Sanjana Kirodiwal

Story with Sanjana Kirodiwal

Telegram Group Join Now

Love You जिंदगी – 10

 Love You Zindagi - 10
love-you-zindagi-10

Love You Zindagi – 10

नैना ऑफिस पहुंची और पुरे 40 मिनिट लेट थी ! जैसे ही केबिन में आयी उसकी डेस्क पर फोन आया और उसे मैनेजर के ऑफिस में बुलाया ! नैना ने बैग रखा पानी पीया और रुचिका से कहा,”रूचि मैं वापस आउ तब तक केंटीन से मेरे लिए चाय ले आना प्लीज !”
नैना वहा से ऑफिस की और बढ़ गयी ! ऑफिस के सारे लड़को की नजर बस उस पर थी और लड़किया भी चोर नजर से देखकर जल भून रही थी ! लेकिन नैना बिना किसी पर ध्यान दिए आगे बढ़ गयी ! मैनेजर के रूम के सामने आकर उसने नॉक किया तो अंदर से आवाज आयी,”यस कम इन !”
“गुड़ मॉर्निंग सर !”,नैना ने बड़ी सी स्माइल चेहरे पर लाकर अंदर आते हुए कहा !
“मॉर्निंग नैना ! आज काफी अच्छी लग रही हो”,मैनेजर ने ललचाई नजरो से नैना को देखते हुए कहा
“आपने मुझे बुलाया ?”,नैना ने सीधा पूछ लिया
“हां , जो प्रोजेक्ट तुम्हे मिला है उसकी फाइल कम्प्लीट हो गयी ?”,मैनेजर की नजर अभी भी नैना के शर्ट के दूसरे बटन पर थी जो की खुला हुआ था लेकिन नैना उसकी नजरो को भांप चुकी थी इसलिए शर्ट का बटन बंद करते हुए कहा,”यस सर , वो लगभग तैयार है बस !”
“ओहके , तुम बहुत मेहनती लड़की हो नैना ऐसे ही काम करती रही तो तुम्हारा प्रमोशन पक्का है ! बस तुम थोड़ा टाइम से आया करो तुम जानती हो ऑफिस का टाइम 10 बजे से है और तुम जिस प्रोजेक्ट में हो उसमे काफी मेहनत भी करनी होती है !”,कहते हुए मैनेजर अपनी कुर्सी से उठकर नैना के इर्द गिर्द घूमने लगा !
“कल से मैं टाइम पर आउंगी सर !”,नैना ने उठते हुए कहा तो मैनेजर ने उसके कंधे पर हाथ रखते हुए कहा,”अरे बैठो बैठो नैना , तुमसे और भी बात करनी है !” मैनेजर के हाथ की वो छुअन नैना से बिलकुल बर्दास्त नहीं हुई लेकिन उस वक्त मैनेजर की उम्र और कम्पनी में मैनेजर की पॉजिशन देखते हुए वह नजरअंदाज कर गयी और कहा,”हां कहिये !”
“फ्लैट कैसा है ?”,मैनेजर ने आधा टेबल पर बैठते हुए कहा उसकी नजरे नैना के चेहरे पर थी !
“ठीक है , लेकिन हम लोग चेंज करने का सोच रहे है ! एक तो ऑफिस से इतना दूर उसपर वो आपकी पर्सनल प्रॉपर्टी है ,, आप बॉस से कहकर यही आस पास में रहने का बंदोबस्त करवा दीजिये और अगर नहीं भी होता है तो हम लोग खुद मैनेज कर लेंगे !”,नैना ने कहा
“अरे नहीं नहीं मेरे होते तुम्हे तकलीफ कैसे हो सकती है ? उसे अपना ही घर समझो और जब तक रहना है रहो !”,कहते हुए मैनेजर ने अपना हाथ नैना के हाथ पर रख दिया !

जबसे नैना बॉस के केबिन में गयी तबसे ऑफिस के कुछ लोग झुण्ड बनाकर इसी बारे में चर्चा कर रहे थे और बढ़ चढ़कर बोल रहा था जय जो की नैना से पहले ही इग्नोर हो चुका था उसने अपनी बातो में नमक मिर्च लगाते हुए कहा,”अभी महारानी को ऑफिस ज्वाइन किये एक हफ्ता नहीं हुआ है और लेट आना शुरू कर दिया है , मैनेजर ने इसलिए बुलाया है उसे !”
“हां देखना आज पक्का उसे डांट पड़ने वाली है , मजा आएगा उसे बड़ा घमंड है खुद पर आज सब उतर जाएगा !”,पास बैठी लड़की ने कहा
“ऑफिस में तो उसने आज तक किसी को घास तक नहीं डाली , पर मैंने सूना है हमारे मैनेजर ने खुद इसे इंटरव्यू लेकर रखा है !”,लड़की के पास खड़े लड़के ने कहा !
“तो क्या हुआ ? हम सबका इंटरव्यू भी तो इसी खुसठ ने लिया है , लेकिन महीने में 25 दिन हमे लेक्चर ना सूना दे उसको चैन नहीं ,, पर अच्छा है आज से नैना भी इन सबका हिस्सा बन जाएगी !”,जय ने कहा
“अच्छा बंद करो तुम ये सब और उधर देखो कुछ ही देर बाद मैनेजर की डांट सुनकर गुस्से से लाल पिली नैना केबिन से बाहर आएगी ! मैं वो मोमेंट मिस नहीं करना चाहती”,कहते हुए लड़की के साथ साथ सबने नज़र गेट पर जमा ली !
जैसे ही मैनेजर ने अपना हाथ नैना के हाथ पर रखा उसका खून खौल गया उसने मजबूती से अपना हाथ पलटकर मैनेजर के हाथ पर रखा और बिजली की फुर्ती से उठ खड़ी हुई , मैनेजर कुछ समझ पाता इस से पहले ही उसने उसी हाथ को मोड़कर उसकी पीठ से लगाया और दूसरे हाथ से मैनेजर का सर टेबल से लगा दिया ! दबाव इतना था की वह ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था ! नैना ने गुस्से से लेकिन धीमी आवाज में कहा,”ये नौकरी देकर आपने कोई अहसान नहीं किया है मुझपे , अगर दोबारा ऐसी हरकत की तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा ! अपनी नजर और इरादे मेरे सामने सम्हालकर रखना , मैं उन लड़कियों में से नहीं हु जो अपनी नौकरी बचाने के लिए खामोश रहकर तुम जैसे लोगो की ये हरकते बर्दास्त करती है बल्कि उन लड़कियों में से हु जो वक्त आने पर नौकरी और बॉस दोनों को लात मारने का जिगर रखती है !”
नैना की बात सुनकर मैनेजर समझ गया की यहाँ उसकी दाल नहीं गलने वाली है , उसने कहा,”सॉरी नैना मेरा वो मतलब नहीं था , प्लीज छोडो मुझे , मुझे माफ़ कर दो !”
मैनेजर की बात सुनकर नैना ने उसका सर और हाथ छोड़ दिया , मैनेजर उठकर खांसने लगा नैना ने उसकी शर्ट का कॉलर सही करते हुए कहा,”देखिये सर आप उम्र में मुझसे बड़े है , इतने की मेरी उम्र की आपके घर में बेटी भी होगी शायद ,, सोचो उसके साथ कोई ऐसी हरकत करे तो कैसा लगेगा ? और ये बाल सही करो (उसके बालो को सही करते हुए) अब अच्छी वाली स्माइल लेकर मेरे साथ केबिन से बाहर चलना ताकि आपके स्टाफ को ये ना लगे की आपके और मेरे बिच बात हुई है ! समझ गए !”
“हम्म्म्म !”,मैनेजर ने कहा
“चले फिर !”,कहते हुए नैना वहा से बाहर निकली और पीछे पीछे मैनेजर भी लेकिन स्माइल के साथ , उसने देखकर कोई कह नहीं सकता था की कुछ देर पहले नैना ने उसके साथ क्या किया था ! स्टाफ जो की इस इंतजार में थे की नैना मैनेजर की डांट सुनकर गुस्से से बाहर आएगी , नैना को मुस्कुराता देखकर सबके अरमानो पर पानी फिर गया ! लेकिन जब मैनेजर को उसके पीछे मुस्कुराते हुए देखा तो सबके सीने पर सांप लौट गए और जय ने कहा,”ये मैनेजर को क्या हो गया ? लगता है ये भी इसका दीवाना हो गया है !”
“मैनेजर को अपने ऊपर लट्टू कर दिया , बड़ी खतरनाक है यार ये लड़की !”,ग्रुप में मौजूद एक लड़की ने कहा जो की हल्का सा नैना के कानो में भी पड़ा और नैना ने हल्का सा पलटकर मैनेजर को इशारा किया तो मैनेजर ने नैना का गुस्सा उन लोगो पर निकालते हुए कहा,”सुबह सुबह ये क्या लगा रखा है तुम लोगो ने , काम नहीं है तुम्हारे पास ! जाकर अपनी अपनी डेस्क पर बैठो कामचोर कही के !” मैनेजर की डांट सुनते ही सभी इधर उधर हो गए !
नैना हल्का सा मुस्कुराई और आगे बढ़ गयी अपने केबिन में आकर उसने बैग से फाइल निकाली कुछ साइन किये और फाइल मैनेजर को दे दी ! मैनेजर अपना सा मुंह लेकर चला गया ! अपने केबिन में आकर उसने फाइल जोर से टेबल पर पटकी और कहा,”समझती क्या है अपने आप को ? वो शायद जानती नहीं मैं कौन हु ? इस बेइज्जती का बदला तो मैं जरूर लूंगा नैना बजाज !!”
गुस्से से मैनेजर का मुंह लाल हो चुका था लेकिन इस वक्त नैना को कोसने के लिए अलावा वह और कुछ नहीं कर सकता था ! नैना को ऑफिस में उसने खुद रखा था और अब उसे वहा से निकालने के लिए सॉलिड वजह बतानी जरुरी थी , इसलिए मैनेजर ने कुछ दिन शांत रहना ही सही समझा !!

नैना अपनी डेस्क पर बैठकर काम करने लगी ! कुछ देर बाद उसके फोन में इंस्टाग्राम पर एक नोटिफिकेशन आया नैना ने जैसे ही देखा सर पिट लिया फिर उसके किसी रिश्तेदार की फॉलो रिक्वेस्ट थी ! नैना ने फोन साइड में रख दिया ! कुछ देर बाद मैसेज आया लेकिन नैना ने उसे भी इग्नोर कर दिया और उसके बाद हुआ ये की जिस रिश्तेदार की रिक्वेस्ट थी उसका डायरेक्ट फ़ोन ही आ गया और मजबूरन नैना को उठाना पड़ा क्योकि अपने रिश्तेदारों से भली भांति परिचित थी , फ़ोन नहीं उठती तो अगला फोन सीधा उसके घर जाता और फिर राम कहानी शुरू !! नैना ने फोन उठाकर कहा,” हांजी !”
“नैना बेटा ऑनलाइन हो ?”,रिश्तेदार ने कहा
“हां आंटी !”,नैना ने दाँत पिसते हुए कहा
“तो फिर फॉलो रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करो ना हमारी !”,रिश्तेदार ने कहा
“जी आंटी !”,कहकर नैना ने पहले फोन काटा और फिर अपना फोन जमीं पर दे मारा , फ़ोन टूटकर बिखर गया ! ख़ुशी , केशव , विशाल , शीतल , अमित और रुचिका सबका ध्यान उस पर गया ! रुचिका उसके पास आयी और कहा,”ये क्या किया ? फोन क्यों तोड़ दिया ?”
“ना रहेगा बांस ना बजेगी बासुरी ,, ना रहेगा फोन ना आएगे रिश्तेदारों के फ़ोन !”,नैना ने बड़े शांत भाव से कहा
“लेकिन फोन क्यों तोड़ा यार ? , रिश्तेदारों के फोन तो आते रहते है”,केशव ने कहा
“मेरा फोन था मैंने तोड़ दिया (शीतल की और पलटकर कहती है) केंटीन जा रही हु तुम्हे कुछ चाहिए ?”,नैना ने कहा
“नहीं !”,शीतल ने कहा वह बस नैना का चेहरा देखे जा रही थी
“ओके !”,कहकर नैना वहा से चली गयी !
उसके जाते ही ख़ुशी ने रुचिका और शीतल से कहा,”यार तुम लोग इसे कैसे झेलते हो ? कितना गुस्सा आता है इसे !”
ख़ुशी की बात सुनकर रुचिका और शीतल दोनों को गुस्सा आया क्योकि वो लोग नैना को जानते थे की वह कितनी अच्छी है इसलिए शीतल ने कहा,”ख़ुशी वो हमारी दोस्त है , मैं और रूचि उसके साथ रहते है ना की उसे झेलते है इसलिए दोबारा ऐसी बात मत कहना !”
‘हुंह मुझे क्या पड़ी है ?”,कहकर ख़ुशी अपनी डेस्क पर चली गयी !
“इसे क्या हुआ ? सुबह तो ठीक थी”,रुचिका ने उदास होकर कहा
“शायद काम की वजह से स्ट्रेस उस पर उस परेशान करने के लिए लोग भी तो बहुत है , अभी देखना चाय पीते ही उसका गुस्सा शांत हो जाएगा !”,शीतल ने कहा तो रुचिका मुस्कुरा कर अपनी डेस्क पर चली गयी ! शीतल ने रुचिका को तो समझा दिया था लेकिन नैना को लेकर खुद उलझ गयी उसने आज से पहले नैना को इतना डिसट्रब नहीं देखा था ! मन ही मन भगवान से नैना के लिए दुआ की और अपना काम करने लगी !

नैना केंटीन में आयी और कहा,”चार कप चाय !”
लड़के ने देखा नैना अकेले थी तो उसने कह दिया,”लेकिन मेम आप तो एक ही हो फिर चार कप चाय क्यों ?”
“उसमे डूब के खुदखुशी करनी है , तुम्हे उस से क्या ? चाय देने को कहा है चाय दो !”,नैना ने पहले धीरे से और फिर तेज आवाज में कहा तो लड़का डर गया और चुपचाप उसे चार कप चाय दे दी ! नैना ने पास पड़ा कॉफी वाला बड़ा खाली ग्लास उठाया और चारो कप की चाय एक एक करके उसमे उड़ेल दी ! लड़का हैरानी से उसे देख रहा था ! नैना ने कप उठाया और जाकर खाली पड़ी कुर्सी पर बैठ गयी ! नैना ने अपना दिमाग शांत किया और चाय पीने लगी ! चाय पिने के बाद उसका दिमाग ठंडा हुआ और वो पहले वाली नैना के अवतार में आ गयी ! उसने खाली कप डस्टबिन में डाला और लड़के के पास आकर बिल माँगा लड़के ने बिल बुक में बिल रखकर पकड़ा दिया और अपने काम में लग गया ताकि फिर से नैना की डांट ना सुननी पड़ जाये ! नैना ने बिल देखा और पैसे निकालकर रख दिए , साथ ही उसने टिशू उठाया उस पर भी कुछ लिखा और बिल के साथ बुक में रखकर चली गयी ! नैना के जाने के बाद लड़के ने बुक खोलकर देखी तो मुस्कुरा उठा नैना ने पैसे के साथ “SORRY” लिखकर टिशू भी रखा था ! लड़के ने देखा तो टिशू उठाकर कहा,”ये मैडम भी ना सच में पागल है , पहले गुस्सा करके जाती है फिर सॉरी बोलती है पर अच्छी है !”
ऐसी ही है नैना पल में किसी को अच्छी तो अगले ही पल जहर लगने लगती है ! उसे समझना इतना आसान भी नहीं था शायद और यही वजह थी की वह हमेशा परेशानियों से घिरी रहती थी !

क्रमश

Follow Me On – facebook

Follow Me On – instagram

संजना किरोड़ीवाल !

31 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!