हाँ ये मोहब्बत है – 3
Table of Contents
ToggleHaan Ye Mohabbat Hai – 3
heart a brokenbroken heart a
Haan Ye Mohabbat Hai – 3
घर में हर कोई अक्षत को उसकी बढ़ी हुई दाढ़ी के लिए टोक रहा था और विजय जी ने तो सीधे सीधे चेतावनी तक दे डाली। अक्षत अपने कमरे में चला आया आज संडे था और सभी घर पर थे। चीकू , काव्या और अमायरा बाहर लॉन में खेल रहे थे। वही दादू भी लॉन में बैठकर धुप सेक रहे थे। तनु अपने कमरे की साफ सफाई कर रही थी। नीता किचन में थी और राधा दादी माँ के कमरे में बैठकर उनके पैरो की मालिश कर रही थी।
विजय जी संडे के दिन भी बैठकर ऑफिस के जरुरी कामो को खत्म कर रहे थे तो वही मीरा हॉल में बैठकर अपने मेल्स देख रही थी। उसका चाइल्ड होम अच्छा चल रहा था , बड़े बड़े लोग मीरा से जुड़ चुके थे और उसके चाइल्ड होम के लिए डोनेशन भी आ रहा था जिस से उन बच्चो को और बेहतर जिंदगी मिल सके।
पिछले आधे घंटे से अक्षत अपने कमरे का दरवाजा बंद करके बैठा था।
सोमित जीजू और अर्जुन दोनों किसी बात को लेकर डिस्कस करते हुए ऊपर आ रहे थे की नजर अक्षत के कमरे की और चली गयी दोनों उस तरफ चले आये। अक्षत के दरवाजे पर उसके नाम के साथ मीरा का नाम देखकर जीजू ने कहा,”देखना थोड़े दिनों में यहाँ नामो की लाइन लग जाएगी”
“ये आशु अंदर कर क्या रहा होगा ?”,अर्जुन ने अपना सर खुजाते हुए कहा
“बम बना रहा है”,जीजू ने कहा
“हैं ?”,अर्जुन ने हैरानी से उनकी तरफ देखकर कहा
“है क्या ? मुझे कैसे पता होगा वो क्या कर रहा है ? मैं भी तो तुम्हारे साथ बाहर ही हूँ न”,सोमित जीजू ने उखड़े स्वर में कहा
“अच्छा ठीक है , ये आशु अपने कमरे से बाहर आये तो इस से बात करू मैं ,, शादी को 4 साल हो गए फिर भी लड़कियों की तरह अंदर घुसा है ,, जीजू बोलो ना उसको बाहर आने को”,अर्जुन ने किसी बच्चे की तरह मचलते हुए कहा
“तुम चाहते हो मैं एक सोते शेर को उठाऊ , मुझे मेरा संडे प्यारा है मैं चला सोने”,सोमित जीजू ने जाते हुए कहा
“अरे आप कहा जा रहे है मुझे आपसे और आशु दोनों से साथ बात करनी थी”,अर्जुन ने कहा
“ऐसी क्या बात है ?”,जीजू ने पूछा
“रुको बताता हूँ”,अर्जुन ने जीजू को रुकने का इशारा किया और अक्षत के कमरे का दरवाजा खटखटाते हुए कहा,”आशु , आशु बाहर आ कुछ बात करनी है , आशु”
कुछ देर बाद अक्षत ने दरवाजा खोला तो अर्जुन और जीजू का मुंह खुला का खुला रह गया। अक्षत अंदर बैठकर अपने ट्रिमर से अपनी दाढ़ी हटा रहा था। उसने अपनी दाढ़ी हटा दी और सिर्फ मुछे रख ली जिन पर ताव देते हुए अक्षत ने कहा,”क्या है ?”
“शेविंग के बाद बड़ा कूल लग रहा है यार”,अर्जन भी उसकी तारीफ किये बिना नहीं रह सका
“क्या बात है साले साहब अभी भी 24 के लग रहे हो”,सोमित जीजू ने भी आकर कहा
“बात क्या है वो बताईये खामखा मेरा टाइम वेस्ट मत कीजिये आप दोनों”,अक्षत ने चिढ़ते हुए कहा
“बाहर आ ना मुझे तुझसे कुछ जरुरी बात करनी है”,कहते हुए अर्जुन उसका हाथ पकड़कर उसे बाहर ले आया और सोफे पर आ बैठा। अक्षत के दूसरी तरफ सोमित जीजू आ बैठे तो अर्जुन ने कहा,”वो मैं ये कह रहा था की आज संडे है तो क्यों ना हम तीनो अपनी अपनी वाइफ को बाहर लेकर चले , लाईक सरप्राइज ?”
“अच्छा आईडीया है , तनु भी कुछ दिन से बोल रही थी बाहर जाना है”,सोमित जीजू ने कहा जिन्हे बस आजकल बाहर जाने का बहाना चाहिए था क्योकि विजय जी नयी कम्पनी ने उन्हें बिजी जो कर दिया था।
अक्षत ने सूना तो उसे भी ये आइडिआ ठीक लगा लेकिन अगले दिन से उसे कोर्ट जाना था तो उसने उठते हुए कहा,”सॉरी मैं नहीं जा पाऊंगा हां आप लोग चाहे तो मीरा को लेकर जा सकते है”
“ये क्या बात हुई भला , और तुझे ऐसा कौनसा काम है ? देखा जीजू मैंने कहा था ना इसे फॅमिली से कोई मतलब नहीं है बस हर वक्त काम काम काम”,अर्जुन ने थोड़ा गुस्सा होकर कहा
“जीजू आप समझाइये ना भाई को कुछ ज्यादा ही ओवररिएक्ट कर रहे है ये”,अक्षत ने पलटकर कहा
“सही तो कह रहा है , मीरा के प्रति तेरी कोई जिम्मेदारी बनती है भी या नहीं ,, शादी के बाद तू सच में बदल गया है यार ,, तेरी लाइफ में अब कोई एक्साइटमेंट ही नहीं है”,सोमित जीजू ने आज अर्जुन का साथ देते हुए कहा
“जीजू ऐसा कुछ नहीं है मीरा को मुझसे कोई शिकायत नहीं है होती तो वो मुझसे कह देती , कल सुबह मेरे कोर्ट सेशन है मुझे किसी इम्पोर्टेन्ट केस को देखना है , सॉरी मैं नहीं जा पाऊंगा”,कहते हुए अक्षत वहा से चला गया और दरवाजा बंद कर दिया
“अब क्या करे ?”,अर्जुन ने अपसेट होकर पूछा
“अब तो एक ही इंसान है जिसके कहने से हमारे साले साहब मानेंगे”,सोमित जीजू ने कहा तो अर्जुन समझ गया दोनों उठे और कुछ देर बाद मीरा के सामने थे। मीरा ने उन्हें साथ देखा तो अपना लेपटॉप बंद कर दिया और कहा,”आप दोनों साथ साथ ?”
अर्जुन और सोमित जीजू मीरा के अगल बगल पड़े सोफों पर आ बैठे और पहले अर्जुन ने कहा,”मीरा तुम्हारी शादी को कितने साल हो गए ?”
“4 साल हो चुके है”,मीरा ने कहा
“तुम्हे नहीं लगता 4 सालो में तुम्हारे मिस्टर सडु,,,,,,,,,,,,,,,,,,,आई मीन तुम्हारे अक्षत जी पहले से काफी बदल गए है”,सोमित जीजू ने चुपके से अर्जुन की तरफ अपने अंगूठे से ओके का साइन बनाते हुए कहा
“हम कुछ समझे नहीं ?”,मीरा ने झिझकते हुए कहा
“मीरा !! आजकल आशु कुछ ज्यादा ही सीरियस रहने लगा है हो सकता है किसी केस को लेकर डिस्टर्ब हो , तभी तो दिनभर अपने कमरे में रहता है या फिर अकेले घर में यहाँ वहा घूमता रहता है।
पिछले 2 हफ्ते से तुमने उसे बाहर जाते देखा ?,,,,,,,,,,,,,,,,नहीं ना ! तो तुम्हे नहीं लगता उसे बाहर जाना चाहिए तुम्हारे साथ कुछ टाइम स्पेंड करना चाहिए ताकि वो तुम्हे अपनी परेशानी बता सके”,अर्जुन ने मीरा को अपनी बातो में उलझाते हुए कहा और जीजू की तरफ इशारा कर दिया की वे प्लान को आगे बढ़ाये
“हाँ मीरा अर्जुन सही कह रहा है , तुम्हारे साथ रहेगा तो वो तुम्हे अपनी प्रॉब्लम बता देगा”,जीजू ने कहा
“लेकिन घर में तो हम उनके साथ ही रहते है अगर ऐसा कुछ होता तो वो हमे जरूर बताते”,मीरा ने मासूमियत से कहा
“ओह्ह मीरा तुम ना बहुत ही सीधी हो , लड़के अपनी वाइफ को कभी पूरी बात नहीं बताते है बल्कि वाइफ को उनसे बात उगलवानी पड़ती है। आशु घर से बाहर जाएगा खुली हवा में , थोड़ा मूड अच्छा होगा तो क्या पता वो खुद ही तुम्हे बता दे ,, बात को समझो”,अर्जुन ने आखरी शब्दों पर थोड़ा जोर देते हुए कहा !
“हम्म्म्म ठीक है हम उनसे बात करेंगे”,मीरा ने कहा
“अरे नहीं तुम्हे उस से बात नहीं करनी है बस उसे बाहर चलने के लिए मनाना है , उसके बाद जो भी बातें करनी हो बाहर करना अच्छे मूड के साथ”,अर्जुन ने कहा तो जीजू ने बीच में कूदते हुए कहा,”हाँ और मैं तनु अर्जुन नीता भी साथ में चलेंगे”
“आप सब ?”,मीरा ने कहा
जीजू की जल्दबाजी देखकर अर्जुन ने अपना सर पीट लिया और बात को सम्हालते हुए कहा,”मीरा तुम ही तो कहती हो ना ‘फॅमिली हील एवरीथिंग’ तो मोरल सपोर्ट के लिए , मान लो अगर बात बड़ी हुई और आशु इमोशनल हो गया एंड उस मौके पर उसे तुम सम्हाल न पाओ तो हम सब होंगे ना वहा,,,,,,,,,,,,फॉर मोरल सपोर्ट”
मीरा अर्जुन की बातो में आ गयी और अक्षत को बाहर ले जाने के लिए हामी भर दी। मीरा के पीछे से जीजू और अर्जुन ने एक दूसरे को हाई-फाइव दिया और मन ही मन खुश हो रहे थे। कुछ देर बाद बच्चे खेलकर अंदर चले आये। चीकू अपनी साइकिल अंदर दौड़ाने लगा और काव्या सोफे पर आकर बैठ गयी। नन्ही अमायरा मीरा के पास आयी और कहा,”मम्मा हमे डॉल चाहिए”
“हमारी अमु को डॉल चाहिए , बड़े पापा उसके लिए बड़ी सी डॉल लेकर आएगे”,अर्जुन ने उसे गोद में लेकर सर पर किस करते हुए कहा
मीरा ने अमायरा के सर पर हाथ घुमाया और वहा से चली गयी।
“कितनी बड़ी बड़े पापा ?”,अमायरा ने पूछा
“बहुत बहुत बहुत बड़ी , तुम्हारी जितनी”,अर्जुन ने कहा तो अमायरा खुश हो गयी।
अर्जुन और सोमित जीजू की बातें सुनकर मीरा ऊपर कमरे में चली आयी। कमरे का दरवाजा बंद देखकर मीरा को लगा शायद अक्षत सच में परेशान है। उसने दरवाजा खटखटाया। अक्षत अंदर बैठकर अपने लेपटॉप पर कुछ काम कर रहा था उस को लगा जीजू और अर्जुन फिर उसे परेशान करने आये है इसलिए वह उठा और जोर से दरवाजा खोलकर बिना सामने देखे कहा,”आप लोग मुझे शांति से काम करने देंगे या नहीं ?”
“अक्षत जी हम है”,मीरा ने थोड़ा डरते हुए कहा
“ओह्ह सॉरी मीरा वो मुझे लगा जीजू और अर्जुन भैया है ,, क्या हुआ तुम्हे कुछ काम था ?”,अक्षत ने नार्मल होकर कहा
“हम अंदर आ जाये ?”,मीरा ने अक्षत के चेहरे की तरफ देखते हुए कहा
“ऐसे पूछ क्यों रही हो आओ ना ?”,अक्षत ने साइड होते हुए कहा। मीरा अंदर चली आयी तो अक्षत ने उसके सामने आकर कहा,”तुमने नोटिस नहीं किया कैसा लग रहा हूँ मैं ?”
मीरा ने देखा अक्षत ने अपनी दाढ़ी हटा दी है बस मुछे रख ली जिन पर वह ताव दे सके। मीरा ने अक्षत के माथे पर आये बालो को साइड करते हुए कहा,”किसे इम्प्रेस करने का इरादा है ?”
“फ़िलहाल तो आपको मिसेज व्यास”,अक्षत ने मीरा को अपनी बांहो में भरते हुए कहा
“आप ऐसे रूम बंद करके क्या कर रहे थे ?”,मीरा ने पूछा
“वो कल एक केस की सुनवाई है उसी के सिलसिले में कुछ काम कर रहा था”,अक्षत ने मीरा के बालों की लट को साइड में करते हुए कहा तो मीरा ने अक्षत के उस हाथ को थामा और बड़े प्यार से कहने लगी,”अक्षत जी आजकल आप कुछ ज्यादा ही काम करने लगे है , खुद के लिए तो आपके पास टाइम ही नहीं होता है। क्यों ना आज शाम बाहर चला जाये जिस से आपका मूड भी सही हो जाएगा और आपकी टेंशन भी दूर हो जाएगी”
अक्षत समझ गया की मीरा जीजू और अर्जुन की बातो में आ चुकी है इसलिए प्यार से कहा,”ये सब जीजू और भैया ने कहा तुमसे ?”
“क्यों हम अपनी मर्जी से आपके साथ बाहर नहीं जा सकते ?”,मीरा ने सवाल किया
अक्षत ने उसके चेहरे को अपने हाथो में थामा और कहने लगा,”मीरा तुम जहा जाना चाहो जा सकती हो तुम्हे मुझसे परमिशन लेने की जरूरत नहीं है”
“लेकिन हमे आपके साथ जाना , ज्यादा कुछ नहीं मांग रहे है आपसे बस थोड़ा सा वक्त हमारे लिए,,,,,,,,,,प्लीज”,मीरा ने बड़े ही प्यार से कहा
अक्षत मुस्कुरा उठा मीरा उस से इतने प्यार से कुछ कहे और वो मना कर दे ऐसा कैसे हो सकता था ? उसने मीरा को सीने से लगाते हुए कहा,”ठीक है चलेंगे”
“आप बहुत अच्छे है , थैंक्यू”,कहते हुए मीरा ने अक्षत के गाल पर किस किया और वहा से जाने लगी तो अक्षत ने उसका हाथ पकड़कर उसे वापस अपनी तरफ किया और कहा,”ये क्या था ?”
“रिश्वत हमारी बात मानने के लिए”,मीरा ने मुस्कुराकर कहा
“हम्म्म ऐसी रिश्वत के लिए तो मैं रोज तैयार हूँ”,कहते हुए अक्षत ने जैसे ही मीरा को किस करने की कोशिश की अमायरा वहा आ गयी और कहा,”मम्मा”
अमायरा को वहा देखकर अक्षत ने मीरा को तुरंत छोड़ दिया। मीरा अमायरा के पास आयी और उसे गोद में उठाते हुए कहा,”हां बेटा”
“बड़े पापा हमारे लिए,,,,,,,,,,,,,,,,,इतनी बड़ी ( कहते हुए अपने नन्हे नन्हे हाथो से इशारा करती है ) डॉल लेकर आएंगे”,अमायरा ने कहा
“बेटा आपको डॉल की क्या जरूरत आप तो खुद ही डॉल जैसे क्यूट हो ?”,अक्षत ने प्यार से कहा
अमायरा ने अक्षत को अपने पास आने का इशारा किया तो अक्षत उसकी तरफ चला आया। अमायरा ने अक्षत की तरफ झुकते हुए कहा,”हम क्यूट नहीं है,,,,,,,,,,,,,,हम स्टॉन्ग है”
अक्षत हँसने लगा वह अमायरा के बगल में आया। उसने और मीरा ने एक साथ उसके गालो पर किस किया। तभी जीजू वहा चले आये और कहा,”साले साहब एक मिनिट ऐसे ही रहना”
कहते हुए उन्होंने अपना फोन निकाला और उन तीनो की एक प्यारी सी तस्वीर अपने फोन में ले ली। मीरा अमायरा को लेकर सोमित जीजू के साथ चली गयी और अक्षत एक बार फिर आकर अपना काम करने लगा।
उसी शाम अक्षत मीरा , अर्जुन नीता , सोमित जीजू और तनु बाहर जाने के लिए तैयार खड़े थे। अर्जुन ने राधा और विजय जी से भी चलने को कहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया। वे चाहते थे की तीनो बेटे (सोमित जीजू को भी अपना बेटा ही तो मानते थे) अपनी अपनी पत्नियों के साथ जाये। राधा ने बच्चो को भी घर पर ही रख लिया क्योकि सर्दी का मौसम था ऐसे में वह नहीं चाहती थी की बच्चे बाहर जाये और बीमार हो।
अमायरा को घर छोड़ने का मन अक्षत का नहीं था लेकिन चीकू और काव्या को छोड़कर अमायरा जाना भी नहीं चाहती थी। अक्षत सबके साथ वहा से चला गया। राधा ने तीनो बच्चो को खाना खिलाया और तीनो बच्चे दादू के कमरे में चले आये ,, आखिर दादू ने उन्हें कहानी सुनाने का वादा जो किया था।
अक्षत गाड़ी ड्राइव कर रहा था उसकी बगल में बैठे थे सोमित जीजू जो की आज काफी खुश नजर आ रहे थे। पीछे अर्जुन , नीता , तनु और मीरा। हालाँकि अर्जुन बड़ी गाडी लाना चाहता था लेकिन अक्षत ने ही मना कर दिया और इन चारो को पीछे एडजस्ट करना पड़ा। सोमित जीजू ने मिरर में देखा तो ताना मारते हुए कहा,”इसलिए मौसाजी कहते है की सुबह सुबह व्यायाम किया करो”
“अच्छा ये बात तो आप पर भी लागू होती है सोमित , वैसे आज हमारे वकील साहब को कैसे समय मिल गया बाहर आने का ?”,तनु ने सोमित जीजू से बात शुरू करके अक्षत पर खत्म करते हुए पूछा
“क्यों दी क्या मैं पहले कभी आप लोगो के साथ बाहर नहीं आया ?”,अक्षत ने गाड़ी चलाते हुए कहा
“अरे दी आप कहा इस सडु से,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,मेरा मतलब आशु से सवाल कर रही है वो तो हमारी मीरा का कमाल है जिसने इन्हे मना लिया वरना ये भाईसाहब तो बस काम काम काम”,अर्जुन ने कहा
“भैया जो रास्ता मैंने चुना है ना वो इतना आसान भी नहीं है हम वकीलों की एक छोटी गलती की वजह से किसी बेगुनाह को सजा हो जाती है तो कभी कभी उसी गलती की वजह से एक गलत इंसान सजा से बच जाता है। इसलिए ध्यान देना पड़ता है आप ऑफिस में बैठकर काम करते है ना इसलिए आपको ये सब इजी लगता है”,अक्षत ने कहा
“आशु तू जो भी करता है ना वो प्रॉडली मैं अपने ऑफिस में , दोस्तों में बताता हूँ। ये सब तो बस तेरी टाँग खींचने के लिए”,अर्जुन ने अक्षत का कंधा दबाते हुए कहा तो अक्षत ने अपने हाथ से अर्जुन का हाथ छूकर उसे ये अहसास दिलाया की वह उसकी बात से नाराज नहीं है।
sanjana kirodiwal bookssanjana kirodiwal ranjhana season 2sanjana kirodiwal kitni mohabbat haisanjana kirodiwal manmarjiyan season 3sanjana kirodiwal manmarjiyan season 1
Haan Ye Mohabbat Hai – 3Haan Ye Mohabbat Hai – 3Haan Ye Mohabbat Hai – 3Haan Ye Mohabbat Hai – 3Haan Ye Mohabbat Hai – 3Haan Ye Mohabbat Hai – 3Haan Ye Mohabbat Hai – 3Haan Ye Mohabbat Hai – 3Haan Ye Mohabbat Hai – 3Haan Ye Mohabbat Hai – 3Haan Ye Mohabbat Hai – 3Haan Ye Mohabbat Hai – 3Haan Ye Mohabbat Hai – 3Haan Ye Mohabbat Hai – 3Haan Ye Mohabbat Hai – 3Haan Ye Mohabbat Hai – 3Haan Ye Mohabbat Hai – 3Haan Ye Mohabbat Hai – 3Haan Ye Mohabbat Hai – 3Haan Ye Mohabbat Hai – 3Haan Ye Mohabbat Hai – 3Haan Ye Mohabbat Hai – 3Haan Ye Mohabbat Hai – 3Haan Ye Mohabbat Hai – 3Haan Ye Mohabbat Hai – 3Haan Ye Mohabbat Hai – 3Haan Ye Mohabbat Hai – 3Haan Ye Mohabbat Hai – 3
क्रमश – Haan Ye Mohabbat Hai – 4
Read More – हाँ ये मोहब्बत है – 2
Follow Me On –facebook
संजना किरोड़ीवाल
About Author
Sanjana Kirodiwal
मैं कोई Writer नहीं , बल्कि एक चोर हु जो लोगो का समय चुराती है !
Beautiful part akshat Meera ki cute se romantic moment dekh ko mila kitna time baad haaye. Akshat waise bhi her look mein Kamal lagta hai.♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️❤️❤️❤️😍😍😍😍😍😍
I love this story one of my favorite. Aakshat &Meera ❤️
😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍
😍💐😍😍😍😍😍💐😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍
Very nice part
Bhut hi khoobsurat part tha ma’am akshat aur Meera ko wapas laane k liye bhut bde wala thanku
This story hits so different🥰 #akshat meera#
Arjun ur Somit Jiju ka plan kaam kar gaya unhe pata tha ki agar Meera kahegi toh akshat mana nahi kar payega aur yahi hua..
Superb part.. Jiju or Arjun ki daal Aaj bhi nhi galti aashu k samne..aaj bhi Meera ka sahara lena padta h…. aashu samjh gya ki Jiju or bhai ne Meera ko patti padha di lekin meera k aage sab fika h….
Bhut sundar ❤️