मेरी पहली मोहब्बत (1)
My First Love
My First Love My First Love My First Love My First Love
ये उन दिनों की बात है जब इश्क़ जाहिल हुआ करता था ..
तब मैं बंदी इतनी सख्त नहीं थी ,
मेरे पास भी एक दिल हुआ करता था
जो धड़कता था सिर्फ उसे देखकर , जो सबसे जुदा हुआ करता था
मैंने कभी मस्जिद नहीं देखि , मेरे लिए तो वो ही खुदा हुआ करता था
तब मैं बंदी इतनी सख्त नहीं थी ,
मेरे पास भी एक दिल हुआ करता था
!! मैं गुनगुनाती थी हरपल उसे सोचकर मैंने कई खवाब बुने थे , कुछ उसके साथ , कुछ उसके वास्ते उसके दिल में ढूंढती थी मैं वजूद अपना कुछ एक जैसे ही थे हम दोनों के रास्ते . इजहार भी था , इकरार भी था उसको भी मुझसे थोड़ा सा ही सही पर प्यार था ना जाने कितने ही ख्वाब बुन डाले , हसना रोना वो हर लम्हा जो हमने साथ जिया था इतना खो गयी उसकी मोहब्बत में , की मैंने तो बच्चो का नाम तक रख लिया था मेरे सामने मुझे पाने की वो अक्सर झूठी दुआ करता था तब मैं बंदी इतनी सख्त नहीं थी , मेरे पास भी एक दिल हुआ करता था !!
फिर चला गया एक दिन वो भी अधूरे वादों के साथ ,
अपनी मंजिल के लिए
मैं बिच समंदर खड़ी थी , वो बैठा था किनारे पे साहिल लिए
जब सामने आया फरेब उसका , मुझे खुद पे हसी आयी
मैंने इश्क़ भी लिखा तो किस जाहिल के लिए
मुझसे दूर जाना जैसे उसकी मज़बूरी हो गयी
कुछ खास नहीं हुआ दोस्तों , सबकी तरह मेरी कहानी भी अधूरी रह गयी
वो छोड़ गया उस कश्ती को जिसका कभी वो मांझी हुआ करता था
तब मैं बंदी इतनी सख्त नहीं थी , मेरे पास भी एक दिल हुआ करता था
फिर कई आये कई गए इस दिल से खेलने वाले !!
जब भी मोहब्बत ने दिल की चौखट पर दस्तक दी ,
मैंने दरवाजा बंद नहीं किया
पर उस गुजरे हुए शख्स की जगह किसी और की मोहब्बत
को रजामंद नहीं किया
उन सब से मोहब्बत थी या नहीं , पर यकींन सबको दिलाया है
बनकर उनके अधेरो की रौशनी , मैंने खुद का दिल भी जलाया है
ऐसा नहीं की मुझे किसी और से मोहब्बत नहीं हुयी
पर दिल नहीं माना क्युकी मुझे कभी उस से नफरत नहीं हुयी
अब किसी और का हमसफर है वो जो कभी मेरा संगदिल हुआ करता था
तब मैं बंदी इतनी सख्त नहीं थी , मेरे पास भी एक दिल हुआ करता था
Read More – banarasi-ishq
Follow Me On – instagram
Follow Me On – youtube
Sanjana Kirodiwal
reality ya imagination
Just awesome
👏👏👏👏👏
👍👍👍👍👍
बहुत ही शानदार हैं, संजना मैम …. 🌹🌹🌹🌹
It’s fabulous di
Very nice 👌👌👌👌
Me Bandi itni sakht na thi mere pas b dil hua krta tha 😘😘
👌👌👌👌👌
Awesome maam
Bankar uske andhero bki roshni maine apna dil jalaya hai… Awsm line…
Bahut khub
Very beautiful
Awesome 👍👍👍👍👍
Awesome mam👌👌
This is called true love ❤️ lajawab likha
👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻 behtareen
Bahut khob…. Loved your lines😍😍😍😍😍😍
Nice
Hi Sanjana pls reply me I want kitni mohabbat hai full story chahiye
शानदार
👌👌👌👌👌
Bahut achhi kavita likhi hai apne jese apne apne dil ka dard baya kiya ho
sayad sachha pyar bilkul apne nam ki tarah hamesa adhura hi rah jata hai
lekin sach ye bhi hai ki hamare liye kya achha hai or kya bhura vo hamare mahadev hamse bahater jante hai or hame ye vakt ke chalte samaj aahi jata hai