Haan Ye Mohabbat Hai – 55 अक्षत अपने कमरे में बैठा किसी सोच में डूबा था तभी उसका फोन बजा | अक्षत ने फोन देखा नवीन का कॉल था। अक्षत ने फोन कान से लगाकर कहा,”हेलो ! हाँ नवीन इस वक्त...
Haan Ye Mohabbat Hai – 54 मीरा के घर से निकलकर अक्षत अपनी गाड़ी में आ बैठा और वहा से निकल गया। उसी रस्ते से होकर अर्जुन और सोमित जीजू घर आ रहे थे। सोमित जीजू ने जब अक्षत की गाड़ी...
Haan Ye Mohabbat Hai – 53 अक्षत की बात सुनकर मीरा ने टेबल पर रखा कप उठाया और उसने अपने होंठो से लगा लिया। मीरा ने एक घूंठ चाय पी उसने महसूस किया चाय हमेशा की तरह फीकी थी। मीरा जब...
Haan Ye Mohabbat Hai – 52 अक्षत ने इंस्पेक्टर से जो कहा वो इंस्पेकटर की आँखों के सामने ही सच हो गया और उसने कॉन्स्टेबल से कहा,”कॉन्स्टेबल ! मैडम को छोड़ दो।”इसंपेक्टर ने अक्षत को देखा और कहा,”आप क्या लेंगे वकील...
Haan Ye Mohabbat Hai – 51 पुलिस ने मीरा को गिरफ्तार कर लिया। मीरा ने अपनी सफाई में बहुत कुछ कहा लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी और उसे पुलिस स्टेशन लेकर चले। थाने में आकर इंस्पेक्टर ने मीरा को...