Sanjana Kirodiwal

Story with Sanjana Kirodiwal

Telegram Group Join Now

मेरी आख़री मोहब्बत – 3

Meri Aakhari Mohabbat – 3

heart a brokenbroken heart a

Meri Aakhari Mohabbat – 3

मनु और पाखी दोनों ही एक दूसरे की भावनाओ से अनजान थे , पाखी विनीत के साथ एक बंधन में बँधने वाली थी इसलिए मनु के लिए कुछ महसूस नहीं कर पा रही थी , और मनु सबकुछ महसूस करके भी कुछ बोल नहीं पा रहा था !!

पाखी के बिना उसे सब बेकार लगता था ! पाखी के दिल में भी मनु के लिए बहुत कुछ था जो विनीत के कारण दिल के एक कोने में कहीं दफ़न हो गया था !!

और एक दिन मनु ने सारी बात अपनी बहन पूजा को बता दी , पहले पूजा को विश्वास नहीं हुआ पर बाद में मनु को देख वो समझ गयी की मामला गंभीर है , उसने मनु को समझते हुए कहा

– देख मनु , उसकी सगाई हो चुकी है और जल्दी ही शादी होने वाली है ,, और वो विनीत के साथ खुश है , अगर वो विनीत को छोड़ कर तुमसे शादी करेगी तो जानता है उस पर और तुझ पर कितनी उंगलिया उठेगी l

सबको यही लगेगा की तेरे लिए उसने अपनी सगाई तो दी , और तेरे साथ साथ उसकी भी उतनी ही बदनामी होगी ,, और विनीत को उसने खुद पसंद किय है तो उसे छोड़ने का तो सवाल ही नहीं बनता ,, तू उन दोनों के बिच मत आ मनु ! प्यार के चक्कर में अपनी दोस्ती मत खो !!

मनु को पूजा की बाते समझ आ रही थी पर वो दिल के हाथो मजबूर था ,, वो चुपचाप पूजा की बाते सुनता रहा !! पूजा उसे बहुत देर तक समझाती रही … अगले दिन वो अपने गांव चला गया बिना किसी से बात किये ,, अब उसने पाखी को मेसेज करना भी लगभग बंद ही कर दिया था दूसरी तरफ पाखी विनीत के लिए खुद को बदलने में लगी थी !!

पर विनीत किसी चीज से खुश ही नहीं था ,, जब देखो तब वो किसी न किसी बात पर पाखी से झगड़ा करता रहता या उस पर शक करता रहता !! कई बार पाखी का मन करता की विनीत से रिश्ता तोड़ दे लेकिन हर बार अपनी माँ का चेहरा देख कर रुक जाती ,, एक माँ ही तो थी जिसने पल पास कर उसे और उसके भाई बहनो को बड़ा किया पढ़ाया लिखाया ,

पापा तो भाई कबका ही घर छोड़कर जा चुके थे , बस अपना अतीत याद कर वो रुक जाती,, पाखी की अब विनीत से भी कम ही बात होती , अगर वो फोन भी करता तो पाखी कोई बहाना निकाल कर फोन काट देती ,,,

कुछ दिन निकल गए दिवाली आने वाली थी , पाखी ने ससुराल वालो के लिए तोहफे ख़रीदे विनीत के लिए उसने एक जैकेट ख़रीदा , सास के लिए खूबसूरत साडी , ससुर जी को उसने एक खूबसूरत गणेश जी की मूर्ति गिफ्ट की और ननद देवर के लिए भी तोहफे भेजे !!

सब बहुत खुश हुए ,, विनीत भी अब तक उसे थोड़ा समझने लगा था !!

पाखी अपनी मम्मी के लिए साड़ी लाना भूल गयी उसे खुद पर बहुत गुस्सा आया की उसने सबके लिए ख़रीदा और मम्मी को भूल गयी , उसने तुरंत पूजा को फोन लगाया और बाजार चलने को कहा पूजा को भी काम था इसलिए उसने शाम को चलने का कहकर फोन काट दिया शाम को पाखी वही गुलाबी सूट पहने पूजा के घर पहुंची तो चाचू को देख बोली – अरे आप यहाँ कब आये ?

रवि ने पाखी की पीठ पर प्यार से मुक्का मारते हुए कहा तो मैं कहा जाऊंगा ,

पाखी उनके साथ बातो में लग गयी , कहने को रवि पूजा का पति और उसका चाचू था लेकिन पाखी और रवि दोनों बहुत मस्ती मजाक करते थे .. मनु दूर खड़ा दोनों को बाते करते हुए देख रहा था , आज उसने उसका पसंदीदा रंग जो पहना था ,, एक बार फिर उसे पाखी पर प्यार आ गया पर साथ ही पूजा की कह बाते भी याद आ गयी

तभी पूजा आयी और पाखी का हाथ पकड़ उसे खींचकर ले जाते हुए कहा – चल महारानी , बाकि बाते वापस आकर कर लेना …

और दोनों चली गयी … अभी दोनों कुछ ही दूर चले थे की तभी एक कार आकर दोनों के आगे रुक गयी , पूजा ने देखा तो गाड़ी में मनु और रवि थे रवि ने दोनों को अंदर बैठने का इशारा किया ! दोनों गाड़ी में बैठ गयी .. रवि ने कहा हमने सोचा हम भी चलते है तुम लोगो के साथ …

मनु ने गाड़ी मार्किट की तरफ मोड़ दी … कुछ ही देर में सब बाजार में थे रवि पूजा मनु और पाखी दुकान के अंदर गए , दुकान वाले ने सबको 1st फ्लोर जाने को कहा सभी ऊपर गए लेकिन मनु ऊपर जाकर सीढ़ियों में ही रुक गया ,, पाखी ने देखा तो पूछ लिया – तुम ऊपर नहीं आओगे !

मनु ने धीरे से कहा तुम लोग देखो !!

पाखी रवि और पूजा के पास चली गयी ,, फिर सब साडिया देखने लगे पाखी ने नारंगी रंग की साड़ी मम्मी के लिए पसंद की और पूजा ने भी कुछ साडिया खरीद ली ,, तभी रवि ने कहा पाखी तू भी अपने लिए साड़ी खरीद ले , पाखी ने कुछ साडिया देखी लेकिन उसे समझ नहीं आ रहा था कुछ वो बस देखे जा रही थी ,

जब कुछ समझ नहीं आया तो उसने अपनी गर्दन झुका ली , तभी उसके फोन पर एक मेसेज आया – वो पिंक वाली ले लो , अच्छी लगेगी तुम पर ..

मेसेज मनु ने भेजा था

पाखी ने जैसे ही पलके उठा कर देखा मनु सामने ही खड़ा था ,, मेसेज करने के बाद अनजान बनके खड़ा हो गया !! पाखी ने पिंक वाली साड़ी अपने लिए पैक करवा ली !! रवि और पूजा बिल देने चले गए तभी पाखी के फोन पर एक मेसेज और आया

” क्या तुम मुझे अपना कुछ वक्त दे सकती हो , मुझे आज तुम्हारा कुछ वक्त चाहिए अकेले , अगर तुम्हे मुझ पर भरोसा हो तो ही हां कहना”

इस बार भी मेसेज मनु का था !!

पाखी ने कुछ देर सोचा और फिर मेसेज भेज दिया – ठीक है !!

मनु वही खड़े खड़े पाखी को देखता रहा .. दोनों के बिच बात करने को ज्यादा कुछ नहीं होता था ,, बस गहरी खामोशियो का रिश्ता था दोनों के बिच .. कुछ देर बाद पूजा और रवि आ गए और सब आकर गाड़ी में बैठ गए ..

तभी पाखी ने कहा चाचू मुझे बर्फ का गोला खाना है !! रवि ने कहा इतनी रात को बर्फ का गोला मिलेगा कल खिला लाऊंगा २

नहीं नहीं मुझे अभी खाना है – पाखी जिद करने लगी तो रवि ने मनु से कहा – मनु मुझे और पूजा को घर छोड़कर तू इसके साथ चले जाना ..

मनु ने हां में गर्दन हिला दी !!

घर पहुंचकर पूजा और रवि उतर गए , रवि ने घडी में टाइम देखते हुए कहा – अभी साढ़े सात बज रहे है जल्दी घर आ जाना ज्यादा देर मत करना वरना इसकी मम्मी डाँटेगी कहकर रवि अंदर चला गया ,, मनु ने गाड़ी घुमा दी वापस सड़क की और मोड़ दी !! दोनों को ही नहीं पता था जाना कहा है , बस गाड़ी अपनी रफ़्तार से सड़क पर दौड़ रही थी ,, एक बार फिर ख़ामोशी चारो और फ़ैल गयी ,, मनु ने गाना चला दिया ,

पाखी को चुप देख मनु ने कहा – कुछ खाओगी तुम ?

नहीं – पाखी ने ना में गर्दन हिलाते हुए कहा … दोनों फिर चुप हो गए ,, फिर पाखी ने ही बात शुरू की कुछ देर इधर उधर की बाते की अचनाक से पूछ लिया – तुमने मुझसे वक्त क्यों माँगा

मनु कुछ देर खामोश रहा फिर कहा – क्योकि आज का वक्त मैं हमेशा याद रखन चाहता था , इसके बाद शायद ये वक्त न मिले .. पाखी को कुछ समझ नहीं आया तो उसने दूसरी तरफ मुँह कर लिया ,,

– वैसे इस वक्त तुम मेरे साथ अकेले चली आयी , डर नहीं लगता – मनु ने गाने की आवाज कम करते हुए कहा

डर कैसा , मुझे यकीन है की तुम मेरे साथ कभी कुछ गलत नहीं करोगे !! – पाखी ने मनु की तरफ देखते हुए कहा

मनु ने एक गहरी साँस ली और कहा – इतना भरोसा है !!

खुद पर है – पाखी ने मुस्कराते हुए कहा , गाड़ी की रफ़्तार धीमी करते हुए मनु ने कहा – अगर मैं तुमसे कुछ मांगू तो मिलेगा

पाखी ने कहा – मांगों , उसकी धड़कने बढ़ी हुयी थी ये सोचकर की मनु उस से की मांगने वाला है ! मनु कुछ देर चुप रहा फिर धीरे से कहा – मुझे तुम्हारे साथ अपनी एक फोटो लेनी है !!

ये बात सुनकर पाखी ने हां में गर्दन हिला दी

मनु ने अपनी और पाखी की दो तस्वीरें ली और फोन जेब में रख लिया … पाखी ने सोचा शायद मनु अपने दिल की बात उस से कहेगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ

1 घंटा हो चूका था पर दोनों में ज्यादा बातचीत नहीं हुयी थी .. तभी पाखी के फोन पर घर से फोन आया तो उसने 10 मिनिट का बोलकर फोन रख दिया !!

मनु ने चुपचाप गाड़ी घर की तरफ मोड़ दी , अब तक काफी दूर निकल आये थे दोनों .. मनु ने एक छोटा सा बॉक्स निकालकर पाखी को थमाते हुए कहा – मैं अपनी चीजे किसी को नहीं देता पर ये तुम्हारे लिए है , क्युकी तुम मेरे लिए बहुत खास हो !!

पाखी ने बॉक्स साइड में रख लिया ,, आज वो सब भूल चुकी थी विनीत , अपनी सगाई , और आने वाला कल , बस वो अपना सिर्फ आज जिना चाहती थी , मनु भी जानता था की वो आज आखरी बार उसके साथ है इसके बाद वो पाखी से दूर हो जायेगा , चाहता था उस पल को उस वक्त को वही रोक ले पर नहीं रोक सका !!

दोनों के दिल में बहुत कुछ था पर दोनों ही एक दूसरे से कुछ नही कह पाए ,, बस खामोशी से दोनों एक दूसरे को नजर बचा कर देख रहे थे .. मनु की आँख से एक आंसू छलक आया मनु ने तुरंत पोंछ लिया , वो कमजोर पडना नहीं चाहता था पाखी समझ गयी उसने धीरे से पूछा – तुम रो रहे !!

नहीं , आँख में जलन हो रही है उस वजह से – मनु सफ़ेद झूठ बोल गया !!

पाखी ख़ामोशी से मनु को देखे जा रही थी !!

उधर मनु के दिमाग बस बार बार पाखी से दूर जाने का ख्याल आ रहा था , वो चाहकर भी अपने दिल की बात पाखी को नहीं बता पाया !! इस कश्मकश में गाड़ी घर पहुंच गयी पर दोनों अंदर ही बैठे रहे !! मनु ने देख अब तक जो पाखी खुश थी अब अचनाक से उसके चेहरे पर उदासी और मायुसी छा गयी थी !! मनु चुपचाप गाड़ी में बैठा रहा ,,

अचानक पाखी ने मनु को गले लगाना चाहा तो मनु ने रोक दिया !! पाखी गाड़ी से उतर कर बाहर आ गयी मनु उसके पीछे पीछे चल पड़ा

और खुद से कहने लगा – sry पाखी , आज अगर तुम्हे नहीं रोकता तो शायद खुद को कभी नहीं रोक पाता तुम्हे प्यार करने से ,,कोशिश करूंगा की तुम्हारी जिंदगी में वापस ना आने की ,. ये सब मैं तुम्हारी ख़ुशी के लिए कर रहा हु !!

पाखी अपने घर जा चुकी थी , मनु उसे जाते हुए देखता रहा ….

उस रात दोनों ही नहीं सो पाए ,,

sanjana kirodiwal books sanjana kirodiwal ranjhana season 2 sanjana kirodiwal kitni mohabbat hai sanjana kirodiwal manmarjiyan season 3 sanjana kirodiwal manmarjiyan season 1

Meri Aakhari Mohabbat – 3Meri Aakhari Mohabbat – 3Meri Aakhari Mohabbat – 3Meri Aakhari Mohabbat – 3Meri Aakhari Mohabbat – 3Meri Aakhari Mohabbat – 3Meri Aakhari Mohabbat – 3Meri Aakhari Mohabbat – 3Meri Aakhari Mohabbat – 3Meri Aakhari Mohabbat – 3Meri Aakhari Mohabbat – 3Meri Aakhari Mohabbat – 3Meri Aakhari Mohabbat – 3Meri Aakhari Mohabbat – 3Meri Aakhari Mohabbat – 3Meri Aakhari Mohabbat – 3Meri Aakhari Mohabbat – 3Meri Aakhari Mohabbat – 3

Meri Aakhari Mohabbat – 3Meri Aakhari Mohabbat – 3Meri Aakhari Mohabbat – 3Meri Aakhari Mohabbat – 3Meri Aakhari Mohabbat – 3Meri Aakhari Mohabbat – 3Meri Aakhari Mohabbat – 3Meri Aakhari Mohabbat – 3Meri Aakhari Mohabbat – 3Meri Aakhari Mohabbat – 3Meri Aakhari Mohabbat – 3Meri Aakhari Mohabbat – 3Meri Aakhari Mohabbat – 3Meri Aakhari Mohabbat – 3Meri Aakhari Mohabbat – 3Meri Aakhari Mohabbat – 3Meri Aakhari Mohabbat – 3Meri Aakhari Mohabbat – 3

Continue With – Meri Aakhari Mohabbat – 4

Read More – मेरी आख़री मोहब्बत – 2

Follow Me On – facebook

Sanjana Kirodiwal

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!