Manmarjiyan Season 3 – 44 कानपूर-बनारस एक्सप्रेसमिश्रा जी से बदतमीजी करके फूफा बाथरूम की तरफ चले गए और उनके जाते ही मिश्राइन ने मिश्रा जी को सुना दिया जो कि जायज था। मिश्रा जी की ख़ामोशी की वजह से फूफा की...
Manmarjiyan Season 3 – 43 बाबू के यहाँ गोलगप्पे खाकर गुड्डू और गोलू दोनों घर के लिए निकल गए। मिश्रा जी और मिश्राइन आज घर पर नहीं थे इसलिए गुड्डू ने गोलू से अपने घर चलने को कहा “गुड्डू भैया पहिले हमहू...
Manmarjiyan Season 3 – 42 मिश्रा जी , मिश्राइन , फूफा और वेदी को ट्रैन में बैठकर गुड्डू और गोलू घर के लिए निकल गए। गुड्डू बाइक चला रहा था और गोलू पीछे बैठा था। काफी दिनों बाद दोनों साथ साथ...
Manmarjiyan Season 3 – 41 गोलू ने पहली बार कुछ समझदारी वाला काम किया था जिसे देखकर मिश्राइन के साथ साथ सारे घरवाले हैरान थे। मिश्राइन को हैरान परेशान देखकर गोलू ने कहा,”अरे का हुआ चाची ? ल्यो ना चाबी”“आज सूरज...
Manmarjiyan Season 3 – 40 भुआ ने सुना तो खींचकर गोलू को एक थप्पड़ मारा और कहा,”मरे नाही है उह्ह , लोटा आकर लगा सर पे तो गिर गए है,,,,,,,,,,हटो परे , ए कोमलिया के पापा तुमहू ठीक तो हो ना”भुआ...