाईयों के बिच बैठा था आज वो बहुत सुन्दर लग रहा था गोल्डन कलर की शेरवानी में शिव को देखते ही वो शिव के पास आया और कहा – क्या बात है बड़ी जल्दी आ गए सपना भी उन दोनों के पास आकर खड़ी हो गयी

तीनो बातें करते रहे तभी शिव ने बैचैन होते हुए कहा – भाभी क्या सरप्राइज था मेरे लिए ?

सपना मुस्कुराने लगी आकाश ने शिव की बैचेनी भांपते हुए कहा – जरा पीछे मुड़कर देखना ……

शिव ने जैसे ही पीछे मुड़कर देखा उसका मुंह खुला का खुला रह गया

पिले रंग की साड़ी पहने खुले बालो में पाखी चली आ रही थी ,, शिव तो बस उसे देखता ही रह गया उसने पलटकर आकाश को गले लगाते हुए कहा – कमीने ……. तुझे सब पता था न

आकाश कुछ बोलता उस से पहले सपना बोल पड़ी – शिव आकाश जी को क्या सबको पता चल जायेगा जल्दी ही , जिस तरह से आपकी आँखे पाखी को देखती है हर कोई यही कहेगा की आपको उनसे प्यार हो गया है

शिव ने सपना को देखा और मुस्कुरा दिया तभी पाखी भी वहा पहुंच गयी और कहा – हमे आने में देर तो नहीं हुयी

आकाश – अरे नहीं नहीं साली साहिबा , महफ़िल में रौनक तो अब आयी है

पाखी हंसने लगी फिर शिव को देखकर कहां – आप कब आये ?

शिव – बस अभी अभी

फिर सब बाते करने में बिजी हो गए शिव की नजरे तो आज पाखी से हटने का जैसे नाम ही नहीं ले रही थी .. पाखी की नजर जब उस पर पड़ती तो उसका दिल और जोर से धड़क उठता . रिसेप्शन के बाद सबने एक साथ खाना खाया और फिर बैठकर गप्पे लड़ाने लगे अधिकांश मेहमान जा चुके थे तभी आकाश ने पाखी की तरफ हाथ बढाकर कहा – hey beautiful lets dance

पाखी – sure जीजू कहकर पाखी ने अपना हाथ बढ़ा दिया .. दरअसल आकाश सर शिव को चिढ़ाना चाहता था उसने एक रोमांटिक सा गाना चलाया और पाखी के साथ डांस करने लगा शिव मन ही मन आकाश को गालिया दे रहा था पर वो कहा पीछे हटने वाला था ..

वो सपना का हाथ पकड़ उसे स्टेज तक ले आया और उनके साथ डांस करने लगा , अब जलने की बारी आकाश की थी उसका ध्यान डांस में कम सपना और शिव में था ,,,,,,,,,, आकाश की हालत देख शिव को हंसी आ गयी उसने घूमकर सपना को आकाश की तरफ किया और खुद पाखी की तरफ आ गया ….

उनको देखकर रचना , अमित और आकाश के दोस्त महिमा और राहुल भी शामिल हो गए डांस करने के बाद सभी अपनी अपनी जगह आकर बैठ गए तभी सभी लाईटे डिम हो गयी और स्टेज पर एक हलकी रौशनी उभरी ,, शिव जानता था कुछ ना कुछ होने वाला है सब उसी और देख रहे थे तभी गाना बजा – टिप टिप बरसा पानी

आकाश ने जोर से सिटी बजाई

स्टेज पर पाखी थी शिव आकाश के पास ही बैठा था सब पाखी को आँखे फाडे देखे जा रहे थे , पिली साडी में वो खूबसूरती से डांस कर रही थी की रवीना टंडन भी फ़ैल थी ,, पाखी का डांस सर्दी मे भी गर्मी का अहसास दिला रहा था तभी आकाश ने शिव से कहा – she is so hot

शिव ने आकाश की आँखों पर अपना हाथ रखते हुए कहा – बस कर कमीने !!!!!

डांस ख़त्म होने के बाद सब सोने चले गए … पर शिव वही बैठा रहा

बैठे बैठे पाखी के बारे में सोच रहा था – कोई इंसान इतना खुश कैसे रह सकता है , उसकी आँखे उसकी हंसी सबसे अलग है ना जाने कितनी ही लड़किया है जो मुझसे बात बात करना चाहती है , लेकिन मैंने किसी भी लड़की के लिए वो सब महसूस नहीं किया जो पाखी के लिए करने लगा हु ,

कुछ तो है जो मुझे उस से जोड़ रहा है , कुछ तो है जो मुझे उसके करीब ला रहा है ,, उसे देखता हु तो सब भूल जाता हु अपना अतीत अपना दर्द सब कुछ …

शिव बैठे बैठे ये सब सोच ही रहा था की तभी पाखी वहा आयी और चाय का कप शिव की तरफ बढ़ाते हुए कहा – चाय

शिव – आप कब आयी ?

पाखी – अभी , आपको अकेले बाहर देखा तो पूछने चले आये …

शिव – आप चाय बहुत ज्यादा पीती है

पाखी – हां , बचपन से ही , और अब तो और ज्यादा आदत हो गयी है

शिव – अच्छी नहीं होती ,

पाखी – तो फिर आप क्यों पि रहे है

शिव – आप लेकर आयी हो इसलिए

पाखी – अच्छा जी ,,

शिव – वैसे आप आज यहाँ ?

पाखी – सपना और आकाश जीजू जब पगफेरे क लिए घर गए थे तब हमे भी अपने साथ ले आये ,, हमे घर जाना था मम्मी वही रुकेंगे कुछ दिन तो आकाश जीजू ने कहा की आज का फंक्शन अटेंड कर कल सुबह घर के लिए यही से निकल जाऊ

शिव – मैं भी कल सुबह निकलूंगा , आप चाहे तो मेरे साथ चल सकती है

पाखी – थोड़ा मुश्किल है , दरअसल कल जीजू और सपना अपने हनीमून के लिए बाहर जा रहे है और उनकी फ्लाइट भी जयपुर से है तो मैं उनके साथ जा रही हु …

शिव – कोई बात नहीं हम सब कल साथ ही चलेंगे वैसे आप डांस अच्छा करती है

पाखी – थैंक्यू …

दोनों के पास बात करने को कुछ नहीं था कुछ देर खामोश रहने के बाद पाखी ने कहा – अच्छा अभी हम चलते है , gud night कहकर पाखी चली गयी , शिव भी कुछ देर बाद वहा से चला गया .. पर नींद उसकी आँखों से कोसो दूर थी ,,,,

सुबह लगभग सभी मेहमान जा चुके थे पाखी किचन में सपना की मदद कर रही थी उसने सपना के साथ मिलकर सबके लिए नाश्ता तैयार किया और डायनिंग टेबल पर सजा दिया ,,,, आकाश के मम्मी , पापा , बड़े पापा , ताईजी , रचना , आकाश , शिव अमित सभी डायनिंग टेबल पर मौजूद थे ……..

पाखी एक तरफ खड़ी थी सपना सबको नाश्ता परोसने लगी

खाने की खुशबू से हॉल महक उठा , बड़े पापा ने जैसे ही निवाला मुंह में डाला तारीफ किये बिना नहीं रह सके

– वाह क्या अच्छा नाश्ता बनाया है फिर सपना की तरफ मुड़कर कहा – सपना बेटा जरा यहाँ आना

जेब से 5100 रूपये निकालकर सपना के हाथो में देते हुए कहा – ये तुम्हारी पहली रसोई का नेग … बहुत अच्छा बनाया है बेटा हमेशा खुश रहो

सपना ने आकाश की तरफ देखा तो उसने पैसे लेने का इशारा कर दिया … फिर तो जैसे तारीफ की झड़ी लग गयी … सपना तो फूली नहीं समा रही थी .. सबने तारीफ की पर शिव चुपचाप खाता रहा , उसने पाखी की तरफ देखा और पलके झुका दी

तभी सपना ने कहा – खाना मैंने अकेले नहीं बनाया , तारीफ की आधी हक़दार पाखी भी है

सब पाखी की तरफ देखने लगे .. तभी ताईजी ने कहा – इसे तोहफा मैं दूंगी

सब ताईजी की तरफ देखने लगे ……. अमित बैठा बैठा मुस्कुरा रहा था

ताईजी – पाखी , तुममे वो हर गुण है जो मेरी होनेवाली बहु में होने चाहिए , और तुमने आज सबका दिल भी जित ही लिया इसलिए मैंने तुम्हे अपनी बहु बनाने का फैसला किया है

सब ताईजी की तरफ देखने लगे सबके चेहरे पर ख़ुशी थी सिर्फ शिव , आकाश और सपना के !!

पाखी ने कुछ नही कहा तो ताईजी ने कहा – कोई कमी नहीं है मेरे बेटे के पास , बंगला , गाड़ी , पैसा , शोहरत सब कुछ है , मेरे बेटे के लिए लड़कियों की लाइन लगी है लेकिन इसने तुम्हे चुना , तुम्हे तो खुद पर नाज होना चाहिए की तुम इतने बड़े घराने की बहु बनकर आओगी , दुनिया तुम्हारे कदमो में होगी ,,

शिव का दिल बैठे जा रहा रहा मुंह में रखा निवाला न उस से निगला जा रहा था ना उगला , वो नहीं जानता पाखी का जवाब क्या होगा उसने नजरे उठाकर पाखी की तरफ देखा पाखी चुपचाप खड़ी थी शिव को गुस्सा आ रहा था आखिर वो ताईजी से कुछ बोल क्यों नहीं रही

ताईजी – मैं आज ही तुम्हारी माँ से अमित और तुम्हारी शादी की बात करती हु …

पाखी – रुक जाईये आंटी !! आपने बिना मुझसे पूछे और बिना मेरे दिल की बात जाने अपने बेटे की शादी मुझसे करने का फैसला भी कर लिया ! अपने बेटे की तारीफों के पुल बांधकर , अपनी दौलत , शोहरत or आलीशानं जिंदगी का गुणगान करने स अच्छा अगर आपका बेटा मेरा दिल जीतकर मेरे सामने शादी की बात रखता तो शायद मैं कुछ सोचती …

लेकिन इस तरह बिना उसके बारे में जाने आप चाहती है मैं ये रिश्ता स्वीकार कर लू तो आप गलत सोचती है … आपके बेटे के पास आज जो कुछ भी है वो सब आपके पति का दिया हुआ है ,, और मैं ऐसी दौलत को ठोकर मारती हु …

ताईजी – बद्तमीज लड़की , मै तुझे महलो में बैठाना चाहती हु और तुम्हे इसकी जरा सी भी कदर नहीं …

Meri Aakhari Mohabbat – 18Meri Aakhari Mohabbat – 18Meri Aakhari Mohabbat – 18Meri Aakhari Mohabbat – 18Meri Aakhari Mohabbat – 18Meri Aakhari Mohabbat – 18Meri Aakhari Mohabbat – 18Meri Aakhari Mohabbat – 18Meri Aakhari Mohabbat – 18Meri Aakhari Mohabbat – 18Meri Aakhari Mohabbat – 18Meri Aakhari Mohabbat – 18Meri Aakhari Mohabbat – 18Meri Aakhari Mohabbat – 18Meri Aakhari Mohabbat – 18Meri Aakhari Mohabbat – 18Meri Aakhari Mohabbat – 18Meri Aakhari Mohabbat – 18

Meri Aakhari Mohabbat – 18Meri Aakhari Mohabbat – 18Meri Aakhari Mohabbat – 18Meri Aakhari Mohabbat – 18Meri Aakhari Mohabbat – 18Meri Aakhari Mohabbat – 18Meri Aakhari Mohabbat – 18Meri Aakhari Mohabbat – 18Meri Aakhari Mohabbat – 18Meri Aakhari Mohabbat – 18Meri Aakhari Mohabbat – 18Meri Aakhari Mohabbat – 18Meri Aakhari Mohabbat – 18Meri Aakhari Mohabbat – 18Meri Aakhari Mohabbat – 18Meri Aakhari Mohabbat – 18Meri Aakhari Mohabbat – 18

Continue With Meri Aakhari Mohabbat – 19

Read More – मेरी आख़री मोहब्बत – 17

Follow Me On – facebook

Sanjana Kirodiwal

sanjana kirodiwal books sanjana kirodiwal ranjhana season 2 sanjana kirodiwal kitni mohabbat hai sanjana kirodiwal manmarjiyan season 3 sanjana kirodiwal manmarjiyan season 1

Meri Aakhari Mohabbat
Meri Aakhari Mohabbat by Sanjana Kirodiwal

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!