Sanjana Kirodiwal

Story with Sanjana Kirodiwal

Telegram Group Join Now

“मैं तेरी हीर” – 52

Main Teri Heer – 52

Main Teri Heer
Main Teri Heer – 52

Main Teri Heer – 52

मुरारी के घर सुबह सुबह इनकम टैक्स वालो ने छापा मार दिया था। इनकम टैक्स को खबर देने वाला कोई और नहीं बल्कि किशोर ही था। जैसे ही किशोर सबके सामने आया सबके चेहरे पर परेशानी और हैरानी के भाव उभर आये। मुरारी ने कुछ गलत नहीं किया था लेकिन इस वक्त सबूत उसके खिलाफ थे। किशोर ने सबको देखा और कहा,”हमारे पास उन 4 लोगो के बयान है जिन्हे हमारी फ़ोर्स ने कल गिरफ्तार किया था। उन्होंने अपने बयान में कहा है की विधायक मुरारी कुमार मिश्रा ने फंड के नाम पर सी.एम सर से एक बड़ी रकम ली है। वो फंड लोगो तक पहुंचा ही नहीं और सारा पैसा इन्ही के पास है। इनकम टैक्स के कानून के मुताबिक आय से अधिक सम्पति रखना या बिना रिकॉर्ड की सम्पति रखना गैर क़ानूनी है”
“पापा के पास वो पैसे है ये अभी साबित नहीं हुआ है”,मुन्ना ने मुरारी के बचाव में कहा
“उसी की जानकारी हासिल करने के लिए ये लोग यहाँ आये है , बेहतर होगा आप लोग इन्हे अपना काम करने दे”,किशोर ने कहा
“ठीक है आईये”,मुरारी ने कहा और उन्हें अपने साथ लेकर चला गया। शिवम् भी मुरारी के साथ चला गया। मुन्ना सोच में डूबा वही खड़ा रहा किशोर ने देखा तो मुन्ना के पास चला आया और थोड़ी अकड़ में कहा,”तुम्हारा वो दूसरा भाई नहीं दिखाई दे रहा जो उस रात बहुत अकड़ रहा था अपने विधायक चचा के नाम से , अगर वो यहाँ होता तो देख पाता की कानून के सामने किसी की नहीं चलती है चाहे वो विधायक हो या कोई और”
मुन्ना इस वक्त किशोर से उलझने के मूड में नहीं था इसलिए अंदर चला गया। किशोर मुस्कुरा उठा जो वह चाहता था सब वैसा ही हो रहा था , अपनी जीत होते देखकर किशोर मुस्कुराने लगा। कुछ दूर खड़े कॉन्स्टेबल ने देखा तो किशोर के पास आया और कहा,”सर आप तो कह रहे थे की आपके पास इन दोनों के खिलाफ कोई सबूत नहीं है फिर ये सब,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,और आपने ये भी कहा की फैक्ट्री वाले प्रोजेक्ट की असलियत शिवम् और मुरारी को पता नहीं थी उन्हें फसाया गया है फिर आपने इनकम टैक्स को ये जानकारी क्यों दी ? मैं कुछ समझ नहीं पा रहा हूँ सर”
किशोर कॉन्स्टेबल की तरफ पलटा और कहने लगा,”केशर और बाकि सब बाहर के गुंडे है लेकिन मुरारी और शिवम् के बिना बनारस का पत्ता तक नहीं हिलता। विधायक के नाम पर मुरारी मिश्रा ने बनारस की भोली भाली जनता का पैसा लूटा है और शिवम् ने अच्छाई का चोला पहनकर यहाँ के लोगो बेवकूफ बनाया है। तुम्हे क्या लगता है इन दोनों को इस कांड के बारे में पता नहीं था ?,,,,,,,,,,,,,,ये दोनों इसमें शामिल थे लेकिन जब इन्हे पता चला की इनका सच सामने आ जाएगा तो कल ये दोनों उस जगह आये ही नहीं। जिस लड़के ने मुझे बाकि सब के खिलाफ सबूत दिए थे उस फाइल में इन दोनों का नाम नहीं था इस से साफ पता चलता है की उस लड़के को भेजने वाले भी ये दोनों ही थे। इनका प्लान किसी को पता चलता इस से पहले ही इन दोनों ने बाकी सबके खिलाफ दे दिए जिस से वे सब पकडे जाये और ये दोनों बच जाये,,,,,,,,,,,,,,,,लेकिन हम इनमे से किसी को भी नहीं छोड़ेंगे”
“लेकिन सर हो सकता है शिवम् भैया और मिश्रा जी को इस बात की भनक तक ना हो,,,,,,,,,,,,,,,,,देखिये हम उनका सपोर्ट नहीं कर रहे है पर हम जानते है वो दोनों इतनी नीच हरकत नहीं करेंगे”,कॉन्स्टेबल ने मुरारी और शिवम् के लिए सहानुभूति जताते हुए कहा
“देखो हम तुम्हारे सीनियर है इसलिए क्या सही है और क्या गलत ये हमे मत सिखाओ”,किशोर ने कॉन्स्टेबल को घूरते हुए कहा तो वह वहा से चला गया
2 घण्टे की छानबीन के बाद नतीजा ये निकला की अफसरों के हाथ ऐसा कुछ नहीं लगा जिस से मुरारी फंसे। उसके घर में जो भी पैसे थे वो बहुत थोड़े थे , साथ ही अनु के जो गहने थे उनके भी बिल्स उसने सम्हाल कर रखे थे। मुरारी और शिवम् ख़ामोशी से सोफे पर बैठे रहे। इनकम टैक्स अधिकारी ने आकर मुरारी से कहा,”हमे आपकी बैंक डिटेल्स चैक करनी है”
मुरारी ने बैंक का नाम सूना तो माथे से पसीने की बुँदे टपकने लगी। क्योकि कल रात ही मुन्ना ने बताया था की मुरारी के अकाउंट में बहुत पैसा है जिसका ना कोई रिकॉर्ड है ना ही कोई हिसाब-किताब। मुरारी को खामोश देखकर अफसर ने फिर अपनी बात दोहराई तो मुरारी उनकी टीम के साथ अपने ऑफिस रूम में चला आया। मुन्ना भी थोड़ा परेशान हो गया और उनके पीछे चला आया लेकिन उसे बाहर ही रोक दिया गया। मुरारी ने अपने ऑफिस में रखे अपने कम्प्यूटर को ऑन किया और अपना बैंक अकाउंट खोलकर उनके सामने कर दिया। मुरारी का दिल तेज तेज धड़क रहा था। उसकी हिम्मत नहीं थी की वह स्क्रीन की तरफ देख सके। अब तक वह 20 बार महादेव का नाम रट चुका था।
“सर इनके अकाउंट में सिर्फ दो लाख 17 हजार रूपये है।”,चेक करने वाले लड़के ने कहा
“ठीक से देखो इनफार्मेशन गलत नहीं हो सकती , लास्ट ट्रांजेक्शन कहा हुआ है ज़रा चेक कीजिये”,अफसर ने आदेश दिया
मुरारी ने सूना तो उसको अटैक आते आते बचा कल रात तक 17 करोड़ और अब सिर्फ 2 लाख , ये क्या हो रहा था ? मुरारी ने अपने माथे पर आये पसीने को पोछा और वही पडे सोफे पर आ बैठा। आधे घंटे की मशक्त के बाद भी लड़के को कोई जानकारी नहीं मिली सिर्फ लास्ट ट्रांजेक्शन की जानकारी थी उसने उसका एक प्रिंट आउट निकाला और अफसर की तरफ बढ़ाते हुए कहा,”सर लास्ट ट्रांजेक्शन सिर्फ इन्ही को किया गया है इसके अलावा कोई जानकारी नहीं है। सर सर का अकाउंट पूरी तरह क्लीन है।”
अफसर को बहुत हैरानी हुई क्योकि किशोर जिस विश्वास के साथ उन्हें यहाँ लाया था उन्हें लगा मुरारी आज रंगे हाथ पकड़ा जाएगा लेकिन यहाँ तो उलटा वे लोग ही गलत साबित हो गए। अफसर ने पेपर लड़के को थमाया और मुरारी के सामने आकर कहा,”मैं पूरी टीम की तरफ से आपसे माफ़ी चाहता हूँ सर। हमे ये इन्फॉर्मेशन मिली थी की आपके पास करोडो की ब्लेक मनी है और उसी की जाँच पड़ताल के लिए हमे ऊपर से आर्डर मिला था सर। आपको और आपके परिवार को परेशान करने का हमारा कोई इरादा नहीं था। उम्मीद है आप इसे पॉसिटिवली लेंगे”
मुरारी ने कोई जवाब नहीं दिया वह बस खामोश बैठा था उसकी शक्ल पर 12 बजे हुए थे। लड़का अफसर के पास आया और धीरे से उनके कान में फुसफुसाते हुए कहा,”सर लगता है विधायक जी हमसे बहुत ज्यादा गुस्सा है , अभी यहाँ से चलते है बाद में माफ़ी मांग लेंगे”
“हम्म्म्म ये ठीक रहेगा,,,,,,,,,,,,,,आपको जो भी परेशानी हुई उसके लिए आई ऍम सॉरी,,,,,,,,,,चलो सब”,कहते हुए अधिकारी बाहर निकल गया। बाहर आकर उन्होंने शिवम् से भी माफ़ी मांगी। मुन्ना ने सूना तो उसे तसल्ली मिली शिवम् के कहने पर वह उन सबको छोड़ने बाहर तक आया। अधिकारी को किशोर पर गुस्सा आ रहा था उसी की वजह वे लोग वहा आये थे और उनका समय खराब हुआ। किशोर ने जब उनको बाहर आते देखा तो वह उनके पास चला आया और कहा,”तो क्या हम मुरारी कुमार मिश्रा को अरेस्ट कर सकते है ?”
“इंस्पेक्टर किशोर,,,,,,,,,,,,विधायक जी इस शहर में बहुत ही जाने माने शख्स है आपको उन पर झूठा इल्जाम लगाते हुए शर्म नहीं आयी। हमने सब रिकॉर्ड्स चेक किये है उनके पास ब्लैक मनी का एक रुपया नहीं है उनके सब अकाउंट्स क्लियर है”,अफसर ने गुस्से में कहा
“ये आप क्या कर रहे है मेरे पास उनके खिलाफ बयान है,,,,,,,,,,उन्होंने जरूर आपको बेवकूफ बनाया होगा”,किशोर ने कहा जो की हाथ धोकर मुरारी के पीछे पड़ा हुआ था
“बेवकूफ तो आपने बनाया है बिना किसी सबूत के आप उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकते , साथ ही आपने हमारा वक्त भी बर्बाद किया है जिसका जवाब आपको ऊपर के डिपार्टमेंट को भी देना होगा। आपने एक इज्जतदार और ईमानदार नेता की छवि बिगाड़ने की कोशिश की है और अगर आपने ये अपनी ज्यादती दुश्मनी या खुन्नस को लेकर किया है तो याद रखिये इसमें आपकी नौकरी को भी खतरा हो सकता है”,अधिकारी ने कठोरता से कहा और अपनी टीम के साथ आगे बढ़ गया।
“सर सर,,,,,,,,,,,,सर हमारी बात सुनिए आपको जरूर कोई गलतफहमी हुई है,,,,,,,,सर”,कहते हुए किशोर उनके पीछे पीछे वहा से चला गया। सबके जाने के बाद मुन्ना ने चैन की साँस ली और अंदर चला आया। अंदर का नजर और भी हैरान कर देने वाला था मुरारी अपना हाथ अपने सर से लगाए किसी उजड़े चमन की तरह जमीन पर बैठा था। शिवम् और अनु उसे हैरानी से देखे जा रहे थे। मुन्ना उनके पास आया और कहा,”पापा को क्या हुआ है ? पापा पापा आप ठीक तो है ना ,, इनकम टैक्स अफसर ने कहा है की वो अपनी गलती के लिए आपसे लिखित में माफ़ी मांग लेंगे आप इस बात को इतना दिल पर मत लीजिये”
“अरे भाड़ में गयी उनकी माफ़ी हम तो हमारे पैसो के लिए दुखी है,,,,,,,,,,,,,हमरे सारे पैसे चले गए जिसने भी जे किया है कीड़े पड़ेंगे उसको,,,,,,,,,नर्क में जाएगा उह्ह,,,,,,,,,,,,,,,,,हाय हमरा पैसा,,,,,,,,,,,,अपना खून जला जला के सब जमा किये थे हम , सब एक मिनिट में खाक हो गवा,,,,,,,,,,,,,,अरे हमको उठा लो महादेव हमको रहना ही नहीं है,,,,,,,,!!!”,मुरारी ने अपना दुःख जताते हुए कहा
“पापा शांत हो जाईये , वैसे भी वो पैसा आपका नहीं था अगर चला भी गया तो इसमें इतना परेशान क्यों होना ? उलटा आप एक बड़ी मुसीबत से बच गए”,मुन्ना ने कहा
मुरारी ने खा जाने वाली नजरो मुन्ना को देखा तो मुन्ना साइड हो गया। शिवम् ये देखकर मुरारी के पास आया और कहा,”मुरारी मुन्ना सही कह रहा है वैसे भी वो पैसे तुम्हारे किसी काम के नहीं थे उल्टा उन पैसो की वजह से तुम फंस जाते”
“अरे शिवम् भैया हम उन पैसो की बात नहीं कर रहे है,,,,,,,,,,,,,,,हमारे खुद के पैसे यानि 12 लाख 55 हजार रूपये थे बैंक में किसी ने उह्ह भी उड़ा लिए,,,,,,,,,,,,,,,,,बहुते पाप लगने वाला है उसको जिसने भी जे घटिया हरकत की है”,मुरारी ने कहा तो शिवम् और मुन्ना हैरानी से एक दूसरे की तरफ देखने लगे। शिवम् मुन्ना के पास आया और कहा,”मुन्ना ये क्या किया तुमने तुम्हे सिर्फ उन पैसो को ट्रांसफर करना था जो फंड के नाम पर आये थे तुमने मुरारी के अपने पैसे भी,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,तुम इतने लापरवाह कैसे हो सकते हो ?”
“बड़े पापा हमने कुछ नहीं किया , हाँ ये सच है की हमने पापा के बैंक अकाउंट को हैक किया था लेकिन ट्रांजेक्शन कर पाते इस से पहले कल रात किसी ने हमारा लेपटॉप चुरा लिया , आज सुबह ही हम बैंक जा रहे थे की ये सब हो गया ,, हमारा यकीन कीजिये बड़े पापा हम सच कह रहे है”,मुन्ना ने कहा तो शिवम् ने हां में गर्दन हिला दी। मुरारी को समझा बुझाकर उठाया और सोफे पर बैठाया अनु को अभी तक कुछ समझ नहीं आया की आखिर उसके घर में हो क्या रहा है ? लेकिन मुरारी को ऐसे परेशान देखकर वह उसके पास आयी और कहा,”मुरारी तुम परेशान मत हो मैं कुछ ले आउ तुम्हारे लिए ?”
“हमको थोड़ा जहर लाकर दे दो और ऐसे नहीं खा पाएंगे उसको चाय में डालकर देना,,,,,,,,,,,,,,,,हमको अब नहीं जीना है हमरे पैसे,,,,,,,,,,,,,,साला इतनी ईमानदारी से कमाए पैसे नहीं टिके हमरे पास”,मुरारी ने लगभग रोते हुए कहा
मुरारी का जवाब सुनकर अनु हैरानी से उसे देखने लगी मुन्ना अनु के पास आया और कहा,”माँ आप यहाँ से जाईये पापा अभी थोड़े परेशान है हम बाद में सब बताते है आपको”
अनु वहा से चली गयी। मुरारी अपने पैसो का शोक मना रहा था की कुछ देर बाद उसके आदमी आये और कहा,”विधायक जी आपका पी.ए. पकड़ा गया है बाहर है”

मुरारी ने जैसे ही सूना उठा और बाहर चला गया। कही गुस्से में मुरारी उसे पीट ना दे सोचकर मुन्ना और शिवम् भी बाहर चले आये। मुरारी ने जैसे ही अपने पी.ए. को देखा उसकी तरफ आया और दो चार थप्पड़ जड़ दिए और कहा,”हमरे पैसे कहा है ? तुमने हमको धोखा ही नहीं दिया है बल्कि हमरी छवि खराब करने की भी कोशिश की है,,,,,,,,,,,,,,,,,सी.एम.सर से करोडो का फंड हमारे अकाउंट में आया और तुम हमको बुझे तक नहीं,,,,,,,,,,,,तुमको का लगा हमको पता नहीं चलेगा। बताओ काहे किया ऐसा ? का कमी रखे हम , तुमको बख्त पर तनख्वाह मिलती है। तुम्हरे बच्चे अच्छे स्कूल में जाते है ,, तुम्हरे घर में सब सुख सुविधाएं का इसलिए दी की तुमहू साला हमरी धोती में आग लगाओ”
“हमको माफ़ कर दीजिये बिधायक जी हमने लालच में आकर जे सब कर दिया। हमे नहीं पता था इतना बड़ा कांड हो जाएगा”,पी.ए. ने लगभग रोते हुए कहा
“तुम्हरे लालच के चक्कर में हमरी लंका तो लग गयी ना , साले तुम्हरे फंड के साथ साथ हमरी मेहनत की कमाई भी चली गयी। हमको हमरा पैसा चाहिए कही से भी लाकर दो बस दो,,,,,,,,,,,,,,,तुम्हरी वजह से जे सब हुआ है तुम्ही लाओगे,,,,,,,,,,,,,!!”,मुरारी ने झुंझलाते हुए कहा
“विधायक जी हम कहा से लाएंगे हमरे पास नहीं है ,,,,,,,,,,,,हमे माफ़ी दे दो”,उसने कहा तो मुरारी भड़क गया और कहा,”माफ़ी तो तुमको हम देंगे लेकिन उस से पहिले तुम्हरी खातिरदारी करेंगे और पैसे तो हम तुमसे ही लेंगे बेटा , चाहे अपनी किडनी बेचो चाहे लिवर”
“मुरारी शांत हो जाओ इसे देखकर लगता है इसके पास इतना पैसा होगा , उन लोगो ने इसे भी फसाया है और इसने ये गलती कर दी। तुम शांत हो जाओ वैसे भी जो हम लोगो ने किया है ये उसी की सजा है इसलिए सच्चाई को स्वीकार करो और आगे के बारे में सोचो”,शिवम् ने मुरारी के कंधो पर अपना हाथ रखकर कहा। मुरारी को इस वक्त कुछ समझ नहीं आ रहा था फंड के पैसे उसे चिंता नहीं थी पर मेहनत से कमाया पैसा चला गया इसका दुःख था लेकिन शिवम् की बात वह कभी नहीं टालता था इसलिए कहा,”हम्म गलती है भैया इन जैसे लोगो पर भरोसा करके हमने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी जो मारी है”
“जो कुछ हुआ है वो इतनी जल्दी खत्म नहीं होगा मुरारी इसलिए सबसे पहले तुम अपने पार्टी ऑफिस जाओ और अपने साथियो को ये सब के बारे में बताओ , तुमसे जो गलती हुई है उसके लिए माफ़ी मांगो और जो कुछ भी हुआ है उसे सही करने की कोशिश करो। जो चला गया उसके बारे में सोचकर अपना मन खराब करने से अच्छा है जो पास है उसे बचाया जाये,,,,,,,,,,,,,,तुम समझे ना मुरारी ?”,शिवम् ने कहा
“हम्म्म समझ गए भैया , गलती की है तो खामियाजा भी भुगतना पडेगा,,,,,,,,,,,,,,,,,,और तुम जब तक हम वापस ना आये मुर्गा बनके यही खड़े रहो”,मुरारी ने पलटकर अपने पी.ए. से कहा और वहा से चला गया।
शिवम् ने मुरारी के पी.ए. से कुछ पूछताछ की और उसे वहा से भेज दिया। मुन्ना अभी भी उन पैसो के बारे में सोच रहा था , शिवम् ने देखा तो मुन्ना के कंधे पर हाथ रखा और कहा,”मुन्ना हम जानते है ये कुछ दिन तुम्हारे लिए बहुत मुश्किल रहे है तुमने अपने उसूलो को साइड कर हम सबके लिए इतना कुछ किया है। अब सब ठीक हो चुका है और जो बचा है वो हमे और मुरारी को ही ठीक करना होगा इसलिए तुम इस बारे में ज्यादा मत सोचो और अपनी पढाई पर ध्यान दो। तुम चाहो तो वंश के साथ बाहर भी जा सकते हो इस से तुम्हे अच्छा लगेगा”
“बड़े पापा हमे एक बात समझ नहीं आ रही है , पापा के अकाउंट से सारा पैसा किसने ट्रांसफर किया होगा ? क्योकि जहा तक हम जानते है उनके अकाउंट को हैक करना इतना आसान नहीं था”,मुन्ना ने कहा
शिवम् कुछ देर खामोश रहा और फिर कहा,”जिसने भी किया है कोई हमारा अपना ही होगा मुन्ना”

Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52 Main Teri Heer – 52

आखिर किसने किया मुरारी के पैसो का ट्रांजेक्शन ? क्या किशोर बच पायेगा या अपने ही बने जाल में खुद फंस जाएगा ? क्या मुन्ना ढूंढ पायेगा अपना लेपटॉप ? जानने के लिए पढ़ते/सुनते रहे “मैं तेरी हीर”

क्रमश – “मैं तेरी हीर” – 53

Read More – “मैं तेरी हीर” – 51

Follow Me On – facebook | instagram | youtube

संजना किरोड़ीवाल

Main Teri Heer

19 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!