Love You जिंदगी – 65
Love You Zindagi – 65

अवि की उंगलियों की छुअन से नैना को सिहरन महसूस हो रही थी। वह पलटी और कहा,”थेंक्स , निचे चले !”
“हम्म्म !”,अवि ने कहा और नैना के साथ लिफ्ट में चला आया दोनों लिफ्ट के दो कोनो में दूर दूर खड़े थे। अवि की नजर बार बार नैना पर चली जाती आज वह लग ही इतनी प्यारी रही थी की अवि क्या कोई भी उसे देखने से खुद को रोक ना पाए !
अवि नैना को देखते हुए मन ही मन कहने लगा,”काश तुम ऐसे ही मेरे सामने रहो और मैं तुम्हे देखता रहू। तुम्हारा मिलना कोई इत्तेफाक तो नहीं है नैना , हालाँकि वेस्टर्न कपड़ो में भी तुम अच्छी लगती हो लेकिन इन ड्रेसेज में तो दिल ही ले जाती हो। पता नहीं कब तुम्हारा सख्त सा दिल पिघलेगा और तुम मुझसे आकर कहोगी की हां तुम्हे भी मुझसे प्यार हो गया है।
बहुत सारी बातें है जो मुझे तुमसे करनी है , अपने मॉम डेड से मिलवाना है , अपने सपनो के बारे में तुम्हे बताना है लेकिन तुम इतनी झल्ली हो ना की बस झगड़ पड़ती हो हर बात पर , लेकिन मुझे उस झगडे में भी आजकल प्यार ही नजर आता है।”
“ओह्ह हेलो पडोसी चलना नहीं है !”,नैना ने अवि के सामने चुटकी बजाकर कहा तो अवि अपने ख्यालों से बाहर आया और साथ ही लिफ्ट से भी बाहर चला आया ! नैना शीतल और रुचिका की और चली आयी , गार्डन में काफी लोग मौजूद थे और हंसी ख़ुशी का माहौल था।
अपार्टमेंट के आधे से ज्यादा लोगो की नजर नैना पर जमी हुयी थी और ये देखकर अवि अंदर ही अंदर जल भून रहा था। वह कुछ दूर खड़े नैना को देख रहा था तभी सार्थक ने आकर कहा,”यार ये नैना क्या लग रही है ?”
अवि ने घूरते हुए सार्थक को देखा और कहा,”अपनी वाली पर ध्यान दो बेटा वरना नैना के चक्कर में वो हाथ से निकल जाएगी।”
“अरे अवि भाई मैं तो बस ऐसे ही , पर सच में क्या लग रही है वो ?”,सार्थक की आँखे अभी भी नैना पर ही थी। अवि ने सार्थक की आँखों पर अपना हाथ रखते हुए कहा,”हां पता है बहुत सुंदर लग रही है , अब बस करो तुम।”
“अच्छा ठीक है।”,सार्थक ने अवि का हाथ अपनी आँखों से हटाकर कहा और अवि को साथ ले जाकर इंतजाम देखने लगा।
नैना शीतल और रुचिका वही एक साइड में खड़ी बातें कर रही थी तभी मिसेज मेहता और मिसेज गुप्ता वहा आयी उन्हें देखते ही नैना ने वहा से जाना चाहा लेकिन नैना वहा से निकल पाती इस से पहले ही वे दोनों उसके सामने आ धमकी उन्हें देखकर नैना ने कहा,”उप्स ! देखो आंटी आज मुझे बहुत जरुरी काम करना है और मेरा मूड बहुत अच्छा है मुझे आप दोनों से कोई बहस नहीं करनी है सो प्लीज आपको जो कहना हो कल कहना !”
“हमे माफ़ कर दो नैना।”,दोनों ने एक साथ कहा
नैना ने सूना तो उसे बड़ी हैरानी हुई उसके साथ साथ शीतल और रुचिका को भी हैरानी हुई नैना ने धीरे से उन दोनों से कहा,”ये अपार्टमेंट में आज उल्टी गंगा कैसे बहने लगी ?”
“नैना मैंने तुम्हे बहुत गलत समझा , तुम्हारा मजाक उड़ाया , तुम्हे ताने मारे और तुम्हे बहुत तंग किया लेकिन तुमने उस दिन जो हमारी मदद की उसके बाद से मेरी सोच तुम्हे लेकर बिल्कुल बदल चुकी है।
इस अपार्टमेंट में रहते हुए मेरे परिवार को 12 साल से ज्यादा हो चुके है लेकिन उस दिन किसी ने मेरी मदद नहीं की और तुम बिना कुछ सोचे समझे मदद करने को चली आयी ,, मैं अपने बर्ताव के लिए बहुत शर्मिन्दा हूँ बेटा मुझे माफ़ कर दो।”,मिसेज मेहता ने हाथ जोड़कर कहा
नैना ने देखा उनकी आँखों में पश्चाताप के आंसू थे वह उनके करीब आयी और उनके हाथो को अपने दोनों हाथो में थामकर कहने लगी,”क्या मिसेज मेहता जी आप तो बड़ी इमोशनल है ,, मुझे कोई बुरा वुरा नहीं लगता था आपकी बातो का उल्टा मैं तो इंजॉय करती थी। मानती हूँ की मैं थोड़ी बद्तमीज और मुंहफट हूँ लेकिन मेरी इंटेंशन कभी किसी का बुरा नहीं चाहती है।
आप लोगो और हम लोगो के बीच जो जेनेरेशन गेप होता है ना उस वजह से ये सब परेशानिया आती है सो जस्ट चिल और ये माफ़ी वाफी तो बिल्कुल मत मांगिये , मैंने भी तो आप लोगो को कितना कुछ सुनाया है ना इसलिए भूल जाईये”
नैना की बात सुनकर मिसेज गुप्ता और मिसेज मेहता मुस्कुराने लगी और मिसेज मेहता ने कहा,”तुम बहुत अच्छी हो नैना , तुमने ये साबित कर दिया की छोटे कपडे पहनना आपका कैरेक्टर डिसाइड नहीं करता है।”
“मेरी मानिये आप भी शॉर्ट्स पहनना शुरू कर दीजिये मेहता जी खुश हो जायेंगे”,नैना ने मस्ती करते हुए कहा
“धत बेशर्म !”,मिसेज मेहता ने उसके गाल पर हल्की सी चपत लगाते हुए कहा
“नैना आज तो हम सब जमकर डांडिया खेलने वाली है , तुम भी अपना पार्टनर चुन लो !”,मिसेज गुप्ता ने हँसते हुए कहा और मिसेज मेहता के साथ वहा से चली गयी ! नैना ने रुचिका शीतल की और देखकर कहा,”ये लोग कभी नहीं सुधरेगी देखा जाते जाते ऊँगली करके गयी है।”
“नैना छोडो ये सब बातें और सुनो ,,,,,,,,,,,,,,,,, डांडिया के लिये आज तो तुम्हे अवि को ही अपना पार्टनर चुन लेना चाहिए,,,,,,,,,,,,उसने कपडे भी आज सेम पहने है और यहाँ मौजूद लड़को में सबसे हॉट वही लग रहा है।”,रुचिका ने अवि को देखकर कहा जो की कुछ ही दूरी पर सामने खड़ा था।
“अच्छा और तुम दोनों ?”,नैना ने सवाल किया तभी सार्थक आया और बिच में कूदते हुए कहा,”मेरी पार्टनर तो शीतल होगी।”
शीतल ने सूना तो सार्थक की और देखा और कहा,”मुझे ये सब नहीं आता !”
“अरे मैं किसलिए हु , मैं सीखा दूंगा ना और वैसे भी यहाँ कोई कॉम्पिटिशन थोड़ी है,,,,,,,,,,,,,,,,,,,प्लीज प्लीज बाकि यहाँ की लड़कियों से मेरी बनती भी नहीं है”,सार्थक ने बच्चो की तरह जिद करते हुए कहा
“अच्छा बाबा ठीक है।”,शीतल ने हँसते हुए कहा
“इनका मामला सेट है,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,आई मीन डांडिया खेलने के लिए,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,और रूचि मैडम आप , आप क्या करेंगी ?”,नैना ने रुचिका की और पलटकर कहा तो रुचिका ने अपना फोन निकालकर कहा,”मैं मैं तुम सबके फोटोज और विडिओ शूट करुँगी , वैसे भी मुझे भीड़ भाड़ पसंद नहीं और ना ही मेरे पास कोई पार्टनर है”
“अरे मेरे पास भी कोई पार्टनर नहीं है रूचि चलो ना हम दोनों साथ खेलते है”,शुभ ने वहा आकर कहा
सबकी नजर शुभ पर चली गयी ऑरेंज पेंट उस पर फूलों वाली कमीज , जेल लगाकर सेट किये हुए बाल और तेज सुगंध वाला परफ्यूम ,, ऐसा लग रहा था जैसे शुभ परफ्यूम से नहाकर आया हो। सबको अपनी और देखता पाकर शुभ ने कहा,”क्या हुआ ऐसे क्यों देख रहे हो ? इतना हेंडसम लग रहा हूँ क्या ?”
“भाई तोप लग रहा है तू”,सार्थक ने अपनी हंसी को कंट्रोल करते हुए कहा
“हां हां गजब आज तो मैं भी तुम्हे देखकर फ्लैट हो गयी शुभ”,नैना ने उसके गाल को ऊँगली से छूकर कहा तो शुभ शरमाते हुए बोला,”तो फिर तुम ही बन जाओ न मेरी पार्टनर हम दोनों मिल के धूम मचा देंगे”
“मेरा टेस्ट इतना ख़राब भी नहीं है , यार ये फंक्शन शुरू क्यों नहीं हो रहा ?”,नैना ने कहा और दरबार की और देखने लगी और फिर टी स्टॉल की और चली आयी ।
बाकि सभी वही खड़े शुभ की खिंचाई करते रहे और उसके बाद स्पीकर्स में म्यूजिक बजने लगा , लाईटे जगमगाने लगी। रुचिका शीतल सार्थक और शुभ ने देखा वहा अपार्टमेंट के लड़के लड़कियों के साथ अवि था जिसने डांस शुरू किया था , काले रंग के कुर्ते पजामे में वह इतना अच्छा लग रहा था की सबकी नज़रे बस उस पर जा टिकी अवि का ये रूप पहली बार सबने देखा था
वह म्यूजिक के साथ साथ खुद भी गाने लगा,”चमा चम नाच आझे
झमा झम चोल बाजे
नॉन स्टॉप हल्ला मचेगा
ओये नाचो सारे…
पपपपी पीपानी पे
अज नया स्टेप सीखे
नॉन स्टॉप हल्ला मचेगा
ओये नाचो सारे”
नाचते हुए अवि रुचिका और शीतल के पास आया और उन दोनों को अपने साथ लेकर नाचते हुए गाने लगा
“अपनी फेमस है रात वाली यारियां
जाने सारे जहां आ…”
नैना ने अवि का ये अंदाज देखा तो मुस्कुरा उठी और चाय छोड़कर उन सबकी और चली आयी अवि उसके पास आया और उसके चारो और घूमकर अनजान बनते हुए अपने कंधे से नैना के कंधे को टकराया और उसकी आँखों में देखते हुए आगे गाने की एक्टिंग करने लगा
पेथल पुरमा सुनले ओ छोरिया
झूमे नगरिया जब जब ये घूमे
कमरिया रे थारी कमरिया
कमरिया रे थारी कमरिया – 2
अवि को डांस करते देखकर बाकि सब भी शामिल हो गए और उसके बाद डांडिया शुरू हुआ।
शीतल और सार्थक साथ थे तो वही अवि नैना के साथ था , रुचिका जैसा की उसने कहा था वह सबकी फोटो क्लिक कर रही थी विडिओ बना रही थी और शुभ को भी साथ खेलने के लिए पार्टनर मिल गयी थी। सभी बहुत खुश थे। शीतल के साथ डांडिया खेलते हुए सार्थक बस उसकी आँखों में देखे जा रहा था वही शीतल को आज स्ट्रांग फीलिंग आने लगी थी जो शायद आज से पहले किसी के साथ ना आयी थी।
दूसरी तरह नैना और अवि साथ साथ खेल रहे थे लेकिन नैना की नजर अवि पर कम और अपार्टमेंट के मेन गेट की और ज्यादा थी। अवि ने देखा तो उसने कहा,”कोई गड़बड़ तो नहीं होगी ना ?”
“मेरे होते हुए कोई गड़बड़ हो सकती है क्या ?”,नैना ने अवि की और देखकर कहा
“तुम जहा होती हो वहा गड़बड़ होती है नैना , मैं सिर्फ इसलिए पूछ रहा हूँ क्योकि शीतल बहुत खुश है कही हमारा प्लान उसे हर्ट ना कर दे”,अवि ने मुस्कुराती हुई शीतल की और देखकर कहा
“जिंदगी भर के रं#-रोने से तो अच्छा है वो बैठकर एक बार मातम मना ले”,नैना ने कहा तो अवि ने उसे घुरा नैना दूसरी और देखने लगी और फिर कहा,”डोंट वरी सब सही होगा”
अवि और नैना दिल ही दिल में आज के लिए प्रार्थना कर रहे थे उधर मेन गेट से राज आता है भीड़ देखकर वह थोड़ा हैरान भी था लेकिन खुश भी था की वह शीतल को सरप्राइज देगा। सार्थक के साथ डांडिया खेलते हुए शीतल की आँख में कुछ चला गया और वह अपनी आँख मसलने लगी।
सार्थक ने देखा तो वह शीतल के पास आया और कहा,”लाओ मैं देखता हूँ” सार्थक शीतल की आँख में फूँक मारने लगा उसी वक्त वहा राज का आना हुआ उसने जब सार्थक को के शीतल के करीब देखा तो गुस्से से बौखला उठा और उन दोनों की और बढ़ा उसने सार्थक के कंधे पर हाथ रखकर उसे अपनी और किया और एक घुसा उसके मुंह पर दे मारा सार्थक निचे जा गिरा। शीतल ने राज को वहा देखा तो उसके होश उड़ गए और राज वह निचे गिरे सार्थक को खा जाने वाली नजरो से देख रहा था !
Love You Zindagi – 65Love You Zindagi – 65Love You Zindagi – 65Love You Zindagi – 65Love You Zindagi – 65Love You Zindagi – 65Love You Zindagi – 65Love You Zindagi – 65Love You Zindagi – 65Love You Zindagi – 65Love You Zindagi – 65Love You Zindagi – 65Love You Zindagi – 65Love You Zindagi – 65Love You Zindagi – 65Love You Zindagi – 65Love You Zindagi – 65Love You Zindagi – 65Love You Zindagi – 65
Love You Zindagi – 65Love You Zindagi – 65Love You Zindagi – 65Love You Zindagi – 65Love You Zindagi – 65Love You Zindagi – 65Love You Zindagi – 65Love You Zindagi – 65Love You Zindagi – 65Love You Zindagi – 65Love You Zindagi – 65Love You Zindagi – 65Love You Zindagi – 65Love You Zindagi – 65
- क्रमश – love-you-zindagi-66
- Follow Me On instagram
संजना किरोड़ीवाल


सार्थक ने देखा तो वह शीतल के पास आया और कहा,”लाओ मैं देखता हूँ” सार्थक शीतल की आँख में फूँक मारने लगा उसी वक्त वहा राज का आना हुआ उसने जब सार्थक को के शीतल के करीब देखा तो गुस्से से बौखला उठा और उन दोनों की और बढ़ा उसने सार्थक के कंधे पर हाथ रखकर उसे अपनी और किया और एक घुसा उसके मुंह पर दे मारा सार्थक निचे जा गिरा। शीतल ने राज को वहा देखा तो उसके होश उड़ गए और राज वह निचे गिरे सार्थक को खा जाने वाली नजरो से देख रहा था !
सार्थक ने देखा तो वह शीतल के पास आया और कहा,”लाओ मैं देखता हूँ” सार्थक शीतल की आँख में फूँक मारने लगा उसी वक्त वहा राज का आना हुआ उसने जब सार्थक को के शीतल के करीब देखा तो गुस्से से बौखला उठा और उन दोनों की और बढ़ा उसने सार्थक के कंधे पर हाथ रखकर उसे अपनी और किया और एक घुसा उसके मुंह पर दे मारा सार्थक निचे जा गिरा। शीतल ने राज को वहा देखा तो उसके होश उड़ गए और राज वह निचे गिरे सार्थक को खा जाने वाली नजरो से देख रहा था !
सार्थक ने देखा तो वह शीतल के पास आया और कहा,”लाओ मैं देखता हूँ” सार्थक शीतल की आँख में फूँक मारने लगा उसी वक्त वहा राज का आना हुआ उसने जब सार्थक को के शीतल के करीब देखा तो गुस्से से बौखला उठा और उन दोनों की और बढ़ा उसने सार्थक के कंधे पर हाथ रखकर उसे अपनी और किया और एक घुसा उसके मुंह पर दे मारा सार्थक निचे जा गिरा। शीतल ने राज को वहा देखा तो उसके होश उड़ गए और राज वह निचे गिरे सार्थक को खा जाने वाली नजरो से देख रहा था !
सार्थक ने देखा तो वह शीतल के पास आया और कहा,”लाओ मैं देखता हूँ” सार्थक शीतल की आँख में फूँक मारने लगा उसी वक्त वहा राज का आना हुआ उसने जब सार्थक को के शीतल के करीब देखा तो गुस्से से बौखला उठा और उन दोनों की और बढ़ा उसने सार्थक के कंधे पर हाथ रखकर उसे अपनी और किया और एक घुसा उसके मुंह पर दे मारा सार्थक निचे जा गिरा। शीतल ने राज को वहा देखा तो उसके होश उड़ गए और राज वह निचे गिरे सार्थक को खा जाने वाली नजरो से देख रहा था !
सार्थक ने देखा तो वह शीतल के पास आया और कहा,”लाओ मैं देखता हूँ” सार्थक शीतल की आँख में फूँक मारने लगा उसी वक्त वहा राज का आना हुआ उसने जब सार्थक को के शीतल के करीब देखा तो गुस्से से बौखला उठा और उन दोनों की और बढ़ा उसने सार्थक के कंधे पर हाथ रखकर उसे अपनी और किया और एक घुसा उसके मुंह पर दे मारा सार्थक निचे जा गिरा। शीतल ने राज को वहा देखा तो उसके होश उड़ गए और राज वह निचे गिरे सार्थक को खा जाने वाली नजरो से देख रहा था !
सार्थक ने देखा तो वह शीतल के पास आया और कहा,”लाओ मैं देखता हूँ” सार्थक शीतल की आँख में फूँक मारने लगा उसी वक्त वहा राज का आना हुआ उसने जब सार्थक को के शीतल के करीब देखा तो गुस्से से बौखला उठा और उन दोनों की और बढ़ा उसने सार्थक के कंधे पर हाथ रखकर उसे अपनी और किया और एक घुसा उसके मुंह पर दे मारा सार्थक निचे जा गिरा। शीतल ने राज को वहा देखा तो उसके होश उड़ गए और राज वह निचे गिरे सार्थक को खा जाने वाली नजरो से देख रहा था !
सार्थक ने देखा तो वह शीतल के पास आया और कहा,”लाओ मैं देखता हूँ” सार्थक शीतल की आँख में फूँक मारने लगा उसी वक्त वहा राज का आना हुआ उसने जब सार्थक को के शीतल के करीब देखा तो गुस्से से बौखला उठा और उन दोनों की और बढ़ा उसने सार्थक के कंधे पर हाथ रखकर उसे अपनी और किया और एक घुसा उसके मुंह पर दे मारा सार्थक निचे जा गिरा। शीतल ने राज को वहा देखा तो उसके होश उड़ गए और राज वह निचे गिरे सार्थक को खा जाने वाली नजरो से देख रहा था !
सार्थक ने देखा तो वह शीतल के पास आया और कहा,”लाओ मैं देखता हूँ” सार्थक शीतल की आँख में फूँक मारने लगा उसी वक्त वहा राज का आना हुआ उसने जब सार्थक को के शीतल के करीब देखा तो गुस्से से बौखला उठा और उन दोनों की और बढ़ा उसने सार्थक के कंधे पर हाथ रखकर उसे अपनी और किया और एक घुसा उसके मुंह पर दे मारा सार्थक निचे जा गिरा। शीतल ने राज को वहा देखा तो उसके होश उड़ गए और राज वह निचे गिरे सार्थक को खा जाने वाली नजरो से देख रहा था !