A Broken Heart – 40
A Broken Heart – 40
symptoms of broken heart syndrome what is broken heart syndrome broken heart syndrome symptoms can you die from broken heart
ईशान को अपनी तरफ देखते पाकर जिया ने उसके चेहरे के सामने हाथ हिलाया और कहा,”हे तुम क्या सोचने लगे , मैंने जो कहा उस पर तुम्हे विचार करना चाहिए क्या पता वो तुम्हारे कुछ काम आ जाये।”
“हम्म्म थैंक्स,,,,,,,,,,,,,,क्या तुम कॉफी पीना चाहोगी ?”,ईशान ने एकदम से पूछ लिया वह चाहता था जिया कुछ देर के लिए यही रुक जाये और वह उस से थोड़ी बात कर सके लेकिन ईशान भूल गया कि अभी थोड़ी देर पहले ही उसने जिया के साथ कॉफी पी है।
“हमने अभी अभी कॉफी पी है क्या तुम्हे याद नहीं ?”,जिया ने एकदम से कहा
“हाँ मुझे याद है,,,,,,,,,,,,मुझे लगा वो तुम्हारे लिए काफी नहीं होगी इसलिए मैंने फिर से पूछ लिया,,,,,,,,,,,,,,,तो क्या तुम ?”,ईशान कहते कहते रुक गया
“नहीं तुम्हारा शुक्रिया ज्यादा कॉफी पीने से मैं मोटी हो जाउंगी , अह्ह्ह्ह वैसे मुझे भूख लगी है तो मुझे अब घर जाना चाहिए।”,जिया ने कहा
“तुम चाहो तो मैं तुम्हारे लिए कुछ बना सकता हूँ।”,ईशान ने जिया की तरफ देखकर कहा
“हाह क्या तूम सच कह रहे हो ? क्या तुम खाना भी बना सकते हो ? ओह्ह्ह्ह तुम कितने टेलेंटेड हो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,!!”,जिया ने हैरानी से कहा
“इसमें टेलेंट की क्या बात है ? चलो आओ,,,,,,,,,,,,!!”,ईशान कहते हुए अंदर चला गया
“अरे तुम नहीं जानते ये बहुत बड़ा टेलेंट है,,,,,,,,,तुमने कभी देखा है लड़को को खाना बनाते,,,,,,,,,!”,जिया ने ईशान के पीछे आते हुए कहा
“हाँ देखा है कभी कभी घर में मेरे डेड बनाते है , वैसे क्या तुमने कभी खाना नहीं बनाया ?”,ईशान ने जिया की तरफ देखकर पूछा
जिया ने सूना तो अपना निचला होंठ बाहर निकालकर ना में गर्दन हिला दी। ईशान मुस्कुराया और कहा,”तो फिर तुम्हारा खाना ? क्या तुम रोज बाहर से खाती हो ? देखो तुम्हे रोज रोज बाहर का खाना नहीं खाना चाहिए इस से तुम बिमार पड़ सकती हो।”
“तुम्हे क्या मैं बहुत अमीर लगती हूँ , देखो मेरे पास इतने पैसे नहीं होते है कि मैं रोज बाहर का खाना खा सकू , मैं और सोफी साथ रहते है और हम दोनों का खाना भी सोफी ही बनाती है जिसमे से ज्यादातर तो वेज नूडल्स ही बनते है और वो बिल्कुल टेस्टी नहीं होते है।”,जिया ने उदास होकर कहा
ईशान ने सूना तो उसे अपने वो दिन याद आ गए जब वो कई बार खाना होटल से आर्डर करता था और आधा अधूरा खाकर बाकि कचरे में फेंक देता था। ईशान कुछ देर जिया को देखता रहा और उसे कीचड़ एरिया की तरफ लाते हुए कहा,”हम्म्म्म ठीक है तो फिर आज मैं तुम्हे कुछ मजेदार बनाकर खिलाता हूँ , बैठो।”
कहकर ईशान ने जिया की तरफ कुर्सी खिसकायी और खुद किचन प्लेटफॉर्म के दूसरी तरफ जाकर खाना बनाने लगा। ईशान जिया के लिए खाना बना रहा था और जिया बैठकर प्यार से उसे देख रही थी। उसके लिए तो इतना ही काफी था कि वह ईशान को देख सकती थी।
जिया अभी ईशान को जी भर के देख पाती इस से पहले ही उसका फोन बजा। इतने मॉर्डन जमाने में भी जिया के पास कीपेड वाला फोन था। जिया ने स्क्रीन पर सोफी का नंबर देखा तो मन ही मन उसे कोसने लगी। ईशान ने फोन बजने पर जिया की तरफ देखा तो जिया झेंपते हुए मुस्कुरा दी और कहा,”सोफी,,,,,,,,,,,,!!
“हम्म्म बात करो,,,,,,,,,,,!!”,ईशान ने कहा और फिर अपने काम में लग गया।
जिया ने फोन काट दिया और चुपचाप बैठ गयी लेकिन सोफी तो जैसे हाथ धोकर उसके पीछे पड़ गयी। जिया ने फोन उठाया और धीरे से कहा,”हेलो सोफी क्या हुआ तुम इस वक्त मुझे फोन क्यों कर रही हो ?”
“तुम कहा हो जिया ? तुमने कहा था तुम जल्दी आ जाओगी,,,,,,,,,,,,,,!!”,सोफी ने कहा
“अह्हह्ह्ह्ह वो मैं , मैं ट्रेफिक में फंस गयी हूँ , काफी लंबा ट्रेफिक है पता नहीं कब क्लियर होगा ? मैं जल्दी आने की कोशिश करुंगी”,जिया ने जल्दी जल्दी में कहा और फोन काट दिया। फोन काटकर जिया ने एक गहरी साँस ली और जैसे ही सामने देखा पाया ईशान उसे ही देख रहा है।
“तुमने सोफी से झूठ क्यों कहा ?”,ईशान ने जिया से पूछा
जिया अब क्या कहती वह बस अपनी पलकें झपकाते हुए ईशान को देखने लगी। ईशान ने फिर अपना सवाल दोहराया तो जिया ने कहा,”अगर मैं उसे बताती कि मैं यहाँ हूँ उसे अच्छा नहीं लगता।”
“ऐसा क्यों ?”,ईशान ने पूछा
“सोफी को लगता है कि तुम एक लड़के हो और मेरा फायदा उठा लोगे , शायद उसे लगता है तुम बुरे लड़के हो,,,,,,,,,,,,!!”,जिया ने धीमे स्वर में कहा
ईशान ने सूना तो हल्का सा मुस्कुराया और धीरे से एक चपत जिया के माथे पर लगाकर कहा,”तुम्हे अपनी दोस्त की बातें ऐसे अजनबियों को नहीं बतानी चाहिए।”
“पर तुम अजनबी नहीं हो,,,,,,,,,,,,!!”,जिया ने मासूमियत से कहा
“पर मैं इतना खास भी नहीं हूँ।”,ईशान ने कहा
“इसका अंदाजा तुम इस बात से लगा सकते हो कि अभी अभी मैंने तुम्हारे लिए झूठ बोला”,जिया ने कहा तो ईशान खामोश हो गया और फिर वापस खाना बनाने में लग गया
कुछ देर बाद ईशान ने एक प्लेट में ऑमलेट और चीज ब्रेड रखा और जिया के सामने रखते हुए कहा,”मुझे उम्मीद है ये तुम्हे पसंद आएगा , खाकर बताओ ये कैसा है ?”
जिया जो की खाने के मामले में थोड़ी उतावले किस्म की है उसने जल्दी से ब्रेड उठाया लेकिन वो गर्म था इस वजह से उसने उसे तुरंत प्लेट में छोड़ दिया। उसके मुंह से आह निकल गयी। ईशान ने देखा तो प्लेट को अपनी तरफ खिसकाकर कहा,”आराम से , ये पूरा तुम्हारे लिए ही है।”
died of a broken heartbroken heart emoji A Broken Heart – 40 A Broken Heart – 40
“हाँ लेकिन लेकिन दिखने में इतना टेस्टी लग रहा है कि मुझ से रहा नहीं जा रहा ,, मैं तो इसे जल्द से जल्द खाना चाहती हूँ।”,जिया ने प्लेट वापस अपनी तरफ खिसका कर कहा
ईशान भी जिया के सामने पड़ी कुर्सी पर आ बैठा और अपने लिए बनायीं कॉफी पीने लगा। जिया मजे लेकर ऑमलेट और ब्रेड खाने लगी। वो हर एक निवाले पर ईशान की तारीफ किये जा रही थी। खाते खाते जिया को याद आया कि वह अकेले ही सब खा रही है उसने एक बार भी ईशान को नहीं पूछा।
जिया ने बचे हुए ऑमलेट से एक निवाला तोडा और ईशान की तरफ बढ़ाकर कहा,”माफ़ करना मैंने तुम से खाने के लिए नहीं पूछा , ये बहुत अच्छा बना है हम्म्म खाओ।”
जिया ने निवाला ईशान की तरफ बढ़ाया तो उसे एकदम से माया की याद आ गयी। ईशान ने कई बार बड़े प्यार से माया के लिए खाना बनाया और उसे अपने हाथो से खिलाया भी लेकिन माया ने ना कभी ईशान के खाने की तारीफ की ना ही कभी उसे अपने हाथो से खिलाया। माया के बारे में सोचते हुए ना जाने क्यों ईशान की आँखों में नमी उतर आयी।
जिया ने देखा तो अपना हाथ नीचे कर लिया और कहा,”शायद मैंने तुम्हे हर्ट कर दिया , मुझे माफ़ कर देना तुम्हारा दिल दुखाने का मेरा कोई इरादा नहीं था मैं,,,,,,,,,,,,,,,,,,,!!”
जिया आगे कुछ कहती इस से पहले ही ईशान ने उसके हाथ से निवाला लिया और खाकर कहा,”हम्म्म ये अच्छा बना है , तुम खाओ मैं अभी आया।”
जिया ईशान से कुछ कहती इस से पहले ही ईशान वहा से उठकर बाहर चला गया।
बाहर आकर ईशान ने अपनी गर्दन ऊपर उठा ली और आसमान को देखते हुए अपनी आँखे बंद कर ली। उसने महसूस किया कि वह अभी भी माया और उसकी यादो को अपने दिल से नहीं निकाल पाया था। उनकी आँखों में ठहरे आँसू कनपटी से बहकर नीचे गिर गए। उसका मन अब भारी होने लगा था और काफी बेचैनी भी महसूस होने लगी थी। दरवाजे पर खड़ी जिया ख़ामोशी से बस उसे देख रही थी। जिया का मन पूरी तरह से ईशान से जुड़ चुका था इसलिए जब जब ईशान उदास होता था जिया का मन भी उदास हो जाता था।
ईशान को अपसेट देखकर जिया उसके पास आयी और अपनी बांहो को ईशान की कमर से लपेट कर अपना सर उसकी पीठ से लगा दिया। जिया ने कुछ नहीं कहा ना ईशान ने बस दोनों खामोश थे। जिया का स्पर्श पाकर ईशान और इमोशनल हो गया और उसकी आँखों से अब मोटे मोटे आँसू बहने लगे। वह आँखे मूंदे सर उठाये शांत खड़ा रहा और जिया भी अपना सर उसकी पीठ से लगाए बस वही खड़े रही हालाँकि जिया की हाइट ईशान से कम थी।
ईशान सिसकने लगा , उसे सिसकते देखकर जिया को अच्छा नहीं लग रहा था। उसने धीरे से कहा,”मेरी मॉम कहती है लड़के रोते नहीं है , पर तुम चाहो तो रो सकते हो मैं तुम्हारा बिल्कुल मजाक नहीं बनाउंगी,,,,,,,,,,,,,,,,तुम जिस दर्द से गुजरते हो उसका अहसास किसी को नहीं है शायद मुझे भी नहीं।”
ईशान ने सूना तो अपनी आँखे खोली और अपनी आँखों को पोछकर जिया की तरफ पलटकर कहा,”तुम मुझे पर कितना भरोसा करती हो ?”
जिया को ईशान से अचानक ऐसे किसी सवाल की उम्मीद नहीं थी फिर भी उसने कहा,”नहीं जानती कितना पर मुझे तुम पर भरोसा है , तुम अच्छे इंसान हो ,, तुम्हारे साथ सब अच्छा होगा।”
“अगर मैं अच्छा इंसान हूँ तो फिर माया क्यों चली गयी ?”,ईशान ने तड़पकर कहा और ये कहते हुए उसकी आँखों में फिर आँसू थे
ईशान के मुँह से माया का नाम सुनकर जिया के दिल में एक टीस उठी लेकिन फिर भी उसने मुस्कुरा कर कहा,”ईश्वर कुछ चीजों और कुछ लोगो को हम से दूर इसलिए भी कर देते है क्योकि वो जानते है क्या हमारे लायक है और क्या नहीं ? तुम बेहतर डिजर्व करते हो। दिल को भाने वाली हर चीज अच्छी नहीं होती है। तुम्हे ईश्वर पर भरोसा करना चाहिए , वो जो करता है बेहतर करता,,,,,,,,,,,,,,,,,मुझे यकीन है एक दिन तुम खुद कहोगे कि जिया जो हुआ अच्छा हुआ,,,,,,,,,,,,,,बेहतर हुआ।”
जिया की बाते सुनकर ईशान ने उसे अपनी तरफ खींचा और गले लगाकर कहा,”बस तुम्हारी यही बात मुझे एक उम्मीद देती है,,,,,,,,,,,,,,,,तुम बहुत अच्छी हो जिया , बहुत अच्छी हो।”
जिया को ईशान से ये उम्मीद भी नहीं थी पर उसने ईशान को अपने करीब आने का ये कब दे दिया वो खुद नहीं जानती थी। ईशान जिया को गले लगाए खड़ा रहा और फिर उस से दूर होकर कहा,”माफ़ करना वो मैं थोड़ा इमोशनल हो गया था,,,,,,,,,,,,,!!”
A Broken Heart – 40A Broken Heart – 40A Broken Heart – 40A Broken Heart – 40A Broken Heart – 40A Broken Heart – 40A Broken Heart – 40A Broken Heart – 40A Broken Heart – 40A Broken Heart – 40A Broken Heart – 40A Broken Heart – 40A Broken Heart – 40A Broken Heart – 40A Broken Heart – 40
“ओह्ह्ह तुम इतने भी सख्त नहीं हो जितना सोफी बताती है,,,,,,,,,,!!”,जिया ने माहौल को थोड़ा सामान्य करने की कोशिश करते हुए कहा
ईशान ने सूना तो अपने शर्ट की बाजु से अपनी आँखे पोछी और मुस्कुरा कर कहा,”कुछ लड़के सख्त नहीं होते बस उन्हें हर जगह पिघलना पसंद नहीं होता।”
“वाओ कभी कभी तुम कितना अच्छा बोलते हो न,,,,,,,,,,,,,,,,तुम बेस्ट आर जे हो , यकीनन मेरे लिए,,,,,,,,,!!”,जिया ने खुश होकर कहा
“पागल हो तुम,,,,,,,,,,,,,,,,,,!!”,ईशान भी कहते हुए मुस्कुराया
“हाँ सच मे,,,,,,,,,,,,वैसे मेरे पास एक आईडिया है,,,,,,,,,,,,,क्या मैं तुम्हे बताऊ ?”,जिया ने कहा
“हम्म्म्म,,,,,,,,,,,तुम बता सकती हो।”,ईशान ने आकर घर की सीढ़ियों पर बैठते हुए कहा
जिया उसके सामने आयी और कहा,”तुम अपनी और माया की कहानी क्यों नहीं सुनाते ? मुझे लगता है उस से इमोशन और फाइलिंग किसी कहानी में नहीं होंगे,,,,,,,,,,,,,,,हालाँकि वो तुम्हारी निजी कहानी है पर लोग माया और ईशान को थोड़े जानते है उन्हें तो बस एक कहानी चाहिए।”
जिया की बात सुनकर ईशान सोच में पड़ गया , जिया ठीक ही तो कह रही थी उस कहानी से ज्यादा इमोशन और भला कहा होंगे। ईशान जैसे ही उठने को हुआ जिया ने पीछे हटते हुए कहा,”ए ए देखो मैंने बस ऐसे ही बोला है अगर तुम्हे पसंद नहीं आया तो कोई बात नहीं तुम ये आईडिया ड्राप भी कर सकते हो , मैं तो बस मजाक कर रही थी।”
“मुझे बार जाना है , तुम्हे अब घर जाना चाहिए।”,ईशान ने उठकर अंदर जाते हुये कहा
“हाह ये कितना अजीब है,,,,,,,,,,,,.”,कहकर जिया जाने के लिए मुड़ गयी और चलते चलते बड़बड़ाने लगी,”उसने मुझे थैंक्यू भी नहीं कहा,,,,,,,,,,,,कभी कभी ये बहुत अजीब लगता है , बहुत अजीब हुंह,,,,,,,!!”
“जिया,,,,,,,,,,!!”,ईशान की आवाज अगले ही पल जिया के कानों में पड़ी तो वह पलटी ईशान सीढ़ियों पर खड़ा था। जिया पलटी तो ईशान ने कहा,”थैंक्यू ! मैं अपनी और माया की कहानी जरूर सुनाऊंगा,,,,,,,,,,,,,,!!”
जिया ने सूना तो ख़ुशी से आँखे चमक उठी और होंठो पर बड़ी सी मुस्कान तैर गयी
क्रमश – A Broken Heart – 41
Read More – A Broken Heart – 39
Follow Me On – facebook
संजना किरोड़ीवाल
a Shiv Mantra Shiv Mantra Shiv Mantra Shiv Mantra Shiv Mantra Shiv Mantra Shiv Mantra Shiv Mantra Shiv Mantra Shiv Mantra Shiv Mantra Shiv Mantra
“हाह ये कितना अजीब है,,,,,,,,,,,,.”,कहकर जिया जाने के लिए मुड़ गयी और चलते चलते बड़बड़ाने लगी,”उसने मुझे थैंक्यू भी नहीं कहा,,,,,,,,,,,,कभी कभी ये बहुत अजीब लगता है , बहुत अजीब हुंह,,,,,,,!!”
“जिया,,,,,,,,,,!!”,ईशान की आवाज अगले ही पल जिया के कानों में पड़ी तो वह पलटी ईशान सीढ़ियों पर खड़ा था। जिया पलटी तो ईशान ने कहा,”थैंक्यू ! मैं अपनी और माया की कहानी जरूर सुनाऊंगा,,,,,,,,,,,,,,!!”
जिया ने सूना तो ख़ुशी से आँखे चमक उठी और होंठो पर बड़ी सी मुस्कान तैर गयी
“हाह ये कितना अजीब है,,,,,,,,,,,,.”,कहकर जिया जाने के लिए मुड़ गयी और चलते चलते बड़बड़ाने लगी,”उसने मुझे थैंक्यू भी नहीं कहा,,,,,,,,,,,,कभी कभी ये बहुत अजीब लगता है , बहुत अजीब हुंह,,,,,,,!!”
“जिया,,,,,,,,,,!!”,ईशान की आवाज अगले ही पल जिया के कानों में पड़ी तो वह पलटी ईशान सीढ़ियों पर खड़ा था। जिया पलटी तो ईशान ने कहा,”थैंक्यू ! मैं अपनी और माया की कहानी जरूर सुनाऊंगा,,,,,,,,,,,,,,!!”
जिया ने सूना तो ख़ुशी से आँखे चमक उठी और होंठो पर बड़ी सी मुस्कान तैर गयी
“हाह ये कितना अजीब है,,,,,,,,,,,,.”,कहकर जिया जाने के लिए मुड़ गयी और चलते चलते बड़बड़ाने लगी,”उसने मुझे थैंक्यू भी नहीं कहा,,,,,,,,,,,,कभी कभी ये बहुत अजीब लगता है , बहुत अजीब हुंह,,,,,,,!!”
“जिया,,,,,,,,,,!!”,ईशान की आवाज अगले ही पल जिया के कानों में पड़ी तो वह पलटी ईशान सीढ़ियों पर खड़ा था। जिया पलटी तो ईशान ने कहा,”थैंक्यू ! मैं अपनी और माया की कहानी जरूर सुनाऊंगा,,,,,,,,,,,,,,!!”
जिया ने सूना तो ख़ुशी से आँखे चमक उठी और होंठो पर बड़ी सी मुस्कान तैर गयी
“हाह ये कितना अजीब है,,,,,,,,,,,,.”,कहकर जिया जाने के लिए मुड़ गयी और चलते चलते बड़बड़ाने लगी,”उसने मुझे थैंक्यू भी नहीं कहा,,,,,,,,,,,,कभी कभी ये बहुत अजीब लगता है , बहुत अजीब हुंह,,,,,,,!!”
“जिया,,,,,,,,,,!!”,ईशान की आवाज अगले ही पल जिया के कानों में पड़ी तो वह पलटी ईशान सीढ़ियों पर खड़ा था। जिया पलटी तो ईशान ने कहा,”थैंक्यू ! मैं अपनी और माया की कहानी जरूर सुनाऊंगा,,,,,,,,,,,,,,!!”
जिया ने सूना तो ख़ुशी से आँखे चमक उठी और होंठो पर बड़ी सी मुस्कान तैर गयी
“हाह ये कितना अजीब है,,,,,,,,,,,,.”,कहकर जिया जाने के लिए मुड़ गयी और चलते चलते बड़बड़ाने लगी,”उसने मुझे थैंक्यू भी नहीं कहा,,,,,,,,,,,,कभी कभी ये बहुत अजीब लगता है , बहुत अजीब हुंह,,,,,,,!!”
“जिया,,,,,,,,,,!!”,ईशान की आवाज अगले ही पल जिया के कानों में पड़ी तो वह पलटी ईशान सीढ़ियों पर खड़ा था। जिया पलटी तो ईशान ने कहा,”थैंक्यू ! मैं अपनी और माया की कहानी जरूर सुनाऊंगा,,,,,,,,,,,,,,!!”
जिया ने सूना तो ख़ुशी से आँखे चमक उठी और होंठो पर बड़ी सी मुस्कान तैर गयी
“हाह ये कितना अजीब है,,,,,,,,,,,,.”,कहकर जिया जाने के लिए मुड़ गयी और चलते चलते बड़बड़ाने लगी,”उसने मुझे थैंक्यू भी नहीं कहा,,,,,,,,,,,,कभी कभी ये बहुत अजीब लगता है , बहुत अजीब हुंह,,,,,,,!!”
“जिया,,,,,,,,,,!!”,ईशान की आवाज अगले ही पल जिया के कानों में पड़ी तो वह पलटी ईशान सीढ़ियों पर खड़ा था। जिया पलटी तो ईशान ने कहा,”थैंक्यू ! मैं अपनी और माया की कहानी जरूर सुनाऊंगा,,,,,,,,,,,,,,!!”
जिया ने सूना तो ख़ुशी से आँखे चमक उठी और होंठो पर बड़ी सी मुस्कान तैर गयी
“हाह ये कितना अजीब है,,,,,,,,,,,,.”,कहकर जिया जाने के लिए मुड़ गयी और चलते चलते बड़बड़ाने लगी,”उसने मुझे थैंक्यू भी नहीं कहा,,,,,,,,,,,,कभी कभी ये बहुत अजीब लगता है , बहुत अजीब हुंह,,,,,,,!!”
“जिया,,,,,,,,,,!!”,ईशान की आवाज अगले ही पल जिया के कानों में पड़ी तो वह पलटी ईशान सीढ़ियों पर खड़ा था। जिया पलटी तो ईशान ने कहा,”थैंक्यू ! मैं अपनी और माया की कहानी जरूर सुनाऊंगा,,,,,,,,,,,,,,!!”
जिया ने सूना तो ख़ुशी से आँखे चमक उठी और होंठो पर बड़ी सी मुस्कान तैर गयी
Bhut hi khoobsurat part tha ma’am
Heyyy……Ishaan kahani suneyGa bafia hai…..
Maxa aa gaya….😍😍
Next part jaldi release kijiyega ma’am..
Bhut hi khoobsurt part mam🥰🥰🥰🥰
Very nice part dii ❤️
Sanjana ji main toh pehli page se apko compliment Dena chahta tha lakin likh nahi paya kyon ki jab bhi main comments padhta Hoon toh sare ke sare ladkiyon ka hai toh thoda ajeeb lagra hai 😄lakin ab main yeh bolne mein majboor ki AAP JAISI AUTHOR MAIN APNI ZINDAGI MEIN KABHI NAHI DEKHA bohut acha stories
likhti ho thank u so much for making these amazing stories that totally can change person’s life ♥️
Bhaut he khubsurat part hai didi. Ishaan apni Maya ki kahani suno gya tho logo jauru pasand aaya gya . Jiah ka Idea bhaut Accha tha logo emotional cheez bhaut pasand aati. Jiah bilkul sahi samjhi ishaan ko bhagwan jo karta humlog ka saath accha ka liye karte hai. Ishaan aaj bhi Maya ko apne Dil yaad se baat nhi nikla sak jo ki usko bhaut he dard de Raha hai. Kuch cheez se hum jaldi baar nhi aa pata hai jaldi se time lagta hai us Tera ishaan ko bhi samay lag gya par aa jayega. Phir Jiah ka saath bhi hai 😊♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️
Jiya kitni innocent hai…usse ishan ko apni feeling bta deni chahiye…pta nhi iska Dil tootega ya thik tahega
Ishaan JIya ko kuch der rokhna chahata isliye kaha ki voh uske liye kuch bana dega..jiya ko sunkar accha laga ki Ishaan ko khana banana ata hai..Ishaan ne Jiya ke liye khana banaya toh Jiya ne uski khane ki tarif ki aur us khilaya toh usse Maya ki yaad agayi toh usne Jiya se kaha ki mai itna accha hu toh voh mujhe chod kar kyu gayi.. Jiya ne Ishaan ko samjaya ji voh Maya se better deserve karta hai isliye bhagwan usse tumse dur kar diya aur Jiya ne usse idea diya ki apni kahani sunao isse tumne feeling bi ayegi aur yeah Ishaan ko tikh lagi toh usne usse thank u kaha ko Jiya bahut kush hogayi…