हाँ ये मोहब्बत है – 46
Haan Ye Mohabbat Hai – 46
हनी अमायरा को अपनी गोद में लेकर उसे दुलार करने लगा। अमायरा इतनी क्यूट है ना की हनी उसके गाल पर किस किये बिना रह नहीं पाया अक्षत ने देखा तो जीजू से फुसफुसाते हुए कहा,”ये मेरी बेटी को किस कर रहा है मैं मुंह तोड़ दूंगा इसका”
“कंट्रोल साले साहब होने वाला जीजा है आपका”,जीजू ने भी अक्षत का कंधा दबाते हुए धीरे से कहा
राधा ने मीरा और नीता से नाश्ते की तैयारी करने को कहा और खुद सबके साथ बैठकर हनी से बतियाने लगी। हनी ने अमायरा को अपनी गोद में बैठा रखा था
“दामाद जी”,विजय जी ने जैसे ही कहा सोमित जीजू ने आगे आकर कहा,”जी मौसाजी”
विजय जी मुस्कुराये और कहा,”आपको नहीं सोमित जी छोटे दामाद जी से कह रहा हूँ”
बेचारे जीजू उनका तो पोपट हो गया उन्होंने अक्षत की तरफ बेचारगी से देखा तो अक्षत ने उन्हें पीछे आने का इशारा किया और कहा,”कुर्सी खतरे में है जीजू”
“मुझे तो आपकी चिंता हो रही है , कुछ दिनों में ये आपका परमानेंट जीजा बनने वाला है”
अक्षत ने अब बेचारगी से जीजू की तरफ देखा तो जीजू ने बड़ी सी स्माइल दी और जाकर सोफे पर बैठ गए। अमायरा कुछ देर हनी की गोद में रही और फिर अक्षत की तरफ देखकर उसके पास जाने की कोशिश करने लगी। अक्षत ने देखा तो सोफे के हत्थे पर बैठ गया और अमायरा को पुचकारने लगा।
“अच्छा दामाद जी”,विजय जी ने एक बार फिर कहा
“हां पापा”,हनी ने उनकी तरफ देखते हुए कहा
“आपके पापा से बाकी सारी बातें हो चुकी है। मैं आपसे जानना चाह रहा था की आपको शादी में कुछ चाहिए मतलब आपकी कोई स्पेशल रिक्वायरमेंट”
“पापा मुझे कुछ नहीं चाहिए बस एक ही इच्छा है”,हनी ने निधि की तरफ देखते हुए कहा
“हां बताईये ना”,विजय जी ने कहा
“हां हां बेटा बिल्कुल बेझिझक कहो”,दादू ने कहा
“पापा , दादाजी में चाहता हूँ की शादी के लिए दोनों घरवाले एक ही मैरिज हॉल बुक करे। शादी की जो जो रस्मे है मैं और निधि साथ साथ करना चाहते है , बस यही इच्छा है”,हनी ने कहा तो विजय जी मुस्कुराये और कहा,”बस इतनी सी बात , मैं आज ही समधी जी से बात कर लेता हूँ दोनों परिवार साथ रहेंगे तो और ज्यादा अच्छा है”
विजय जी हनी की बात से सहमत हो गए तो हनी और निधि एक दूसरे को देखकर मुस्कुराने लगे। कुछ देर सभी बातो में लगे रहे। अक्षत अमायरा कोई निधि छोड़कर नहाने चला गया। कुछ देर बाद अक्षत वापस आया। नाश्ता तैयार था रहा ने सबको नाश्ते के लिए बुला लिया। निधि और हनी पास पास बैठे थे , जीजू और अक्षत उनके बिल्कुल सामने और बाकि लोग आस पास की कुर्सियों पर। मीरा और नीता सबको नाश्ता परोस रही थी और राधा तो अपने छोटे दामाद को अपने हाथो से खिला रही थी।
“हमे तो कभी नहीं खिलाया मौसीजी ने ऐसे”,सोमित जीजू ने अक्षत से कहा
“टेंशन मत लो थोड़े दिनों में ये भी हमारी बगल में बैठा नजर आएगा”,अक्षत ने खाते हुए कहा।
“हम्म्म”,कहते हुए जीजू की नजर निधि और हनी पर पड़ी दोनों के एक एक हाथ टेबल पर थे पर एक एक हाथ गायब। जीजू अपनी कुर्सी से पीछे खिसके और नीचे झुककर देखा तो पाया की दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामा हुआ था। जीजू को मौका मिल गया उन्हें छेड़ने का तो वे मुस्कुराते हुए उन दोनों को देखने लगे हनी ने जीजू को देखा तो भँवे उचकाई , लेकिन जीजू ने कुछ नहीं कहा और ज्यादा मुस्कुराने लगी। अक्षत ने देखा तो कोहनी मारकर कहा,”ये क्या कर रहे है आप ?”
“कुछ नहीं तुम ठूसो”,जीजू ने कहा तो अक्षत वापस अपना ध्यान खाने में लगाने लगा। खैर हनी और निधि को ऑक्वर्ड फील ना हो सोचकर जीजू दूसरी तरफ देखने लगे। नाश्ता करने के बाद निधि हनी को अपना घर दिखाने लगी और फिर दोनों बाहर गार्डन में घूमते हुए बाते करने लगे। विजय जी और राधा को इस बात से कोई ऐतराज नहीं था क्योकि दोनों बच्चे इतने महीनो बाद मिल रहे थे और फिर एक महीने बाद इनकी शादी भी थी। आज संडे था इसलिए अक्षत काव्या चीकू और अमायरा को गाड़ी में लेकर घूमने निकल गया। पिछले दो हफ्ते से काव्य और चीकू उसके पीछे जो पड़े थे। मीरा अपने काम में लगी हुई थी चाइल्ड होम को लेकर उसे कुछ डॉक्युमेंट्स सब्मिट करने थे।
कुछ देर बाद हनी अपने घर के लिए निकल गया निधि आज बहुत खुश थी। वह ऊपर मीरा के पास चली आयी और कमरे के गेट पर आकर कहा,”क्या मैं अंदर आ जाऊ ?”
“निधि कैसी बातें करती हो ये घर तुम्हारा भी है तुम्हे किसी से इजाजत लेने की जरूरत नहीं है , आओ अंदर आओ”,मीरा ने बड़े प्यार से कहा और लेपटॉप बंद करके साइड में रख दिया। निधि अंदर आयी और मीरा के हाथो को थामकर कहा,”थैंक्यू”
“थैंक्यू किसलिए ?”,मीरा ने पूछा
“हनी को यहाँ आने के लिए तुमने ही कहा ना ?”,निधि ने मीरा की आँखों में देखते हुए कहा तो मीरा मुस्कुराने लगी और फिर हाँ में सर हिला दिया। निधि मीरा के गले आ लगी और कहने लगी,”थैंक्यू मीरा तुम सच में मेरी बहुत अच्छी दोस्त हो , कितनी आसानी से तुम मेरे मन की बात समझ लेती हो। यहाँ से जाने के बाद मैं तुम्हे बहुत मिस करने वाली हूँ”
“तुम भी बहुत अच्छी दोस्त हो निधि और अभी से ये जाने की बाते मत करो अभी तो बहुत सारी रस्मे बाकी है , हमारी शादी में हम इंजॉय नहीं कर पाए थे पर तुम्हारी शादी में खूब मस्ती करने वाले है”,मीरा ने कहा
निधि मीरा से दूर हटी और कहा,”कितना अच्छा लगता है ना मीरा जब आपकी बेस्ट फ्रेंड ही आपकी भाभी बनकर आपके घर में आ जाये”
“इसके लिए तुम्हारा बहुत बहुत शुक्रिया , तुमने हमे समझा , हमारी भावनाओ को समझा”,मीरा ने प्यार से निधि के गाल को छूकर कहा
“अच्छा ये सब छोडो ये बताओ मेरी शादी में तुम मुझे क्या गिफ्ट देने वाली हो ?”,निधि ने मीरा को हाथो को थामते हुए कहा
“बताओ क्या चाहिए ?”,मीरा ने पूछा
“मैं चाहती हूँ मेरी शादी में आप और भाई एक सोलो परफॉर्मेंस दो एक रोमांटिक से गाने पर जिसमे आप दोनों की पहली मुलाकात से लेकर अब तक की सारी जर्नी हो ,, यही मेरी शादी का गिफ्ट होगा”,निधि ने कहा
“निधि हम कैसे ? तुम्हे पता है ना हमे एक्टिंग नहीं आती है”,मीरा ने कहा
“वो सब मुझे नहीं पता और भाई को भी आप ही मनाओगे , अब मैं चलती हूँ मुझे थोड़ा काम है”,कहते हुए निधि चली गयी
“निधि निधि अरे निधि सुनो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,!!”,मीरा ने कहा लेकिन निधि तब तक चली गयी !
निधि के जाने के बाद मीरा ने खुद से कहा,”हम तो ये सब कर लेंगे निधि पर तुम्हारे सडु भाई को ये सब करने के लिए कौन मनाएगा ?”
कुछ देर बाद अक्षत बच्चो को लेकर घर चला आया लेकिन अर्जुन और जीजू उसके पीछे पड़ गए और बच्चो को घर छोड़कर दोनों उसे मार्किट ले गए शॉपिंग के लिए। तीनो मॉल आये वहा उन्होंने काफी ड्रेसेज देखे लेकिन कुछ पसंद नहीं आ रहा था। कुछ देर बाद जीजू ने कहा,”यार ऐसे तो कुछ समझ नहीं आएगा हम लोग एक काम करते है फंक्शन के अकॉर्डिंग ड्रेस सेलेक्ट करते है”
“गुड़ आइडिआ”,अर्जुन ने कहा
“ठीक है फिर फिर पहले हल्दी के लिए कुछ देखते है”,अर्जुन ने कहा और तीनो हल्दी के लिए कपडे देखने लगे। सोमित जीजू ने एक लाल रंग का कुर्ता सफेद रंग की अचकन ली , अर्जुन ने भी सेम उसी डिजायन में लाइट पिंक कुर्ता और सफ़ेद अचकन ली। दोनों ने सेलेक्ट कर लिया लेकिन अक्षत अभी भी कन्फ्यूजन में था। जीजू समझ गए उन्होंने जेब से फोन निकाला और मीरा को फोन लगाते हुए कहा,”मीरा निधि की हल्दी में तुम क्या पहनने वाली हो ?”
“हल्दी में तो लाल या पीले रंग की साड़ी पहनेंगे जीजू”,मीरा ने दूसरी तरफ से कहा
“लाल या पिली ?”,जीजू ने पूछा
“पीली”,मीरा ने कहा
“ओके बाय”,जीजू ने कहा और फोन काटकर अक्षत के पास चले आये और उन्होंने रॉ में से पीले रंग का कुर्ता निकाला और अक्षत की तरफ बढाकर कहा,”मीरा हल्दी में इस रंग की साड़ी पहनने वाली है , तुम भी ये खरीद लो”
“क्या जीजू आप भी ? शादी निधि की है हमारी थोड़ी है”,अक्षत ने झेंपते हुए कहा
“क्या फर्क पड़ता है शादी किसी की भी हो तुम भी एन्जॉय कर लेना , साथ ही तुम्हारी शादी की यादे भी ताजा हो जाएगी”,जीजू ने कहा
“हां विदाई पर जीजू कैसे रो रहे थे याद है ना ?”,अर्जुन ने कहा तो अक्षत ने उसे हाई-फाइव दिया और दोनों हसने लगे। जीजू ने अर्जुन की बांह पकड़ी और उसे ले जाते हुए कहा,”चलो चलो अभी और भी कपडे लेने है”
उनके जाने के बाद अक्षत ने उस पीले रंग के कुर्ते को देखा , उसने उस कुर्ते पर हाथ घुमाया और मुस्कुरा कर लड़के से कहा,”इसे पैक कर दीजिये”
“स्योर सर”,लड़के ने कहा और चला गया अक्षत दूसरे कपडे देखने लगा। अर्जुन , अक्षत और सोमित जीजू तीनो ने हर फंक्शन के लिए अलग अलग कपडे लिए , साथ ही 2-3 जोड़ी जुत्ते , परफ्यूम , और भी बहुत कुछ। तीनो के पास अलग अलग 7-8 बैग थे। तीनो जब मॉल से बाहर आये तो देखा शाम हो चुकी थी , अक्षत ने सारा सामान पीछे डिग्गी में डाला और खुद ड्राइवर सीट पर आकर बैठ गया। जीजू उसकी बगल में आ बैठे और अर्जुन पीछे। अक्षत ने गाड़ी स्टार्ट की और आगे बढ़ा दी। जीजू पीछे अर्जुन की तरफ पलटे और कहा,”हां तो अर्जुन अब जैसा की तुम्हारे छोटे जीजाजी ने कहा है सारे फंक्शन साथ में ही होंगे तो डांस का क्या प्रोग्राम है ? क्योकि हम है लड़की वाले और हमे इस बार लड़के वालो से हारना नहीं है”
“जीजू मैंने तो सोच लिया मैं तो नीता के साथ एक सोलो परफॉर्मेंस देने वाला हूँ , हम दोनों ने तो प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है”,अर्जुन ने कहा
“वाह तुम तो बड़े तेज निकले”,जीजू ने कहा तो अर्जुन ने अक्षत के कंधे पर हाथ रखते हुए कहा,”और आपका क्या प्लान है वकील साहब ?”
“मैं कुछ नहीं करने वाला”,अक्षत ने कहा
“अरे ये क्या बात हुई मतलब बहन की शादी है और कुछ नहीं करोगे , इस उम्र में भी मैं और तनु मिक्सअप पर डांस करने की सोच रहे है और तुम कहते हो कुछ नहीं करोगे”,जीजू ने कहा
“नॉट बेड जीजाजी”,अर्जुन ने कहा
“अरे थैंक्यू थैंक्यू , वैसे भी साले साहब अब पहले वाले नहीं रहे , खैर इनसे क्या बात करना अर्जुन हम मीरा से बात करेंगे वो हमारी बात जरूर मानेगी”,जीजू ने कहा तो अक्षत मुस्कुराने लगा और कहा,”आपसे पहले वो मेरी सुनेगी”
“हाँ इसीलिए भाव खा रहे हो”,जीजू ने कहा
“अभी शादी में टाइम है जब शादी होगी तब देखेंगे आप दोनों तो ऐसे तैयारियां कर रहे हो जैसे आप दोनों की शादी हो”,अक्षत ने कहा
“हम सब में निधि सबसे छोटी है और सबकी लाड़ली भी , अब उसकी शादी में इंजॉय नहीं किया तो उसे बुरा नहीं लगेगा क्या ? क़ानूनी किताबे पढ़ते पढ़ते ये लड़का भी बोरिंग हो गया है”,जीजू ने कहा
“अरे जीजू आप टेंशन मत लो हम बेस्ट ही करेंगे फिर और मेहमान भी तो होंगे ना”,अर्जुन ने कहा
“निधि की शादी धूमधाम से होनी चाहिए , कोई कमी ना रहे बस , इस साल की सबसे यादगार शादी हो”,जीजू ने कहा फिर अर्जुन और जीजू आपस में ही डिस्कस करने लगे। गाड़ी चलाते हुए अक्षत के मन में कुछ और ही चल रहा था , एक महीने बाद निधि हमेशा के लिए उस घर से दूसरे घर जाने वाली थी एक भाई के लिए ये फीलिंग सबसे अलग ही होती है। निधि और उसके बीच जितने झगडे थे उतना ही प्यार भी था। अक्षत ने हमेशा निधि को एक दोस्त की तरह समझाया , भाई की तरह प्रोटेक्ट किया और दोनों अब तक बच्चो की तरह लड़ते थे पर अब धीरे धीरे जैसे जैसे वक्त बीत रहा था , अक्षत का मन भारी होने लगा था। भले वह सबके सामने अपनी फीलिंग्स छुपा रहा था लेकिन मन ही मन उसे निधि के जाने का दुःख हो रहा था।
“कहा खो गए ?”,जीजू ने सोच में डूबे अक्षत से कहा
“मैं सोच रहा हूँ की निधि की शादी में चार चाँद लगा ही दू”,अक्षत ने कहा तो जीजू ने उसे साइड हग किया और कहा,”ये हुई ना बात”
Haan Ye Mohabbat Hai – 46 Haan Ye Mohabbat Hai – 46 Haan Ye Mohabbat Hai – 46 Haan Ye Mohabbat Hai – 46 Haan Ye Mohabbat Hai – 46 Haan Ye Mohabbat Hai – 46 Haan Ye Mohabbat Hai – 46 Haan Ye Mohabbat Hai – 46 Haan Ye Mohabbat Hai – 46 Haan Ye Mohabbat Hai – 46 Haan Ye Mohabbat Hai – 46 Haan Ye Mohabbat Hai – 46 Haan Ye Mohabbat Hai – 46 Haan Ye Mohabbat Hai – 46 Haan Ye Mohabbat Hai – 46 Haan Ye Mohabbat Hai – 46 Haan Ye Mohabbat Hai – 46 Haan Ye Mohabbat Hai – 46 Haan Ye Mohabbat Hai – 46 Haan Ye Mohabbat Hai – 46 Haan Ye Mohabbat Hai – 46 Haan Ye Mohabbat Hai – 46 Haan Ye Mohabbat Hai – 46 Haan Ye Mohabbat Hai – 46 Haan Ye Mohabbat Hai – 46 Haan Ye Mohabbat Hai – 46 Haan Ye Mohabbat Hai – 46 Haan Ye Mohabbat Hai – 46 Haan Ye Mohabbat Hai – 46 Haan Ye Mohabbat Hai – 46 Haan Ye Mohabbat Hai – 46 Haan Ye Mohabbat Hai – 46 Haan Ye Mohabbat Hai – 46 Haan Ye Mohabbat Hai – 46 Haan Ye Mohabbat Hai – 46 Haan Ye Mohabbat Hai – 46
क्रमश – हाँ ये मोहब्बत है – 47
Read More – हाँ ये मोहब्बत है – 45
Follow Me On – facebook | youtube | instagram
Buy This Book Here – kitni-mohabbat-hai-season-2
संजना किरोड़ीवाल
हनी अमायरा को अपनी गोद में लेकर उसे दुलार करने लगा। अमायरा इतनी क्यूट है ना की हनी उसके गाल पर किस किये बिना रह नहीं पाया अक्षत ने देखा तो जीजू से फुसफुसाते हुए कहा,”ये मेरी बेटी को किस कर रहा है मैं मुंह तोड़ दूंगा इसका”
“कंट्रोल साले साहब होने वाला जीजा है आपका”,जीजू ने भी अक्षत का कंधा दबाते हुए धीरे से कहा
राधा ने मीरा और नीता से नाश्ते की तैयारी करने को कहा और खुद सबके साथ बैठकर हनी से बतियाने लगी। हनी ने अमायरा को अपनी गोद में बैठा रखा था
“दामाद जी”,विजय जी ने जैसे ही कहा सोमित जीजू ने आगे आकर कहा,”जी मौसाजी” हनी अमायरा को अपनी गोद में लेकर उसे दुलार करने लगा। अमायरा इतनी क्यूट है ना की हनी उसके गाल पर किस किये बिना रह नहीं पाया अक्षत ने देखा तो जीजू से फुसफुसाते हुए कहा,”ये मेरी बेटी को किस कर रहा है मैं मुंह तोड़ दूंगा इसका”
“कंट्रोल साले साहब होने वाला जीजा है आपका”,जीजू ने भी अक्षत का कंधा दबाते हुए धीरे से कहा
राधा ने मीरा और नीता से नाश्ते की तैयारी करने को कहा और खुद सबके साथ बैठकर हनी से बतियाने लगी। हनी ने अमायरा को अपनी गोद में बैठा रखा था
“दामाद जी”,विजय जी ने जैसे ही कहा सोमित जीजू ने आगे आकर कहा,”जी मौसाजी” हनी अमायरा को अपनी गोद में लेकर उसे दुलार करने लगा। अमायरा इतनी क्यूट है ना की हनी उसके गाल पर किस किये बिना रह नहीं पाया अक्षत ने देखा तो जीजू से फुसफुसाते हुए कहा,”ये मेरी बेटी को किस कर रहा है मैं मुंह तोड़ दूंगा इसका”
“कंट्रोल साले साहब होने वाला जीजा है आपका”,जीजू ने भी अक्षत का कंधा दबाते हुए धीरे से कहा
राधा ने मीरा और नीता से नाश्ते की तैयारी करने को कहा और खुद सबके साथ बैठकर हनी से बतियाने लगी। हनी ने अमायरा को अपनी गोद में बैठा रखा था
“दामाद जी”,विजय जी ने जैसे ही कहा सोमित जीजू ने आगे आकर कहा,”जी मौसाजी”
Beautiful part… ❤
Aapse request hai ma’am thoda bada part likhiyena.pta nhi chalta hai aur part khtm ho jata hai..
Nice part mam
Wow last line se lagta h akshat kuch bahut hi pyara karne wala h apni ladli behen ke liye, amazing part
Lovely part🥰🥰🥰🥰
♥️♥️Beautiful part…as always..♥️♥️
Ab Nidhi ki shaadi mein dhoom machegi…bahut mazaa aane wala hai
Awesome 😘😘😘😘
अब होगा मीरा और अक्षत का सोलो डांस…
Superb part… nidhi ne wedding gift m meera aashu ki love story dekhni chahi wo dance k zariye… akshat apni feelings jahir nhi kr pata lekin wo nidhi ko bahut pyar karta h or Bahut miss krne wala h