Blackmail – Part 1
Blackmail
धनबाद के ज्ञान विहार पुब्लिक स्कूल के साइंस डिपार्टमेंट में कक्षा 12 सेक्शन C को पुरे स्कूल की सबसे बद्तमीज क्लास माना जाता था। इस क्लास में बच्चे इतने शैतान और बद्तमीज थे की उनसे पूरा स्कूल परेशान था लेकिन साथ ही प्रिंसिपल और टीचर्स खुश थे की इस साल बोर्ड के बाद ये सब यहाँ से चले जायेंगे और स्कूल में शांति का माहौल होगा। “भाई मैंने सूना है आज बायोलॉजी टीचर बदल गया है , मतलब अब उस खुसठ शर्मा से पीछा छूटा”,सनी ने कहा
“आया है नहीं आयी है”,मोंटी ने कहा
“क्या ? बायो में इस बार मिस आयी है ?”,चन्दन ने हैरानी से पूछा
“अरे हां भाई हां थोड़ी देर में खुद देख लेना”,सनी ने अपनी कुर्सी पर बैठते हुए कहा (Blackmail)
(Blackmail) सनी बहल , मोंटी उर्फ़ मानव शर्मा और चंदन कश्यप तीनो ही 12वी साइंस में थे , तीनो हमेशा क्लास में सबके आखरी बेंच पर बैठते थे पढ़ने लिखने से इन्हे कोई खास मतलब नहीं था बस दिनभर बदमाशी करना और टीचर्स को परेशान करना यही इनकी दिनचर्या थी। सेक्शन सी में सिर्फ 30 बच्चे थे जिनमे से ये तीन सबसे अलग थे। तीनो एक ही मोहल्ले से थे इसलिए इनकी दोस्ती भी गहरी थी। साथ घूमना , साथ खेलना और साथ ही नए नए कर्म करना जिन्हे कांड बनते देर नहीं लगती थी।
सनी के पापा बैंक में क्लर्क थे और सनी इकलौता बेटा भी था इसलिए 12 वी में आते ही उसके पापा ने उसे बाइक दिला दी जिसपर वह चंदन और मोंटी के साथ दिनभर घूमता रहता था। मोंटी के पापा की कपड़ो की दुकान थी उसके घर के हालात भी अच्छे ही थे लेकिन जब उसने बाइक की मांग की तो शर्मा जी ने उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया उसके बाद से मोंटी ने कभी बाइक नहीं मांगी वह जब मन होता सनी की बाइक चला लिया करता था। वही चंदन थोड़े गरीब घर से था उसके घर में उसके अलावा 3 बहने थी और पापा महीने में 10 दिन बीमार रहते थे जैसे तैसे दो वक्त का खाना सबको मिल रहा था।
(Blackmail) चन्दन की माँ ने उसे आगे पढ़ाया ताकि वह एक अच्छा इंसान बन सके और पैसे कमा सके , शुरू शुरू में वह पढ़ने में काफी अच्छा था लेकिन मोंटी और सनी के साथ रहते हुए वह भी उन जैसा हो गया। साल के चार महीने निकल गए लेकिन इन तीनो को ना पढाई की चिंता थी ना ही बोर्ड का डर , तीनो बस अपनी ही मस्ती में मस्त थे (Blackmail) आखरी बेंच पर बैठकर तीनो नयी टीचर के बारे में चर्चा कर ही रहे थे की तभी उनकी नयी बायोलॉजी टीचर क्लास में आयी उनके आते ही सब अपनी अपनी जगह खड़े हो गए और कहा – गुड़ मॉर्निंग टीचर
“गुड़ मॉर्निंग स्टूडेंट्स , मैं आपकी नयी बायोलॉजी टीचर मिस नीलिमा चट्टोपाध्याय”,नयी टीचर नीलिमा ने जैसे ही कहा सनी और मोंटी की नजर उन पर चली गयी। 5’8 हाइट , गोरा रंग , हल्के बॉर्डर वाली पिली साड़ी , स्लीवलेस ब्लाउज ,खुले बाल और होंठो पर हल्की गुलाबी रंग की लिपस्टिक देखकर सनी और मोंटी के तो होश ही उड़ गए। नीलिमा की उम्र मुश्किल से 28-30 के आसपास होगी लेकिन इन दोनों को तो वह 18 की लग रही थी।
(Blackmail) “यार क्या लग रही है मिस नीलिमा ?”,सनी ने आहे भरते हुए कहा
“हां भाई पहली बार पतझड़ मे बहार आयी हो जैसे , ये ना स्वीट सेवनटीन है तू लिख के ले ले”,मोंटी ने कहा
“अरे नहीं भाई 22 से कम ना ज्यादा , देख तो जरा चेहरे से कैसे नूर टपक रहा है इनके”,सनी ने कहा
“हां भाई इसके सामने तो अपनी क्लास की लड़किया भी आंटी लगे ,,, लगता है अब तो पुरे मन से बायोलॉजी पढ़नी पड़ेगी”,मोंटी ने कहा
“ओह्ह भाई चंदन कहा लगा है तू ? जरा देख सामने मिस नीलिमा को”,सनी ने उसे झंझोड़ते हुए कहा
“भाई मुझे नहीं देखना ये सब और वो हमारी टीचर है यार उनके बारे में ऐसी बाते मत करो”,चंदन ने कहा (Blackmail)
“ओह्ह्ह ब्रह्मचारी मानव , स्कूल में पढ़ने वाले लड़को का न पहला क्रश टीचर ही होती है , और बेटा नसीबवाले है जो साल के आखिर में ये मिली है कम से कम ये बचे हुए महीने कुछ तो अच्छे जायेंगे”,मोंटी ने कहा तो सनी ने उसे हाई फाइव दिया
“पढाई कर लो इस बार बोर्ड है पिछली बार तो चीटिंग करके निकल गए थे लेकिन इस बार नहीं”,चंदन ने कहा
“अरे भाई चिल ! निकल जायेंगे इस बार उसके बाद तो कॉलेज शुरू होगा फूल ऑन मस्ती”,सनी ने कहा
तीनो अभी बाते कर ही रहे थे की तभी नीलिमा की आवाज उनके कानो में पड़ी,”बैक बेंचरस कम हियर !” (Blackmail)
नीलिमा का आदेश पाकर मोंटी सबसे पहले आगे जाने लगा बाकि दोनों वही बैठे रहे तो मिस नीलिमा ने कहा,”तुम तीनो , अपना अपना बैग उठाओ और यहाँ आगे आकर बैठो”
“यार आगे बैठने को बोल रही है”,चंदन फुसफुसाया है
“लगता है मेरे प्यार में पड़ गयी है , यू नो गाइज पहली नजर वाला प्यार इसलिए तो अपने सामने बैठने को कह रही है।”,सनी ने कहा और बैग उठाकर बिल्कुल निलिमा के सामने पड़ी टेबल पर अपना बैग रखा और बैठ गया। मोंटी और चंदन भी आकर उसकी बगल में बैठ गए। सनी नीलिमा को देख कर मुस्कुरा रहा था तो नीलिमा ने उसे उठने को कहा। सनी खड़ा हो गया तो नीलिमा ने पूछा,”नाम क्या है तुम्हारा ?”
“सनी !”,सनी ने बड़ी चौड़ में कहा
“पूरा नाम क्या है ?”,नीलिमा ने फिर पूछा
“क्यों रिश्ता भेजेंगी क्या आप ?”,सनी ने कहा तो पूरी क्लास ठहाके मारकर हंस पड़ी
(Blackmail)
“जैसा सूना था वैसी ही है ये क्लास बद्तमीज”,नीलिमा ने मन ही मन सोचा और कहा,”अगर तुम्हारी मम्मी को कोई ऐतराज ना हो तो तुम्हारे पिताजी के लिए रिश्ता भेज सकती हूँ मैं।”
नीलिमा के हाजिरजवाबी पर सब शांत हो गए तो नीलिमा ने थोड़ी कठोर आवाज में कहा,”पूरा नाम क्या है ?”
“सुनील बहल उर्फ़ सनी”,सनी ने नजरे झुकाकर कहा
“दो दो नाम रखे है तमीज ज़रा भी नहीं , और ये बाल क्यों बढ़ाये है ? शर्ट के बटन बंद करो और ये गले में जो पहने है ताम झाम ये मेरी क्लास में नहीं चलेंगे समझे”,नीलिमा ने लगभग आदेश देते हुए कहा
“यस मेम”,सनी ने बटन बंद करते हुए कहा और निचे बैठ गया एक शार्ट इंट्रो के बाद नीलिमा ने बच्चो को पढ़ाना शुरु किया।
शुरू के दो पीरियड तो सही से निकले तीसरे पीरियड में हिंदी के टीचर नहीं आये तो सनी ने स्कूल बंक मारने का सोचा और चंदन मोंटी को साथ लेकर स्कूल के पीछे चला आया ! (Blackmail)
(Blackmail)
“चल चंदन निचे बैठ तुझपे चढ़के मैं और मोंटी दिवार पर चढ़ते है !”,सनी ने चंदन को आर्डर देकर कहा
“अच्छा और फिर मैं ?”,चन्दन ने शंका जताई
“अरे टेशन क्यों ले रहा है मैं और मोंटी तुझे ऊपर खिंच लेंगे ना , अब जल्दी आकर किसी ने देख लिया तो पिटाई हो जाएगी !”,सनी ने कहा और चंदन की पीठ पर पैर रखकर दिवार पर चढ़ गया। उसके पीछे पीछे मोंटी भी जा चढ़ा लेकिन जब चंदन की बारी आयी और दोनों ने जैसे ही उसे ऊपर खींचना चाहा मोंटी और सनी ने उसका हाथ छोड़ा और दिवार के दूसरी और कूदकर भाग गए। (Blackmail)
Blackmail
सनी और मोंटी दिवार फांदकर भाग गए और बेचारा चंदन फंस गया। गार्ड ने आकर उसे दो डंडे जमाये और अपनी क्लास में जाने को कहा। मुंह लटकाये चंदन अपनी क्लास में चला आया। लंच ब्रेक में चंदन अपनी बेंच पर बैठा था बाकि सब बच्चे केंटीन जा चुके थे और कुछ वही बैठकर अपना टिफिन खा रहे थे
चंदन हमेशा केंटीन में मोंटी और सनी के साथ ही जाता था क्योकि खुद उसके पास तो इतने पैसे होते नहीं थे जो वह खरीद कर खा सके। चंदन को अकेले बैठे देखकर उसकी क्लास की लड़की सिया उसके पास आयी और अपना टिफिन उसके सामने रखकर कहा,”आज तुम केंटीन में नहीं गए ?” (Blackmail)
“हां बस ऐसे ही , लेकिन तुम यहाँ क्या कर रही हो ? स्कूल में कोई भी मुझसे बात नहीं करता है सनी और मोंटी के अलावा और तुम,,,,,,,,,,,,,,,,,!”, चंदन ने अपनी बात अधूरी छोड़ दी !
“मैं जानती हूँ तुमसे कोई बात नहीं करता लेकिन तुम इतने बुरे भी नहीं हो जितना मोंटी और सनी है ,, वो दोनों तो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है। मेरी मॉम ने आज टिफिन में 2 रोटी रोल रखे है एक तुम खा लो”,सिया ने अपना टिफिन खोलकर चंदन की और बढ़ाते हुए कहा
“फिर तुम क्या खाओगी ?”,चंदन ने पूछा
“अरे एक मैं खा लुंगी इसमें दो है , लो तुम खाओ !”,कहते हुए सिया ने एक बार फिर अपना टिफिन चंदन के सामने कर दिया। चंदन ने एक रोल उठाया और कहा,”थैंक्यू !”
दोनों साथ बैठकर खाने लगे और फिर सिया अपना टिफिन लेकर चली गयी। (Blackmail)
मोंटी और सनी के अलावा एक सिया ही थी जिस से चंदन की थोड़ी बात हो जाया करती थी। लंच ब्रेक खत्म हुआ उसके बाद केमेस्ट्री की क्लास थी जिसके टीचर रामनिरंजन सर थे जो की चंन्दन को बिल्कुल पसंद नहीं थे।
रामनिरंजन हमेशा चन्दन को नीचा दिखाते रहते थे। जैसे ही बेल बजी चंदन चुपचाप उठकर पीछे आकर बैठ गया। राम निरंजन सर क्लास में आये और हमेशा की तरह सबसे पहली चंदन की क्लास लगाई और उसके बाद अपना सब्जेक्ट पढ़ाया। बेचारा चंदन मुंह लटकाये पढता रहा और स्कूल की छुट्टी के बाद अपने घर चला आया। घर आते ही उसने देखा घर में कुछ लोग जमा है और बड़ी बहन रुपाली तैयार होकर एक और बैठी है बाकी बहने भी वहा मौजूद थी। चंदन को कुछ समझ नहीं आया वह अंदर आया कपडे बदलने लगा। (Blackmail)
कुछ देर बाद उसकी माँ ने आकर कहा,”चंदू जल्दी से बाहर आजा तेरी बहन रुपाली का रिश्ता करने आये है , बहुत अच्छा घर मिला है आजा जल्दी”
“ठीक है माँ !”,चंदन ने बुझे मन से कहा और बाहर चला आया रुपाली को लड़का पसंद आ चुका था और लड़के को भी रुपाली पंसद आ चुकी थी। सभी खुश थे शगुन में 101 रूपये नारियल लड़के को देकर रिश्ता पक्का कर दिया गया। लड़का विदेश में रहता था इसलिए दो हफ्तों में शादी करके वापस जाना था। चंदन के घरवाले भी मान गए। खाना पीना करके लड़के वाले अपने घर चले गए लेकिन जाते जाते उन्होंने ना जाने चंदन के पापा से ऐसा क्या कहा की उनका हसता मुस्कुराता चेहरा मुरझा गया।
अगले दिन से ही चंदन के घर में शादी की तैयारियां शुरू होने लगी। अगले दिन चंदन स्कूल पहुंचा लेकिन मोंटी और सनी से बात नहीं की तो सनी और मोंटी आकर उसके अगल बगल बैठ गए और सनी ने कहा,”क्या यार भाई कल के लिए सॉरी मुझे क्या पता था गार्ड आ जाएगा ? चल अब माफ़ कर दे ना यार” (Blackmail)
“हां भाई सॉरी इस बार पहले तू चले जइयो”,मोंटी ने कहा
“मुझे कही नहीं जाना है , वैसे भी मेरे घर में बहुत काम है मेरी रुपाली दीदी की शादी है।”,चंदन ने कहा
“अरे ये तो बड़ी अच्छी खबर सुनाई तूने , तू बुलाये ना बुलाये हम लोग तो जरूर आने वाले है भाई रुपाली दी की शादी में , तीनो भाई मिलके धूम मचा देंगे”,सनी ने कहा
“धूम बाद में पहले घर में शादी के इतने सारे काम है उनमे मदद करो मेरी”,चंदन ने कहा
“अरे करेंगे ना भाई , सब करेंगे तू बस बता देना कब आना है ?”,मोंटी ने कहा
“आज शाम को ही आजाओ , घर के सामने वाले खाली लॉन की सफाई करवानी है शादी वही होगी”,चंदन ने कहा
“ठीक है भाई डन आज स्कूल के बाद सीधा तेरे घर चलेंगे , अब तो मान जा यार भाई”,सनी ने चंदन को मनाते हुए कहा और उसके बाद चंदन मुस्कुरा दिया ! (Blackmail)
थोड़ी देर बाद ही नीलिमा मैडम क्लास में आयी रेड साड़ी में बहुत ही सुन्दर लग रही थी उस पर उसका डीप कट ब्लाउज देखकर सनी की तो आँखे खुली की खुली रह गयी। उन तीनो को पीछे बैठा देखकर नीलिमा ने कहा,”तुम तीनो फिर पीछे जाकर बैठ गए , यहाँ सामने आकर बैठो।”
तीनो आगे आकर बैठ गए नीलिमा ने देखा सनी का ध्यान पढ़ने में कम और उस पर ज्यादा था पढ़ाते पढ़ाते वह सनी के सामने आयी और जैसे ही मुड़ी टेबल पर रखी किताब निचे जा गिरी नीलिमा ने उसे उठाना चाहा तो साड़ी का पल्लू निचे जा गिरा और सनी की आँखे फ़टी की फ़टी रह गयी उसका दिल धड़कने लगा था ! निलिमा ने तुरंत अपना पल्लू सम्हाला और आगे पढ़ाना शुरू किया। अपनी क्लास के बाद नीलिमा वहा से चली गयी तो सनी ने मोंटी से कहा,”
भाई आज तो मजा आ गया क्या नजारा था ? कसम से नीलिमा मिस क्या लगती है साड़ी में ?”
“हां भाई मेरी तो क्रश बन गयी है वो”,मोंटी ने आहे भरते हुए कहा
“ओये ऐसा कुछ मत बोल मुंह तोड़ दूंगा मैं तेरा नीलिमा मिस तो बस मेरी है !”,सनी ने दिन में सपने देखते हुए कहा
“सुन भाई आज तक हमने तेरा मेरा नहीं रखा नीलिमा मिस सिर्फ तेरी नहीं बल्कि हम तीनो की है समझा !”,मोंटी ने नाराज होकर कहा
(Blackmail)
“हां हां ठीक है भाई !”,कहते हुए सनी फिर सपनो में खो गया
स्कूल खत्म होने के बाद सनी और चंदन गेट के बाहर मोंटी का इंतजार कर रहे थे। झुंझलाकर सनी ने कहा,”यार कहा रह गया वो , तूने बोला था ना उसको यहां मिलने को”
“हां भाई पता नहीं कहा रह गया (कहते हुए चंदन नजर दौड़ाता है तो उसे मोंटी आता दिखाई देता है) वो आ गया तू बाइक स्टार्ट कर”,चंदन कहता है। सनी बाइक स्टार्ट करता है और चंदन उसके पीछे आ बैठता है , मोंटी भी आकर उनके पीछे बैठ जाता है और सनी बाइक आगे बढ़ा देता है। बाइक चलाते हुए सनी कहता है,”अबे मोंटी कहा मर गया था तू ?”
“भाई ऐसी चीज लाया हूँ तू देखेगा तो नाचने लगेगा”,मोंटी ने खुश होकर कहा
“भाई बता ना क्या है ऐसा ? अडल्ट मूवी लाया है क्या ?”,सनी ने खुश होकर कहा
“नहीं भाई उस से भी इम्पोर्टेन्ट चीज लेकर आया हूँ तू आगे जाकर बाइक चाय की दुकान पर रोक देना समोसे और चाय तेरी तरफ से उसके बाद बताऊंगा मेरे पास क्या है ?”,मोंटी ने सौदेबाजी करते हुए कहा
“अच्छा ठीक है !”,कहकर सनी ने बाइक की स्पीड बढ़ा दी और कुछ देर बाद तीनो चाय की दुकान पर पहुंचे जहा हमेशा चाय समोसे खाया करते थे। (Blackmail)
बाइक से उतरकर सनी ने तीन चाय और तीन प्लेट समोसे देने को कहा। तीनो आकर बेंच पर बैठ गए चाय समोसा ठूसने के बाद मोंटी ने अपनी जेब से एक मुड़ा हुआ कागज निकालकर चंदन और सनी के सामने रख दिया सनी ने देखा उस पर कोई मोबाइल नंबर लिखा हुआ था ये देखकर सनी ने पूछा,”अबे ये किसका नंबर है ?
मोंटी मुस्कुराया और कहा,”बॉयो वाली नीलिमा मिस का”
मोंटी की बात सुनकर सनी की आँखे चमक उठी !! (Blackmail)
Blackmail
मोंटी के पास नीलिमा का नंबर देखकर सनी की आँखे चमक उठी उसने मोंटी को गले लगते हुए कहा,”भाई ये तुझे कहा से मिला ?”
“स्टाफ रूम की फाइल से निकाला मैंने , निरंजन सर ने फाइल्स रखें रखने स्टाफ रूम में भेजा था तब”,मोंटी ने कहा
“भाई कमाल कर दिया तुमने तो”,सनी ने नंबर देखते हुए कहा
“यार ये तुम लोग सही नहीं कर रहे हो”,चंदन ने कहा
“तू चुप कर कितना बड़ा फट्टू है तू इस उम्र में ये सब नहीं करेगा तो कब करेगा ? चल नीलिमा मिस को फोन लगाते है “,सनी ने कहा तो मोंटी ने उसके हाथ से नंबर छीनकर कहा,”अभी नहीं अभी फोन किया तो उन्हें शक हो जाएगा दो चार दिन बाद फोन करेंगे”
“चल ठीक है”,सनी ने मन मारकर कहा और उसके बाद तीनो चंदन के घर चले आये। घर के कामो में चंदन की मदद करने के बाद सनी और मोंटी अपने अपने घर चले गए। (Blackmail)
अगले दिन फिर स्कूल में मिले ,, मोंटी और सनी का अब ये रोज का हो गया था दोनों बस दिनभर नीलिमा मिस के बारे में बाते करते रहते थे। चंदन बस उनकी बातें सुनता रहता इसी तरह नीलिमा के चक्कर काटते हुए उन तीनो को एक हफ्ता गुजर गया। शनिवार के दिन स्कूल खत्म होने के बाद सनी मोंटी और चंदन तीनो चाय की दुकान पर बैठे थे सनी ने अपना फोन निकाला और नीलिमा मिस का नंबर डॉयल किया। दो रिंग के बाद ही उन्होंने फोन उठा लिया और बहुत ही कातिलाना अंदाज में कहा,”हैलो !”
सनी ने जैसे ही सूना उसके मुंह से ठंडी आह निकल गयी और उसने कहा,”ह ह हैलो मेम , नीलिमा मिस मैं सनी साइंस ट्वेल्थ C से”
“ओह्ह्ह सनी , कहो कैसे फोन किया ?’,नीलिमा ने उसी अंदाज में कहा
“वो वो मिस आपको तो पता ही है की एग्जाम्स आने वाले है और मेम मेरी बायोलॉजी बहुत वीक है , अगर आप मुझे चंदन और मोंटी को ट्यूशन दे देती तो ,, प्लीज मेम”,सनी ने रिक्वेस्ट करके कहा
“ओहहके कल सन्डे है तुम लोग कल शाम मुझसे मेरे घर पर आकर मिलो”,मिस नीलिमा ने कहा
“ओके ओके मेम ,, थैंक्यू मेम”,सनी ने खुश होकर कहा और फोन काट दिया (Blackmail)
“भाई बता ना क्या बात हुई ? क्या बोला उन्होंने ? और तूने ये ट्यूशन का क्यों बोला उन्हें ? भाई कुछ तो बोल”,मोंटी ने कहा
“अरे रुक यार थोड़ी देर उनकी आवाज को फील तो करने दे”,सनी ने आँखे बंद करके कहा
“भाई बता ना यार क्या बोला उन्होंने ?”,मोंटी ने बेसब्री से कहा
“कल शाम हम तीनो को घर बुलाया है”,सनी ने कहा
“क्या सीधा घर बुला लिया , भाई कमाल कर दिया तुमने”,मोंटी ने कहा
“अबे हवसी ! घर बुलाया है मतलब ट्यूशन पढ़ने को बुलाया है”,सनी ने उसके सर पर एक चपत लगाते हुए कहा
“हुंह्ह ट्यूशन पढ़ने क्यों जायेंगे हम लोग ?”,चंदन ने कहा
“अबे सालो ट्यूशन के बहाने हमे नीलिमा मिस के पास रहने का मौका मिलेगा , स्कूल में तो ये पॉसीबल नहीं है। ट्यूशन के बहाने ही सही कम से कम उन्हें करीब से जानने का मौका मिलेगा”,सनी ने कहा
“वाह भाई क्या दिमाग पाया है तूने , मुझे तो कल शाम का इंतजार है मिस को इतने नजदीक से देखूंगा मैं तो”,सनी ने खुश होकर कहा
“गाईज ये सही है क्या ?”,चंदन ने कहा
“अबे फट्टू मेरे होते कुछ नहीं होगा , कल शाम को हम तीनो जा रहे है मिस नीलिमा के घर बस”,कहते हुए सनी उठा और अपनी बाइक स्टार्ट की मोंटी और चंदन भी उसके पीछे आकर बैठ गए और तीनो वहा से चले गए (Blackmail)
अगली शाम तीनों नीलिमा के घर पहुंचे। दरवाजा नीलिमा ने खोला उसने पिंक कलर का गाउन पहना हुआ था सनी और मोंटी की तो उस पर से नजर नहीं हट रही थी। नीलिमा आने उन्हें अंदर आने को कहा। तीनो अंदंर चले आये तो नीलिमा ने बैठने का इशारा किया और कहा,”तुम लोग बैठो मैं चेंज करके आती हूँ”
“चेंज करने की क्या जरूरत है आप तो इसमें भी कमाल लग रही है”,सनी फुसफुसाया
“तुमने कुछ कहा ?”,निलिमा ने सनी से पूछा शायद उसे सनी की बात सुन गयी थी
“न न नहीं मिस कुछ नहीं , आप जाईये”,सनी ने घबराकर कहा
नीलिमा वहा से चली गयी तो सनी ने कहा,”कमीने उनके सामने बोलने की क्या जरूरत थी ?”
“भाई वो इतनी हॉट लग रही है ना की रोक नहीं पाया खुद को बोलने से”,सनी ने कहा
“ठीक है ठीक है अब चुप करके बैठो !”,मोंटी ने कहा (Blackmail)
चंदन वहा बैठा बस घर का जायजा ले रहा था। उसे वहा अजीब सा लग रहा था जैसे की वहा का फर्नीचर , घर का माहौल और साथ ही बड़े बड़े परदे जिनसे बाहर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। कुछ देर बाद नीलिमा आयी और उनके सामने बैठते हुए कहा,”हां तो बताओ कब से शुरू करे ट्यूशन ?”
“अभी से कर लीजिये मिस !”,सनी ने लगभग लार टपकाते हुए कहा
“आज तो संडे है , कल से शुरू करते है। कल स्कूल के बाद शाम को तुम तीनो आ जाना”,नीलिमा ने उठते हुए कहा और जैसे ही जाने लगी उसे चक्कर आया और वह गिर पड़ी। चंदन मोंटी और सनी भागकर उनके आये और कहा,”मिस मिस मिस उठिये मिस , नीलिमा मिस उठिये !”
“लगता है ये बेहोश हो गयी है”,चंदन ने नीलिमा के शरीर में कोई हलचल ना होते देखकर कहा
“अब क्या करे ? चलो यहाँ से चलते है”,मोंटी ने कहा
“पागल है क्या इनको ऐसे हाल में छोड़कर कैसे जा सकते है ? डॉक्टर को बुलाते है”,सनी ने कहा
“यार डॉक्टर आया तो सबसे पहला शक हम लोगो पर ही जाएगा”,चंदन ने कहा
“तो अब क्या करे ?”,सनी ने कहा (Blackmail)
“सबसे पहले इनको यहाँ से उठाकर इनके कमरे तक लेकर चलो , इन्हे वहा लेटा देते है उसके बाद सोचते है क्या करना है ?”,चंदन ने कहा
तीनो ने जैसे तैसे करके मिस नीलिमा को उठाया और उसे लेकर कमरे में आये। सनी और मोंटी ने मिलकर उन्हें बेड पर लेटाया और चंदन ने गले ओढ़ा दी। बाहर अन्धेरा होने लगा था सनी ने देखा तो कहा,”चंदन ये तो होश में ही नहीं आ रही है अब क्या करे ?”
“डॉक्टर को फोन करके यहाँ आने को कहते है , जैसे ही डॉक्टर आएगा उस से पहले हम तीनो यहाँ से चले जायेंगे”,मोंटी ने कहा
“हां मोंटी सही कह रहा है।”,चंदन ने कहा और वहा रखे लेडलाइन से पास वाले क्लिनिक पर फोन किया और तीनो वहा से भाग गए। तीनो चुपचाप अपने अपने घर चले गए। अगले दिन तीनो स्कूल पहुंचे तो देखा पुरे स्कूल का माहौल चेंज है और पुलिस वहा आयी है। सनी चंदन और मोंटी भीड़ को चीरकर आगे आये तो उन्होंने जो सूना उस से उनके दिल धड़कने लगे। इंस्पेक्टर ने कहा,”कल शाम किसी ने मिस नीलिमा का खून कर दिया !” (Blackmail)
Blackmail
मोंटी , सनी और चंदन ने जैसे ही सूना उनके पैरो के निचे से जैसे जमीन खिसक गयी हो। तीनो को जैसे सांप सूंघ गया हो। पुलिस के उस आदमी ने स्टाफ से कुछ पूछताछ की और वहा से चला गया। उसके जाते ही प्रिंसिपल ने सब बच्चो को अपनी अपनी क्लास में जाने को कहा। घबराये हुए सनी ने मोंटी और चंदन से कहा,”प्रेयर के बाद बाथरूम के पास मिलो”
प्रेयर खत्म होने के बाद दोनों सनी की तय की हुई जगह पहुंचे। सनी वहा चक्कर काट रहा था उसे देखते ही चंदन ने कहा,”देखा मैंने कहा था ना मत करो ये सब फंस गए ना तीनो प्रॉब्लम में”
“हम कैसे फसेंगे ? हमने थोड़े मारा है नीलिमा मिस को”,मोंटी ने कहा तो सनी ने उसका मुंह बंद करते हुए कहा,”अबे धीरे बोल किसी ने सुन लिया ना तो लेने के देने पड़ जायेंगे ,, और तू (चंदन की और पलटकर) मिमियाना बंद कर तेरी वजह से सबको पता चल जाएगा की कल शाम हम लोग नीलिमा मिस से मिले थे”
“हां लेकिन पुलिस को पता चला तो सीधा शक हम पर ही जाएगा , मेरे घर में शादी है कही मेरी वजह से मेरी बहन की शादी ना रुक जाये”,चंदन ने पेनिक होते हुए कहा (Blackmail)
“मेरे पापा को पता चला तो मुझे तो घर से ही निकाल देंगे यार , ये कैसी प्रॉब्लम में फंस गए हम लोग”,मोंटी ने लगभग रोते हुए कहा
“हां हां मेरा बाप तो जैसे मेरा फूल माला से स्वागत करेगा ,, साले नंबर भी तो तू ही लेकर आया था और मुझे क्या पता था ऐसा कुछ हो जाएगा”,सनी ने कहा
“गाईज ये वक्त झगड़ा करने का नहीं है , सोचो की करना क्या है ?”,चंदन ने कहा।
“सबसे पहले तो तुम दोनों सुनो हम तीनो के अलावा किसी को भी इस बात की भनक नहीं लगनी चाहिए की हम कल शाम नीलिमा मिस के घर गए थे , दुसरा नीलिमा मिस का खून हम में से किसी ने नहीं किया इसलिए जब तक ये मामला शांत नहीं हो जाता हम तीनो को पहले जैसे ही रहना होगा ताकि किसी को हम पर शक ना हो ,, चंदन तू अपनी बहन की शादी देख और हम लोग भी उसमे तेरी हेल्प करते रहेंगे। बस ध्यान रहे कोई किसी को कुछ नहीं कहेगा”,सनी ने दोनों को समझाते हुए कहा
“हां ये सही रहेगा”,कहते हुए चंदन ने सहमति के लिए जैसे ही मोंटी की और देखा चंदन की नजर मोंटी के हाथ पर गयी और उसने पूछा,”मोंटी तेरी घडी कहा है ?”
“लगता है कल नीलिमा मिस को उठाते वक्त वही गिर गयी”,मोंटी ने अपना हाथ देखते हुए कहा (Blackmail)
“शीट , तू हमेशा कोई ना कोई गड़बड़ करता है”,सनी ने कहा
“भाई ये वक्त झगड़ा करने का नहीं है ये सोचो अगर वो घडी पुलिस के हाथ लग गयी तो हम फंस जायेंगे , पुलिस की छानबीन करने से पहले ही हमे वहा जाकर वो घडी लानी होगी”,चंदन ने कहा
“तू पागल है वहा तो इस वक्त पुलिस होगी !”,सनी ने कहा
“इसीलिए तो हम रात में जायेंगे , पीछे के दरवाजे से और चुपचाप अपना काम करके निकल जायेंगे”,चंदन ने कहा
“हां तू सही कह रहा है , स्कूल खत्म होने के बाद तीनो अलग अलग निकलेंगे और शाम को चाय की टपरी पर मिलेंगे !”,सनी ने कहा तो मोंटी और चंदन ने भी हामी भर दी
तीनो वहा से क्लास में चले आये। स्कूल ख़त्म होने के बाद शाम को तीनो चाय की टपरी पर मिले और अँधेरा होने पर वहा से सनी की बाइक पर नीलिमा मिस के घर की और निकल गए। घर से कुछ दूर पहले ही उन्होंने बाइक रोक दी और छिपते छिपाते पैदल ही उनके घर के पीछे वाले रास्ते की और चले गए। चंदन ने सही कहा था इस वक्त वहा पुलिस नहीं थी। तीनो चुपचाप दिवार फांदकर घर में घुसे और पीछे के दरवाजे से अंदर चले आये , तीनो ने मोबाइल की रौशनी में घडी ढूंढना शुरू किया। (Blackmail)
घडी ढूंढते हुए चंदन को लगा जैसे खिड़की पर कोई है उसने मोंटी और सनी से कहा,”गाइज वहा खिड़की के पास कोई है !”
“चुप कर ना चंदन यहाँ पहले से इतनी टेंशन है घडी आना मिलने की ऊपर से तू ऐसी बाते करके और डरा रहा है”,सनी ने चंदन को झिड़क दिया। चंदन ने भी इसे अपना वहम समझा और घडी ढूंढने लगा। लगभग आधे घंटे की मशक्क्त के बाद बेड के पाये के पास घड़ी मिल गयी तीनो बहुत खुश हुए ऐसे जैसे कोई जंग जीत ली हो। घडी लेकर तीनो पीछे के रास्ते से ही अपनी बाइक के पास आये और वहा से चले गए। जाते जाते चंदन ने नीलिमा मिस के घर की और देखा खिड़की के पास अभी भी कोई काला सा साया खड़ा था।
चंदन और मोंटी को उनके घर छोड़ने के बाद सनी अपने घर चला गया। अगले दिन सनी और चंदन फिर स्कूल में मिले तो मोंटी भागता हुआ आया और कहा,”गाईज किसी भी पेपर में नीलिमा मिस के खून की खबर नहीं छपी है , मुझे तो लगता है किसी ने उनके खून की झूठी खबर फैलाई है” (Blackmail)
“तू पागल है क्या कोई पुलिस वाला आकर झूठ क्यों बोलेगा ? अख़बार में खबर नहीं है इसका मतलब है पुलिस को अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है। अब तुम दोनों भी मस्त रहो बेवजह की टेंशन मत लो ना किसी ने उस शाम हमे नीलिमा मिस के घर जाते देखा था ना ही किसी ने आते”,सनी ने कहा
“हां सनी सही कह रहा है , ऐसे परेशान घूमेंगे तो जरूर हम पर सबको शक होगा ,,,, चलो क्लास में चलते है”,चंदन ने कहा
तीनो क्लास में आकर बैठ गए। तीनो एक दूसरे से कुछ नहीं कह रहे थे लेकिन उनके दिमाग में अभी भी नीलिमा मिस और उनका मर्डर ही चल रहा था। लंच टाइम में सनी दोनों को केंटीन ले आया सेंडविच लेकर तीनो साथ बैठकर खाने लगे तभी सनी के फोन पर एक विडिओ मेसेज आया , उसके बाद मोंटी और चंदन के फोन पर आया। तीनो हैरानी में पड़ गए क्योकि जिस नंबर से तीनो को मैसेज आया था वह नंबर सेम था। सनी ने विडिओ डाउनलोड किया और जैसे ही देखा उसकी सांसे हलक में अटक गयी।
“क्या हुआ सनी किसका मैसेज था और क्या था उस विडिओ में ?”,मोंटी ने जिज्ञासा से पूछा
सनी से कुछ कहा नहीं गया उसने फोन मोंटी की और बढ़ा दिया मोंटी और चंदन ने जैसे ही वो विडिओ देखा उनकी आँखे फटी की फटी रह गयी (Blackmail)
Blackmail
मोंटी , सनी और चंदन के फोन पर उन्हें एक विडिओ मेसेज मिलता है जिसे देखकर तीनो की आँखे फ़टी की फ़टी रह जाती है। विडिओ में तीनो को नीलिमा मिस के घर जाते हुए दिखाया जाता है , ये उस वक्त का विडिओ था जब तीनो बेहोश नीलिमा को उसके कमरे में लेकर जा रहे होते है। ये उसी दिन का विडिओ था जिस दिन तीनो नीलिमा मिस के घर गए थे ऊपर उस शाम उनका खून हुआ था
“भाई ये विडिओ किसने बना लिया ?”,मोंटी ने डरते हुए कहा
“लगता है किसी ने हमे फ़साने के लिए ये विडिओ जान बूझकर बनाया है”,चंदन ने कहा
“लेकिन कोई ऐसा क्यों करेगा ? हमारा तो ऐसा कोई दुश्मन भी नहीं है।”,सनी ने कहा
“एक मिनिट इस नंबर पर फोन करते है और देखते है ये किसका नंबर है ?”,चंदन ने कहा
“हां हां कॉल लगा इसे”,मोंटी ने जल्दी से कहा। चंदन ने उस नंबर पर फोन लगाया और कहा,”भाई बंद आ रहा है !”
“शिट अब क्या करेंगे ,, मैं तो कहता हूँ चलकर पुलिस को सब सच बता देते है”,मोंटी ने कहा
“तू पागल है क्या ? पुलिस को बताने गए तो सबसे पहले हमे ही अंदर डाल देगा वो , विडिओ में साफ साफ दिख रहा है की बेहोश नीलिमा मिस को रूम में लेकर हम तीन ही जा रहे है ,, पुलिस वाला कैसे यकीन करेगा की वो उस वक्त ज़िंदा थी ?”,सनी ने कहा (Blackmail)
“सनी सही कह रहा है , पुलिस के पास गए तो हम लोग और फंस जायेंगे।”,चंदन ने कहा
“तो फिर क्या करे ?”,मोंटी ने कहा
“जिसने विडिओ भेजा है वो जरूर हमसे कुछ चाहता है , उसके अगले मैसेज का इंतजार करते है। जिसके पास भी मेसेज आएगा वो बाकि दो के पास फॉरवर्ड कर देगा ,, हो सकता है कोई हमारे साथ मजाक कर रहा हो या हमे डरा रहा हो”,सनी ने कहा
“तू सही कह रहा है नेक्स्ट मैसेज का इंतजार करते है , उसके बाद देखते है क्या करना है ?”,चंदन ने सनी की बात पर सहमति जताते हुए कहा
“भाई मुझे तो बहुत डर लग रहा है , ना हम नीलिमा मिस के बारे में गलत सोचते ना इस मुसीबत में फंसते”,मोंटी ने रोआँसा होकर कहा
“डर तो हमे भी लग रहा है मोंटी लेकिन जो हमने किया ही नहीं उसके लिए कैसे खुद को पुलिस के हवाले कर दे ? इस राज का पर्दा उठाकर रहेंगे हमे ब्लैकमेल करने वाला कौन है इसका पता करना बहुत जरुरी है ?”,सनी ने कहा
तीनो दोस्त इस कठिन फैसले के बाद एक दूसरे के गले लगे और वहा से क्लास में चले आये। स्कूल की छुट्टी के बाद सभी अपने अपने घर चले गए चंदन अपनी बहन की शादी के कामो में बिजी हो गया और मोंटी अपने पापा के साथ दुकान पर सनी घर में पड़ा सो रहा था तभी उसका फोन बजा। सनी ने देखा उसी नंबर से एक नया मेसेज था। सनी ने मेसेज देखा उसमे लिखा था – मैं जानता हूँ की नीलिमा का खून किसने किया है ? अगर तुम तीनो चाहते हो की इस खून के इल्जाम में मैं तुम्हे ना फँसाउ तो तीनो 6 लाख रूपये का इंतजाम कर लेना , एक के हिस्से में 2 लाख आएंगे , पैसे कब और कहा लाने है मैं जल्दी ही बताऊंगा , और हां कोई भी चालाकी की तो ये विडिओ तुम्हारे घरवालों के पास होगा साथ ही पुलिस के पास भी”
सनी ने जैसे ही मैसेज देखा उसके माथे से पसीना टपकने लगा उसने तुरंत उस नंबर पर फोन किया लेकिन बंद आया। (Blackmail)
घडी में देखा शाम के 7 बज रहे थे उसने मोंटी और सनी को फोन करके टपरी पर मिलने को कहा। कुछ देर बाद ही तीनो चाय की टपरी पर मिले मोंटी और चंदन को देखते ही सनी उनके पास आया और उन्हें मेसेज दिखाया। मेसेज देखकर मोंटी ने कहा,”6 लाख रूपये , लेकिन इतने पैसे हम लोग कहा से लाएंगे ?
“मेरे पापा पैसेवाले है लेकिन 6 लाख मांगने जाऊंगा तो घर से निकाल देंगे और पिटाई अलग से”,सनी ने कहा
“मेरी बहन की शादी है , उनकी शादी के लिए तो पापा ने घर भी गिरवी रखा है इतने पैसे मैंने कभी अपनी जिंदगी में नहीं देखे मैं कहा से लाऊंगा ?”,चंदन ने कहा
“मैंने कहा था चलकर पुलिस को सब बता देते है लेकिन तुम लोग मेरी बात ही नहीं सुन रहे आज 6 लाख मांग रहा है कल और बड़ी रकम मांगेगा ऐसे तो हम फंसते चले जायेंगे”,मोंटी ने कहा
“फंस तो हम चुके है मोंटी अब इस मुसीबत से बाहर कैसे निकले ? ये सोचो !”,सनी ने कहा (Blackmail)
“कल हम स्कुल नहीं जाएंगे सभी पुराने किले ले पास मिलना बैठकर सोचेंगे क्या करना है ? कोई ना कोई हल निकल ही आएगा”,चंदन ने कहा
“हां चंदन सही कह रहा है , कल सुबह स्कूल का बहाना करके वही मिलते है”,सनी ने कहा और तीनो दोस्त अपने अपने घर चले आये।
सनी जैसे ही घर में घुसा उसके पापा ने चिल्लाकर कहा,”सनी यहाँ आओ , ये सब क्या है ?”
डरते डरते सनी उनके सामने आया और कहा,”हां पापा क्या हुआ ?”
“मैं इस विडिओ की बात कर रहा हूँ”,उसके पापा ने गुस्से से उसे घूरते हुए कहा सनी की तो सिट्टी पिट्टी गुम हो गयी उसे लगा नीलिमा मिस वाला विडिओ उनके सामने आ गया है उसका दिल बैठने लगा , उसने डरते डरते कहा,”कौनसा विडिओ पापा ?” (Blackmail)
“ये देखो स्कूल में ये सब करने जाते हो !”,कहते हुए उसके पापा ने फोन उसकी और घुमा दिया जिसमे सनी अपने दोस्तों के साथ मिलकर टीचर्स को परेशान कर रहा था। उसके माथे से पसीना टपकने लगा एक पल को तो वह नीलिमा मिस के बारे में सोचकर डर ही गया था लेकिन जब उसने नार्मल विडिओ देखा तो उसकी जान में जान आयी और उसने कहा,”सॉरी पापा !”
“सॉरी , अगर आगे से कोई शिकायत आयी तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा जाकर पढाई करो”,उन्होंने चिल्लाकर कहा सनी जान बचाकर अपने कमरे में आया और दरवाजा बंद करके सुस्ताने लगा। अभी डर से वह हाफ ही रहा था की उसके फोन पर फिर एक मैसेज आया सनी ने मेसेज देखा उसी नंबर सा था पर लिखा था – दोबारा पुलिस के पास जाने की बात की या सोचा भी तो इस बार असली विडिओ देखने को मिलेगा ,, पैसे का इंतजाम करो जल्दी”
सनी ने मैसेज देखा तो वह समझ गया उसके पापा मेसेज भेजने वाला कोई और नहीं बल्कि वही सख्स है जो उन्हें डरा रहा है। अब तो सनी और सचेत हो गया। अगली सुबह तीनो दोस्त पुराने किले के पास मिले , वह एक खंडरनुमा जगह थी जहा लोग बहुत कम आते जाते थे।
सनी ने विडिओ वाली बात चंदन और मोंटी को बताई तो दोनों ही घबरा गए और मोंटी ने कहा,”भाई जल्दी से जल्दी पैसे का इंतजाम करते है और इस मुसीबत से छुटकारा पाते है !”
“हां लेकिन इतना पैसा आएगा कहा से ?”,चंदन ने कहा
तीनो आमने सामने पत्थरो पर बैठ गए और पैसे के बारे में सोचने लगे कुछ देर बाद मोंटी ने कहां,”सब अपनी अपनी पॉकेट मनी और जमा पैसा लाते है।”
“सबका मिलाकर भी लाख रुपया नहीं बनेगा , कुछ बड़ा करना होगा जिस से इतने पैसो का इंतजाम हो सके !”,सनी ने कहा तीनो बैठकर पैसो का जुगाड़ करने के बारे में सोचने लगे ! (Blackmail)
क्रमश – Blackmail – Part 2
Read More – ik-ladki-bhigi-bhagi-si
Follow Me On – facebook
Follow Me On – instagram
संजना किरोड़ीवाल !