Telegram Group Join Now

Love You जिंदगी – 29

Love You Zindagi – 29

Love You Zindagi
Love You Zindagi by Sanjana Kirodiwal

सचिन की फियोंसी से बात करने के बाद नैना वही बैठकर उसके आने का इंतजार करने लगी ! सचिन को एक्सपोज करने के लिए उसने अपने सेंडल्स वही उतार दिए ! वहा बाथरूम में रखी लिपस्टिक से सचिन के चेहरे और बॉडी पर निशान बना दिये ! नैना ने अपनी और से पूरी तैयारी कर दी थी ! कुछ देर बाद ही बेल बजी नैना ने उठकर दरवाजा खोला सामने चूड़ीदार सूट पहने एक खूबसूरत लड़की चेहरे पर गुस्सा लिए खड़ी थी !

लड़की के साथ एक लड़का भी खड़ा था और वो भी गुस्से में था ! लड़की नैना को साइड करके अंदर आयी सचिन को जब उसने अधनग्न हालत में देखा तो उसका खून खौल गया ! पीछे पीछे लड़का भी चला आया सचिन को वैसी हालत में देखकर उसने नजरे घुमाकर कहा,”छी ! जीजाजी इस हालत में इन्हे जरा भी शर्म नहीं आयी ! घर में इनकी शादी की बात चल रही है और ये !”


लड़का जो की लड़की का भाई मालूम हो रहा था लड़की ने एक नजर उसकी और देखा और फिर बेड के पास जाकर सचिन को बांह पकड़कर उठाते हुए गुस्से से कहा,”सचिन , सचिन उठो , ये सब क्या है जवाब दो ? इस लड़की के साथ होटल के रूम में क्या कर रहे हो तुम ? सचिन बोलो !”
सचिन नींद से तो जाग गया लेकिन नशे में था इसलिए बिना सामने देखे ही अधखुली आँखों से बड़बड़ाया,”नैना कम नैना आओ जन्नत देखते है ! नैना कम ना बेबी !”


लड़की ने जैसे ही सचिन के मुंह से किसी और लड़की का नाम सूना उसे इतना गुस्सा आया की उसने खिंच के एक थप्पड़ सचिन के गाल पर मारा सचिन बिस्तर जा गिरा तो लड़की ने गुस्से की आग में जलते हुए कहा,”यू बास्टर्ड , तुमने मुझे धोखा दिया ,, मुझसे शादी की बात करके तुम यहाँ किसी और लड़की के साथ ये सब ! छी कितना गिर गए हो तुम !!


लड़की के भाई ने उसे सम्हाला तो लड़की फूट फूट कर रोने लगी ! लड़के ने उसे गले लगाया और कहा,”चुप हो जाओ बेटा , सचिन तुम्हारे क्या किसी भी लड़की के लायक नहीं है ! अच्छा हुआ शादी से पहले ही इसकी सच्चाई बाहर आ गयी वरना तुम्हारी जिंदगी ख़राब हो जाती ! चलो यहाँ से और कल ही मैं खुद पापा के साथ जाकर रिश्ता तोड़ता हूँ ,, दुनिया में अच्छे लड़को की कमी नहीं है !”


लड़की भाई के सीने से लगी सिसकती रही उसका दिल टूट चुका था और सचिन उसे कोई होश नहीं था वह शराब के नशे में बेबस पड़ा था ! लड़का अपनी बहन को लेकर वहा से जाने लगा जाते जाते नैना के सामने रुका और कहा,”तुम्हे जरा भी शर्म नहीं आती ऐसे घटिया लड़को के साथ ऐसी जगहों पर आते हुए !”


“अबे ओह्ह सत्यवादी ! मुझे कोई शौक नहीं है तेरे जीजा और तुझे मुंह लगाने का मेरा स्टेंडर्ड इतना भी ख़राब नहीं है की मैं उसके जैसे आदमी को मुंह लगाऊ ! उसकी सच्चाई दिखाने के लिए मैं यहाँ रुकी थी ताकि किसी और लड़की की जिंदगी ख़राब ना हो !”


“भैया इसे क्यों बोल रहे हो ? जब अपनो में ही खोट हो तो गैरो से क्या कहना ?”,लड़की ने नफरत से नैना की और देखकर कहा उसकी इस बात पर नैना मुस्कुराई और कहा,”लेकिन इस (नैना) ने आज तुम्हे तुम्हारे अपनो का असली चेहरा दिखा दिया ! सचिन जैसे लोग कभी किसी के नहीं हो सकते तुम उस से लाख गुना अच्छा लड़का डिजर्व करती हो , डोंट वेस्ट योर लाइफ विथ हिम !”
नैना की बात सुनकर लड़का शर्मिन्दा हो गया और कहा,”आई ऍम सॉरी मैंने आपको,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,!!”


नैना ने उसके सामने हाथ करके उसे रोकते हुए कहा,”मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता लोग मेरे बारे में क्या सोचते है ? मैं अपनी सोच में परफेक्ट हूँ इतना काफी है ! बाय”
कहकर नैना वहा से चली गयी ! लिफ्ट से निचे आयी और होटल से बाहर निकल गयी ! घडी में देखा रात के 9 बज रहे थे , शीतल और रुचिका को चिंता होने लगी उन्होंने नैना को फोन लगा दिया ! नैना ने फोन अटेंड कर कान से लगा लिया और रोड क्रॉस करने लगी !

गाड़ियों के हार्न और उनकी आवाजों में नैना को कुछ साफ सुनाई नहीं दे रहा था नैना ने फोन काटकर जेब में डाल लिया और जैसे ही आगे बढ़ी साइड से आती गाड़ी ने अचानक से उसके सामने आकर ब्रेक मार दिया !
एक पल के लिए जैसे नैना का कलेजा बाहर आ गया हो ! उसने खुद को सम्हाला और गाड़ी के पास आकर दरवाजे पर लात मारते हुए कहा,”बाहर निकल , दिखाई नहीं देता तुझे !


गाड़ी में बैठा लड़का बाहर निकला जैसे ही उसने नैना को देखा उसका दिल धड़क उठा ये वही लड़का था जो चाय की दुकान पर नैना के बारे में पूछताछ कर रहा था ! नैना को अपने सामने देखकर वह तो जैसे खामोश ही हो गया ! क्या पूछे क्या कहे ? कुछ समझ नहीं आ रहा था ! नैना ने देखा तो गुस्से से कहने लगी,”अंधा है क्या ? सड़क तेरे बाप की है , साले अभी तो पहुंचा देता !! घूर क्या रहा है बे ? सुनाई नहीं दे रहा मैं क्या बोल रही हूँ ? ओह्ह्ह हेल्लो तुमसे बात कर रही हूँ ,, कतई बौड़म इंसान हो यार !!”


नैना बोलती रही लेकिन लड़के का ध्यान सिर्फ नैना की आँखों और उसके सुर्ख होंठो पर था जिनसे वह गाली देते हुए भी बड़ी प्यारी लग रही थी ! नैना उसे सुनाती रही लेकिन लड़के ने कुछ नहीं कहा ! आखिर में नैना ने अपना निचला होंठ दांतो तले दबाया और बांयी भंव चढ़ाकर ऊँगली दिखाते हुए उसे धमकी भरा इशारा करके चली गयी !
पीछे खड़ी गाड़ियों के हार्न की आवाज जब लड़के के कानो में पड़ी तो वह होश में आया उसने इधर उधर देखा नैना वहा नहीं थी !

ट्रेफिक देखकर वह वापस गाड़ी में आ बैठा और स्टार्ट कर आगे बढ़ गया ! नैना एक बार फिर उसके सामने थी लेकिन वह उस से कुछ नहीं कह पाया ! नैना को याद आया की शुभ की बाइक तो होटल की पार्किंग में ही छोड़ आयी है , नैना वापस होटल आयी और वहा से बाइक लेकर सीधा अपार्टमेंट के लिए निकल गयी ! आज एक बड़ी परेशानी ख़त्म हो चुकी थी और नैना का मूड एकदम फ्रेश था ! वह बहुत खुश थी और सुकून भी था की अब वह रुचिका को इनोसेंट साबित कर देगी !!

नैना ख़ुशी में गुनगुनाते हुए चली जा रही थी ! अपार्टमेंट पहुंचकर उसने बाइक पार्किंग में लगा दी चाबी लौटाने के लिए शुभ को ढूंढा लेकिन शुभ कही नहीं दिखा ! नैना चाबी लेकर ऊपर चली आयी उसने बेल बजायी और पलटकर देखा अवि के फ्लेट का दरवाजा अभी भी बंद था नैना कुछ देर दरवाजे को देखती रही शीतल ने दरवाजा खोला तो नैना उदास चेहरा लिए अंदर आयी ! नैना को चुप देखकर रुचिका और शीतल दोनों ही परेशान हो गयी !

नैना ने उन्हें परेशान देखा तो मुस्कुराई और सोफे पर बैठते हुए कहा,”प्रॉब्लम सॉल्व , सचिन की तो मैंने ऐसी बेंड बजायी है जिंदगीभर याद रखेगा !”
नैना ने जैसे ही ये कहा रुचिका ख़ुशी से आकर उसके गले लग गयी और कहा,”आई ऍम सॉरी नैना मैंने तुम्हे गलत समझा था ! तुमने ये सब मेरे लिए किया थैंक्यू सो मच !”


“अबे ओह्ह पांडा दोस्तों को थैंक्यू नहीं बोला करते !”,नैना ने उसे टाइट हग करते हुए कहा ! नैना और रुचिका के बिच फिर से सब सही हुआ देखकर शीतल मुस्कुरा उठी ! रुचिका नैना से दूर हुई तो नैना ने कहा,”यार बहुत जोर से भूख लगी है खाने में क्या है ?”
“तुम हाथ मुंह धो लो मैं सबके लिए खाना लगा देती हूँ !”,कहकर शीतल किचन की और चली गयी और नैना वाशबेसिन पर हाथ धोने !

हाथ मुंह धोकर वह रूम में गयी और कपडे बदलकर आ गयी ! शीतल तब तक खाना लगा चुकी थी तीनो साथ साथ खाने लगी ! पुरे दो हफ्ते बाद उनकी दोस्ती में फिर से प्यार लौट आया ! खाना खाने के बाद तीनो वही बैठकर बातें करने लगी ! नैना ने सचिन के बारे में बताया तो रुचिका और शीतल का पेट दर्द करने लगा ! नैना को खुश देखकर शीतल ने मन ही मन उसे राज से शादी वाली बात ना बताने का फैसला किया ! उनकी बातचीत देर रात तक चली और फिर नैना सोफे पर ही सो गयी !

शीतल ने हमेशा की तरह उसे चद्दर ओढ़ाई और खुद कमरे में जाकर सो गयी !
सुबह नैना बेपरवाह होकर सो रही थी की उसके कानो में गाने की आवाज पड़ी – दिल मेरा पूछ रहा है , तुझसे ! क्या प्यार करोगे ? मुझसे,,,,,,हां हां हां मुझसे !!
नैना नींद के आगोश में थी उसी गाने से मिलती जुलती यादे उसे सपने के रूप में धुंधली सी नजर आने लगी !

नींद में वह खुद देख रही थी चारो तरफ कोहरा और उसमे दूर खड़ा कोई सख्स जिस के पास नैना जाती है और जब उसे छूती है तो वह परछाई उसी कोहरे में मिल जाती है !
नैना नींद से जागकर बैठ गयी और कहा,”साला इतना बुरा सपना !”
“नैना तुम्हारी चाय !”,शीतल ने उसके सामने चाय से भरा कप रखते हुए कहा , नैना ने कप उठाया और चाय पिने लगी !

चाय पिने के बाद उसकी नींद खुली तो उसे महसूस हुआ की कुछ देर पहले जो गाना उसके कानो में पड़ा था वो कही और से नहीं बल्कि वही हॉल में रखे शीतल के फोन से आ रहा था ! नैना ने अजीब नजरो से शीतल को देखा तो शीतल ने कहा,”अच्छा गाना है ना ?”
“तुमने कहा सूना ?”,नैना ने सीधा सवाल किया
“वो सार्थक साथ लायब्रेरी,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,!!”,कहते कहते शीतल रुक गयी लेकिन नैना मुस्कुरा उठी और चाय का खाली कप लेकर किचन की और बढ़ गयी !

उसने कप सिंक में रखा और नहाने चली गयी ! शीतल और रुचिका भी तैयार होकर आ गयी और नैना का इंतजार करने लगी ! नैना तैयार होकर आयी उसने वाइट जींस और रेड टॉप पहना हुआ था ! उस ड्रेस में नैना कुछ ज्यादा ही अच्छी लग रही थी ! वह बाहर आयी और रुचिका शीतल के साथ बैठकर नाश्ता करने लगी !
“नैना मुझे बहुत डर लग रहा है कही निरंजन सर ने,,,,,,,,,!”,कहते कहते रुचिका मायूस हो गयी !

नैना ने अपना हाथ उसके हाथ पर रखा और कहा,”डोंट वरी रूचि मैं हूँ ना ,, अगर तुम नहीं रहोगी तो मैं और शीतल भी जॉब छोड़ देंगे और कोई दूसरी अच्छी जॉब देख लेंगे ! तुमने कुछ गलत नहीं किया है !”
“हम्म्म्म !”,कहकर रुचिका ने मुश्किल से नाश्ता किया और फिर तीनो ऑफिस चली आई ! आज सबकी नजर रुचिका पर थी सभी उसे अजीब नजरो से देख रहे थे रुचिका चुपचाप आकर अपने केबिन में बैठ गयी !

आज उसे या तो खुद को सही साबित करना था या फिर जॉब से रिजाइन देना था ! नैना ने पेन ड्राइब को अपने कम्प्यूटर से कनेक्ट किया और उसमे मौजूद डिटेल्स देखने लगी ! एक घंटा सर खपाने के बाद नैना को आखिर वो सबूत मिल ही गया जो रुचिका के पक्ष में था ! नैना ने उसे अलग निकाला और लेकर सीधा मैनेजर के केबिन में आयी !


“मे आई कम इन सर ?”,नैना ने दरवाजा खोलकर कहा
“आओ नैना , आज तुम्हे मेरी याद कैसे आ गयी ? खैर आ ही गयी हो तो ये रिजाइन लेटर अपनी दोस्त को दे दो और कहो इस पर साईन कर दे !”,निरंजन सर ने एक पेपर नैना की और बढाकर कहा ! नैना ने उस पेपर के चार टुकड़े किये और कहा,”रुचिका रिजाइन नहीं देगी सर !”
“तुम इतने यकीन के साथ कैसे कह सकती हो ?”,निरंजन सर ने थोड़ा हैरान होकर कहा


“क्योकि उसके बेगुनाह होने का सबूत मेरे पास है , सचिन के साथ मिलकर कम्पनी का लाखो का गबन आप करते है ,, रुचिका को मोहरा बनाया क्योकि वो अकाउंट्स में अच्छी थी और नयी थी इसलिए कोई उस पर शक नहीं करता ! आपके सारे गबन का काला चिट्टा मेरे पास है !”,नैना ने जैसे ही कहा मैनेजर की सिटी पिट्टी गुम हो गयी ! उसने कहा,”नैना , ऐसी कोई बात नहीं है ,, मैं तो सचिन को जानता तक नहीं उसी ने रुचिका के साथ नाटक किया और उसे इस्तेमाल किया है ! इन सब में मेरा कोई हाथ नहीं है !”


“अच्छा ! आपको कैसे पता सचिन और रुचिका रिलेशनशिप में है ?”,नैना ने अपनी बांयी भंव ऊपर चढ़ाकर कहा !
“वो वो मैं मैं”,मैनेजर हकलाने लगा तो नैना उसके पास आयी और उसकी कोलर पकड़कर कहा,”क्योकि ये सब तेरा ही प्लान था निरंजन !”


“ए ए नैना मैं तुम्हारा मैनेजर हूँ तमीज से बात करो !”,निरंजन ने कहा तो नैना भड़क गयी और उसे पीछे धक्का देकर कहा,”भक्क साले तू तमीज के लायक भी है ! लड़कियों को नौकरी इसलिए देता है ताकि उनका फायदा उठा सके ! तेरे जितना लीचड़ आदमी मैंने अपनी जिंदगी में नहीं देखा है !”


मैनेजर ने सूना तो शर्म से नजरे झुका ली नैना उसके पास आयी और कहा,”मर्द है ना तू तो मर्दो की तरह औरत की इज्जत करना सिख तेरे घर में भी बहन होगी बेटी होगी उन्हें देखकर भी यही ख्याल आता है क्या तुझे ? जो लड़किया तेरे यहाँ जॉब करती है उन सबकी अपनी कोई ना कोई मजबूरी है इसका मतलब ये नहीं है की तुझे उन्हें यूज करने का लायसेंस मिल गया !”


“आई ऍम सॉरी नैना , मैंने बहुत बड़ी गलती की है प्लीज मुझे माफ़ कर दो ,, तुम जो कहोगी मैं करूंगा !”,मैनेजर ने हाथ जोड़ते हुए कहा
“ठीक है बाहर सबके सामने रुचिका को पूरी इज्जत के साथ ऑफिस में रहने को बोल और सबको बता की वो इनोसेंट है !”,नैना ने कहा मैनेजर सोच में पड़ गया लेकिन इस वक्त अपनी नौकरी उसे खतरे में नजर आ रही थी इसलिए नैना की बात मानने में ही उसने अपनी भलाई समझी !

मैनेजर नैना के साथ बाहर आया उसने सबको इकट्ठा किया और रुचिका को भी बुला लिया ! सबके सामने मैनेजर ने रुचिका से माफ़ी मांगी और उसे अपनी जॉब पर बने रहने को कहा !
रुचिका के साथ साथ सभी मैनेजर का बदला रूप देखकर हैरान थे लेकिन सबसे आखिर में खड़ी शीतल समझ गयी की ये सब नैना का कमाल है ! सभी अपनी अपनी सीटों पर जाकर बैठ गए नैना भी जाने लगी तो मैनेजर ने कहा,”नैना तुमसे दो मिनिट बात करनी है !”


नैना वापस मैनेजर के साथ उनके केबिन में आयी तो मैनेजर ने गिड़गिड़ाते हुए कहा,”नैना तुमने जो कहा मैंने वो किया अब प्लीज तुम वो सबूत बड़े सर को मत देना , मेरी नौकरी और इज्जत दोनों मिट्टी में मिल जाएगी !”
“ठीक है सर मैं ऐसा कुछ नहीं करुँगी !”,कहकर नैना जाने लगी तो मैनेजर ने कहा,”थैंक्यू नैना !”
नैना को कुछ याद आया वह पलटी और निरंजन सर से कहा,”थैंक्यू , थैंक्यू मुझे भी आपको बोलना है सर”
“मुझे ? मुझे किसलिए ?”,निरंजन सर ने असमझ की स्तिथि में कहा


नैना उनके पास आयी और कहा,”रुचिका के लिए आपने जो किया उसके लिए एक थैंक्यू तो बनता है सर !” कहते हुए उसने मैनेजर के कंधे पर अपना नाजुक सा हाथ रखा और अपने घुटने से जबरदस्त चोट निरंजर सर के पैरो के बिच मारी और कहा,”थैंक्यू सर !”
दर्द से बेहाल वह निचे जा गिरा ! नैना निचे बैठी और कहा,”आज के बाद किसी लड़की पर हाथ डालने से पहले एक बार इस नैना बजाज को याद कर लेना !”

नैना वहा से चली गयी ! नैना ने जो किया उसका उसे जरा भी अफ़सोस नहीं था ! वह अपने केबिन में बैठकर काम करने लगी ! कुछ देर बाद उसे मैनेजर पर दया आ गयी तो वह खुद ही उसे लेकर हॉस्पिटल गयी और उसका इलाज करवाया ! चोट इतनी जोर से लगी थी की डॉक्टर ने निरंजन को इलाज के लिए कुछ दिन वही रहने को कहा

नैना बाहर डॉक्टर का इंतजार कर रही थी डॉक्टर ने निरंजन के बारे में जब बताया तो उसने अपना ही सर पिट लिया ! नैना कुछ देर वहा रुकी और फिर जैसे ही जाने लगी सामने से आती भारी भरकम महिला उस से टकरा गयी और कहा,”कहा है मेरे पति ? क्या हुआ है उनको ?”
“आप कौन है ?”,नैना ने पूछा
“अरे मैं निरंजन की पत्नी हु , मुझे ऑफिस से फ़ोन आया था की वो हॉस्पिटल में है ! क्या हुआ है उन्हें ?”,महिला ने कहा


नैना ने अपना गाल खुजाया और महिला से पूछा,”आपके बच्चे कितने है ?”
“तीन बच्चे है , लेकिन तुम क्यों पूछ रही हो ?”,महिला ने हैरानी से कहा
“क्योकि आपके पति अब कभी बाप नहीं बन पाएंगे !”,नैना ने कहा और वहा से चली गयी ! महिला अवाक् खड़ी जाती हुई नैना को देखती रही !

Love You Zindagi – 29Love You Zindagi – 29Love You Zindagi – 29Love You Zindagi – 29Love You Zindagi – 29Love You Zindagi – 29Love You Zindagi – 29Love You Zindagi – 29Love You Zindagi – 29Love You Zindagi – 29Love You Zindagi – 29Love You Zindagi – 29Love You Zindagi – 29Love You Zindagi – 29Love You Zindagi – 29Love You Zindagi – 29

Love You Zindagi – 29Love You Zindagi – 29Love You Zindagi – 29Love You Zindagi – 29Love You Zindagi – 29Love You Zindagi – 29Love You Zindagi – 29Love You Zindagi – 29Love You Zindagi – 29Love You Zindagi – 29Love You Zindagi – 29Love You Zindagi – 29Love You Zindagi – 29Love You Zindagi – 29Love You Zindagi – 29Love You Zindagi – 29Love You Zindagi – 29

संजना किरोड़ीवाल

Love You Zindagi
Love You Zindagi by Sanjana Kirodiwal
Love You Zindagi
Love You Zindagi by Sanjana Kirodiwal

46 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!