और प्यार हो गया – 15
Aur Pyar Ho Gaya – 15
संडे की सुबह नंदिनी कार्तिक के घर जाती है l दरवाजा कार्तिक ही खोलता है नंदिनी अंदर आ जाती है l नंदिनी को देखकर रंजना का चेहरा खिल जाता है और वो उसके पास आकर कहती है,”इतने दिनों से कहा गायब थी बेटा ?
“बस यु ही आंटी आना नहीं हो पाया”,नंदिनी ने कहा
“कोई बात नहीं बेटा , तुम बैठो मैं तुम्हारे लिए चाय लेकर आती हु”,कहकर रंजना किचन की तरफ चली गयी
कार्तिक नंदू के पास आ बैठा और प्यार से उसे देखने लगा l कार्तिक को अपनी और देखता पाकर नंदिनी ने कहा,”ऐसे क्यों देख रहे हो ?
“कुछ नहीं बस ऐसे ही”,कार्तिक ने मुस्कुराते हुए कहा
कार्तिक के मन में नंदिनी और पवन को लेकर जो ख्याल चल रहा था बस उसी के बारे में सोचकर कार्तिक मुस्कुरा रहा था , वह अभी नंदिनी को सबकुछ बता देना चाहता था लेकिन जैसा की सोफिया ने मना किया था इसलिए कार्तिक चुप रहा रंजना चाय ले आई और नंदिनी को चाय देकर खुद भी उसके पास बैठ गयी l दोनों बातें करते हुए चाय पिने लगी l रंजना को नंदिनी बहुत पसंद थी उसकी सादगी , उसकी मासूमियत और उसका मुस्कुराना l रंजना उसे अपने घर की बहु बनाना चाहती थी पर कार्तिक की इजाजत के बिना वो ऐसा कैसे कर सकती थी l
“अच्छा बेटा तुम दोनों बैठकर बातें करो मैं तब तक कपडे सुखाकर आती हु”,कहकर रंजना उठी और वहा से चली गयी l
नंदिनी – bunny तुमसे एक बात पूछनी थी
कार्तिक – हाँ पूछो ना
नंदिनी – तुम उस दिन कॉलेज में सोफिया के साथ…………….तुम तो उस से बात नहीं करने वाले थे
कार्तिक – अच्छा वो ! वो सोफिया ने अपने मिस-बिहेव के लिए माफ़ी मांग ली थी और तुम तो जानती ही हो मेरा दिल कितना बड़ा है मैंने ही उसे माफ़ कर दिया
नंदिनी – हम्म्म्म पर कार्तिक सोफिया बहुत अलग है
कार्तिक – नंदू , तुम्हे ना आजकल शक करने की बीमारी हो गयी है , सोफिया अच्छी लड़की है हां वो अपने माहौल से थोड़ी अलग है पर धीरे धीरे वो हमारे जैसी बन जाएगी
“काश मैं तुम्हे बता पाती की उसका सच क्या है ? लेकिन अभी उसके बारे में बहुत कुछ जानना है मुझे l अभी तुमसे कुछ कहा तो तुम मेरी बात पर यकींन नहीं करोगे लेकिन उसका असली चेहरा मैं तुम्हारे सामने लाकर रहूंगी”,नंदिनी ने मन ही मन कहा l
कार्तिक – क्या हुआ ? कहा खो गयी ?
नंदिनी- कुछ नहीं !
कार्तिक – वैसे थैंक्यू यार , उस रात तुम नहीं आती तो पता नहीं मेरा क्या होता ? थैंक्यू सो मच
नंदिनी – उस रात बहुत कुछ हुआ था bunny (सीरियस होकर)
कार्तिक – क्या हुआ था ?
नंदिनी – क्या तुम्हे सच में कुछ भी याद नहीं ?
कार्तिक – बस इतना याद है की तुम मेरे साथ थी बाकि मैं घर कब आया , कैसे आया कुछ याद नहीं
नंदिनी – याद करने की कोशिश करो (नंदिनी चाहती थी कार्तिक को वो सब याद आये और उसे नंदिनी की फीलिंग्स समझ आ जाये )
कार्तिक – नंदू रात गई बात गई , छोडो ये सब
“ऐसे कैसे bunny वो रात मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत रात थी जब तुमने मुझे पहली बार किस किया था l कैसे भुला सकती हु मैं उस पल को जिस पल में सिर्फ तुम थे और मैं थी l काश तुम्हे याद होता की उस रात वक्त कितना खूबसूरत था l एक लड़की का पहला किस उसके प्रेमी के लिए होता है , और देखो ना मेरे साथ ऐसा ही हुआ जिसे मैं चाहती हु उसी का पहला किस मुझे नसीब हुआ l लेकिन तुम्हे तो कुछ भी याद नहीं bunny”,नंदिनी एक बार फिर अपने अंतर्मन से उलझ गयी
“देखा फिर से खो गयी ना तुम , इसलिए कहता हु नंदू किताबे कम पढ़ा करो”,कार्तिक ने उसके सामने चुटकी बजाकर कहा
नंदिनी चौंकी जैसे नींद से जागी हो l कार्तिक ने साइड टेबल पर रखा रिमोट उठाया और कहा,”चल आजा मूवी देखते है”
नंदिनी भी आकर कार्तिक की बगल में बैठ गयी l कार्तिक ने टीवी पर कार्टून लगा दिया और बड़े गौर से देखने लगा l इस उम्र में कार्तिक का कार्टून देखना नंदिनी को बड़ा अजीब लग रहा था वह कार्तिक के चेहरे की और देखने लगी l कार्तिककार्टून देखकर कभी मुस्कुराता तो कभी हसने लगता l नंदनी ने मुंह बनाते हुए कहा,”ये क्या देख रहे हो तुम ?
“कार्टून तुम भी देखो”,कार्तिक ने बिना नंदिनी की तरफ देखे कहा l उसका सारा ध्यान टीवी पर था
“bunny रिमोट मुझे दो”,कहकर नंदिनी ने उसके हाथ से रिमोट लिया और चैनल चेंज कर दिया
कार्तिक ने घूरकर नंदिनी को देखा और फिर उसके हाथ से रिमोट छीन लिया l
“bunny चैनल चेंज करो”,
- नंदू यही देखते है ना
“bunny ये बच्चो के देखने की चीज है , तुम कबसे ये सब देखने लगे - बचपन से , आई लव डोरेमॉन और मैं नोबिता (क्यूट सा फेस बनाकर कहता है)
नंदिनी कार्तिक के चेहरे की तरफ देखने लग जाती है और सोचती है,”कोई इतना क्यूट कैसे हो सकता है ?”
नंदिनी को खोया हुआ देखकर कार्तिक ने उसके हाथ से रिमोट लिया और चैनल चेंज कर दिया l बस फिर क्या था दोनों बच्चो की तरह लड़ने झगड़ने लगे l सोफे पर पड़े सारे कुशन फेंक फेंक कर एक दूसरे को मारने लगे l कुछ देर पहले जो हॉल साफ सुथरा था अब कबाड़ बन चूका था l लड़ते झगड़ते दोनों एक दूसरे के करीब आ गए और दोनों का सर एक दूसरे से जोर से टकरा गया l नंदिनी अपना सर मसलने लगी l
“सॉरी”,कार्तिक ने धीरे से कहा
“इट्स ओके”,कहकर नंदिनी जैंसे ही कार्तिक से दूर होने लगी उसके गले की चैन कार्तिक के गले में पड़े ताबीज में उलझ गयी l नंदिनी वापस उसके करीब आई और चैन को निकालने की कोशिश करने लगी l इस वक्त वो कार्तिक के इतना करीब थी की कार्तिक की सांसे उसे महसूस हो रही थी l कार्तिक नंदिनी का परेशान चेहरा एकटक देखे जा रहा था l काजल से सनी वो दो आंखे कितनी गहरी और खूबसूरत थी कार्तिक ने आज देखा था l चैन इतनी बुरी तरह उलझी थी की नंदिनी से निकलते नहीं बन रही थी l
“नंदू मैं निकाल देता हु”,कहकर कार्तिक ने अपने दोनों हाथ आगे बढ़ाये l कार्तिक के हाथ नंदिनी के हाथो पर ही रुक गए दोनों ख़ामोशी से एक दूसरे की आँखों में देखने लगे l नन्दिनी अपनी फीलिंग्स स रूबरू थी पर कार्तिक को ये अहसास पहली बार हुआ था l आज से पहले कार्तिक को ये अहसास हुआ ही नहीं था जिस तरह वह नंदिनी की आँखों में देख रहा था वैसे उसने कभी किसी लड़की से आँख मिलाकर बात नहीं की , मिला पाता ही नहीं था l सोफिया जिस से वह प्यार करता था उस से भी बात करते हुए वह इधर उधर देखने लगता था l लेकिन नंदिनी के सामने ऐसा नहीं था वह पहली लड़की थी जिस से कार्तिक आँखे मिलाकर बात कर सकता था l कार्तिक काफी देर तक वैसे ही नंदिनी का हाथ थामे बैठा रहा l रंजना आई उसने जब नंदिनी और कार्तिक को साथ देखा तो ख़ुशी से मुस्कान उसके होंठो पर आ गयी l वह तो यही चाहती थी की नंदिनी और कार्तिक एक दूसरे के करीब आ जाये और नंदिनी पढाई ख़त्म करने के बाद बहु बनकर हमेशा हमेशा के लिए इस घर में आ जाये l
नंदू को जब अहसास हुआ की रंजना कुछ ही दूर खड़ी उन दोनों को देख रही है तो वह जल्दी से कार्तीक से दूर हटी जिससे उसके गले में पहनी वो पतली सी चैन टूटकर कार्तिक के ताबीज से लटक गयी l नंदिनी उठकर रंजना के पास आयी और घबराते हुए कहा,”आंटी अापने जो देखा वैसा कुछ भी नहीं है l वो वो मुझसे रिमोट के लिए झगड़ रहा था और ये सब कचरा भी उसी ने फैलाया है”
“अरे ! कितना झूठ बोल रही है ये मॉम, इसकी बात का यकीन मत करना आपके सामने मासूम बन रही है ,, देखो इसने अभी कुछ देर पहले मुझे घुसे मारे है , देखो !”,कार्तिक ने नंदिनी के पास आकर अपना मुंह दिखाते हुए कहा l
“आंटी ये झूठा है मैंने इसको टच भी नहीं किया”,नंदिनी ने अपने बचाव में कहा
“मॉम आप इसकी मत सुनो मेरी बात सुनो”,कार्तिक ने रंजना को अपनी तरफ करके कहा
“नहीं आंटी आप इस कार्टून की बात बिल्कुल मत सुनना”,नंदिनी ने रंजना को अपनी तरफ करके कहा
“क्या कहा कार्टून ? और तुम क्या हो नंदू , बंदरिया कही की”,कार्तिक ने मुंह बनाकर कहा
“तुमने क्या कहा था खुद को ‘नोबिता’ बिल्कुल ठीक कहा था उसी के जैसे हो तुम बहती नाक वाले”,नंदिनी ने भी गुस्से से भुनभुनाते हुए कहा
“मेरी नाक कभी नहीं बहती है और तुम क्या हो चुड़ैल की नानी , नहीं नहीं चुड़ैल भी तुमसे ज्यादा अच्छी दिखती है”,कार्तिक ने उसका मजाक उड़ाते हुए कहा
“तुम गधे हो , स्टुपिड हो इडियट हो”,नंदिनी ने कार्तिक को हल्का सा धक्का देकर कहा
“हाववव तुमने मुझे छुआ कैसे ?”,कार्तिक ने कहा
“ऐसे”,कहकर नंदिनी ने फिर से उसे धक्का दे दिया l
“नंदू मैं बोल रहा हु डोंट टच मी लाईक देट”,कार्तिक ने कहा
“नहीं क्या कर लोगे , बोलो बोलो क्या कर लोगे ?”,नंदिनी ने कार्तिक के सामने आकर कहा
कार्तिक ने उसका हाथ पकड़ा और मोड़कर पीठ से लगा दिया l नंदिनी दर्द से चिल्ला पड़ी
“ये क्या कर रहे हो तुम ? छोडो नंदिनी को”,रंजना जो की अब तक चुपचाप सब देख रही थी ने कार्तिक को डांट लगाते हुए कहा
कार्तिक ने नंदिनी का हाथ छोड़ दिया l कार्तिक की पकड़ से हाथ लाल हो गया था उसका कार्तिक वहा से जाने लगा तो रंजना ने कहा,”अब कहा जा रहे हो ?
“नहाने जा रहा हु मॉम”,कहकर कार्तिक अपने कमरे की और चला गया l
“नंदिनी लाओ दिखाओ अपना हाथ”, कहकर रंजना ने जब नंदिनी का हाथ देखना चाहा तो उसने ना में गर्दन हिला दी और वहा से बाहर गार्डन की और चली गई उसकी आँखों में नमी देखकर रंजना खुद से कहने लगी,”ईश्वर जाने क्या होगा इन दोनों का ? अगर इनकी शादी हो भी गई तो ये दोनों लड़ लड़ कर मर जायेंगे l दोनों में अभी भी बचपना कूट कूट के भरा है पर जो भी हो नंदिनी इस घर की बहु जरूर बनेगी फिर इसके लिए चाहे आगे मुझे इनकी लड़ाईया सुलझानी पड़े , मैं तैयार हु”
“मैं भी कहा ख्याली पुलाव पकाने लगी”,कहकर रंजना किचन की और बढ़ गयी
नंदिनी बगीचे में आकर बाहर पड़े झूले पर बैठ गयी l कुछ देर बाद उसके फोन पर कार्तिक का एक मेसेज आया
“जल्दी से मेरे कमरे में आ कुछ दिखाना है तुझे”
नंदिनी ने मेसेज पढ़ा और फोन साइड में रख दिया l फोन फिर बजा
“इतना क्या भाव खा रही है , आजा ना यार सच में बहुत इम्पोर्टेन्ट बात है”
नंदिनी ने दूसरा मेसेज भी इग्नोर कर दिया और मुंह फुलाए बैठी रही , फोन एक बार फिर बजा
“नंदू , आजा ना यार सबसे पहले तुमसे शेयर करना चाहता हु मैं”
नंदिनी ने इसका भी कोई जवाब नहीं दिया कार्तिक ने एक बार फिर से कोशिश की और मेसेज किया
“ये लास्ट मेसेज है , अब अगर नहीं आई ना तो मैं कभी तुमसे बात नहीं करूंगा”
उसके बाद काफी देर तक कोई मेसेज नहीं आया कार्तिक के आखरी मेसेज का नंदिनी पर असर हुआ और वह उठकर अंदर चली आयी l उसने पहले रंजना से अपने बिहेव के लिए माफ़ी मांगी और फिर कार्तिक के कमरे की और बढ़ गयी l नंदिनी जैसे ही दरवाजा खोलकर आगे बढ़ी सामने खडे कार्तिक को देखकर उसने अपनी आँखों पर हाथ रख लिया और पलटकर कहा,”छी : ये सब दिखाने के लिए बुलाया था तुमने मुझे ?
“ओह सॉरी सॉरी सॉरी”,कार्तिक ने कहा
दरअसल नहाकर आने के बाद कार्तिक ने जींस तो पहन ली पर शर्ट नहीं पहना था और नंदिनी उसी वक्त कमरे में आ गयी l
“शेमलेस”,नंदिनी ने गुस्से से कहा हलाकि उसने अभी भी अपनी आँखों को हाथ से ढका हुआ था l
“वो सब छोडो हॉट लग रहा हु ना मैं”,कार्तिक को ऐसे वक्त पर भी मजाक सूझ रहा था
“bunny जस्ट शट-अप और कपडे पहनो”,नंदिनी ने कहा
कार्तिक ने कबर्ड खोला और उसमे से एक शर्ट निकाल कर पहन ली l उसने नंदिनी को पलटने को कहा l नंदिनी पलटी कार्तिक को पूरे कपड़ो में देखकर उसे राहत मिली वो उसके पास आयी और डांटते हुए कहा,”तुम्हे जरा भी शर्म नहीं है , ऐसे दरवाजा खोलकर कौन कपडे चेंज करता है”
“गलती तुम्हारी है”,कार्तिक ने अपने दोनों हाथो को बांधते हुये कहा
“मेरी गलती , मैंने क्या किया ?”,नंदिनी ने हैरानी से पूछा
“तुम्हे दरवाज नॉक करके आना चाहिए था , वैसे लड़कीया मरती है मुझे इस लुक में देखने के लिए “,कार्तिक ने शरारत से कहा l
“सब की सब बेवकूफ है जो ये सब देखने के लिए मर रही है”,नंदिनी ने मुंह बनाकर कहा
“वैसे तू ना बड़ी बोर है तेरी जगह अब तक कोई और लड़की मेरे इतना क्लोज होती ना तो पक्का उसे मुझसे प्यार हो जाता”,कार्तिक ने नंदिनी के पास बैठते हुए कहा l
कार्तिक की बात सुनकर नन्दिनी हैरानी से उसकी और देखने लगी तो कार्तिक ने धीरे से कहा,”तुम मुझसे प्यार नहीं करती इसलिए तो तुम मेरी बेस्ट फ्रेंड हो l “
“प्यार तो मुझे भी हो गया है तुमसे bunny , पर मैं ये बात तुम्हे कभी कह पाऊँगी भी या नहीं पता नहीं l”,नंदिनी ने मन ही मन कहा
“ये लो मैंने तुम्हे जिस वजह से यहाँ बुलाया था वो तो मैं भूल ही गया , वेट “,कहकर कार्तिक उठा और ड्रावर से एक लिफाफा निकाला और लाकर नंदिनी के हाथ में पकड़ा दिया l
“ये क्या है ?”,नंदिनी ने लिफाफे को उलट पलट कर देखते हुए कहा
“खुद ही खोलकर देख लो”,कार्तिक ने प्यारी सी मुस्कराहट के साथ कहा
नंदिनी ने लिफाफा खोला उसमे किसी गिटार शो का हॉल टिकट था l नंदिनी ने देखा तो ख़ुशी और हैरानी के मिले जुले भाव उसके चेहरे पर आ गए और उसने कार्तिक की और देखकर कहा,”बन्नी ये तो शो का ऑडिशन टिकट है”
“हां , तीन महीने बाद अपने ही शहर में होगा , मेरे एक दोस्त ने मेरे कुछ वीडिओज़ इन्हे सेंड किये वो इन्हे बहुत पसंद आये और इसी वजह से मुझे ये डायरेक्ट एंट्री टिकट मिला है”
“आई ऍम सो हैप्पी फॉर यू bunny”,नंदिनी ने मुस्कुरा कर कार्तिक के गले लगते हुए कहा
“थेंक्यू नंदू , ये सब तुम्हारी वजह से ही हुआ है l तुम्हारे लाये बदलाव के कारण ही मैं एक बार फिर इस सपने के बारे में सोचने लगा हु l तुम मेरे लिए बहुत लकी हो नंदू”,कार्तिक ने नंदिनी को गले लगाए हुए कहा
“अंकल आंटी को इस बारे में बताया ?”,नंदिनी ने कार्तिक से दूर होकर कहा
“अभी नहीं नंदू , पहले ऑडिशन क्लियर कर लू उसके बाद , आई हॉप पापा मान जाये”,कार्तिक कहते कहते उदास हो गया
“वो मान जायेंगे , बस तुम मुस्कुराते रहो”,नंदिनी ने कार्तिक के हाथ पर अपना हाथ रखते हुए कहा
“अच्छा वो जरा अपना हाथ दिखाना”,कार्तिक ने कुछ सोचते हुए कहा
“अरे bunny वो ठीक है”,नंदिनी ने बात को टालने की कोशिश की
“हां मुझे पता है , लाओ अपना हाथ दो”,कहकर कार्तिक नंदिनी का हाथ देखने लगा l उसका हाथ अब भी लाल ही था कार्तिक को बहुत बुरा लग रहा था मजाक मजाक में उसने नंदिनी को हर्ट कर दिया उसने धीरे से कहा,”सॉरी यार नंदू , मेरी वजह से तुम्हे हर्ट हो गया”
“इट्स ओके बन्नी ये ठीक हो जाएगा”,नंदिनी ने प्यार से कहा
“रुको , मैं दवाई लेकर आता हु”,कहकर कार्तिक उठा और सामने अलमारी से ओइंटमैंट निकाल लाया और नंदिनी का हाथ पकड़कर उस पर क्रीम लगाने लगा l क्रीम लगाते हुए वह नंदिनी के हाथ पर फूंक भी मारता जा रहा था l उसे ऐसे करता देखकर नंदिनी ने कहा,”इस सब की जरूरत नहीं है bunny
“नंदू तुम जो मेरे लिए करती हो उसके सामने तो ये कुछ भी नहीं है”,कार्तिक ने प्यार से नंदिनी की तरफ देखते हुए कहा
“अगर तुम ऐसे ही देखते रहे तो मुझे तुमसे फिर से प्यार हो जाएगा bunny”,नंदिनी ने मन ही मन कहा उसकी आँख से बहकर एक आंसू का कतरा कब निचे आ गिरा उसे ख्याल ही नहीं रहा l कार्तिक ने देखा तो उसके आंसू को पोछते हुए कहा,”क्या नंदू , मुझे ये सब बिल्कुल पसंद नहीं है , चलो मुस्कुराओ”
नंदिनी मुस्कुरा उठी पर कार्तिक को अपनी परवाह करते देख उसने महसूस किया कार्तिक से अच्छा हमसफर कोई और हो ही नहीं सकता”
कुछ देर बाद दोनों निचे आ गए l दोपहर का एक बज रहा था l रंजना ने डायनिंग टेबल पर खाना लगा दिया l अखिलेश जी मौली आकर बैठ गए l रंजना उन्हें खाना परोसने लगी l कार्तिक और नंदिनी भी साथ साथ आकर डायनिंग टेबल पर बैठ गए उन्हें साथ साथ देखकर रंजना ने कहा,”तो गब्बर और ठाकुर में फिर से दोस्ती हो गयी ?
कार्तिक और नंदिनी दोनों एक दूसरे की तरफ देखकर मुस्कुराये और फिर जोर जोर से गाने लगे,”ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे , तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ ना छोड़ेंगे”
“ये सब बाद में करना , पहले खाना खाओ l रंजू आओ तुम भी बैठो “,अखिलेश जी मुस्कुराकर कहा l
सबके लिए खाना परोसकर रंजना भी अपने लिए खाना लगाकर बैठ गयी l अभी एक निवाला तोड़कर मुंह में रखा ही था की बाहर गाड़ी के रुकने की आवाज आई l सबका ध्यान दरवाजे की तरफ चला गया l
“इस वक्त कौन आया होगा , मैं देखकर आती हु”,रंजना ने कहा
“मॉम आप बैठो मैं देखता हु”,कहकर कार्तिक उठा और दरवाजे की और बढ़ गया l
जैसे ही उसने दरवाजा खोला सामने सोफिया खड़ी थी l शॉट्स और ऊपर टॉप पहना हुआ था l पेरो में हिल्स और आँखों पर धुप वाला चस्मा लगाया हुआ था l इस ड्रेस में वह कातिलाना लग रही थी l उसे देखते हि कार्तिक के होश उड़ गए l बाहर सोफिया थी वो भी इस अवतार में और अंदर मम्मी पापा l उसने मरी हुई आवाज में कहा,”तुम यहाँ क्या कर रही हो ?
“अंकल आंटी से मिलने आई हु”,कहकर सोफिया कार्तिक को साइड में करके आगे बढ गई l कार्तिक उसे रोक पाता इस से पहले सोफिया डायनिंग टेबल के पास पहुँच गयी और हवा में हाथ हिलाते हुए कहा,”हेलो अंकल आंटी”
“हेलो , बेटा हमने आपको पहचाना नहीं”,अखिलेश जी ने सोफिया को हैरानी से देखते हुए कहा
तब तक कार्तिक भी वहा आ पहुंचा l सोफिया ने एक नजर सामने बैठी नंदिनी को देखा और कहा
“अंकल मेरा नाम सोफिया है और मैं कार्तिक की गर्लफ्रेंड हु”
Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15 Aur Pyar Ho Gaya – 15
क्रमश – Aur Pyar Ho Gaya – 16
Read More – और प्यार हो गया – 14
Follow Me On – instagram | facebook | youtube
Read More Story Here – waveofshama
संजना किरोड़ीवाल